Best Career Options : कंप्यूटर (Computer) के इस दौर में कोई भी काम (Work) ऐसा नहीं जिसे करने में इसकी Help की जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे में Computer के बारे में अच्छी खासी जानकारी आपके बेहतर करियर की राह आसान
(Better Career) कर सकती है. अगर आप इस बात को लेकर Confusion हैं कि 12वीं यानि इंटर के बाद आपको कौन सा ऐसा कोर्स करना चाहिए जो आपके लिए बेस्ट होगा, तो आप कंप्यूटर से जुड़ा कोर्स करके Career बना सकते हैं।
Bachelor of Computer Applications – BCA
बताते चलें आज के Time में Computer Application से जुड़े कई बेहतरीन कोर्सेस अवेलेबल हैं. इनमें से एक है Bachelor of Computer Applications- BCA कोर्स. 12वीं यानि इंटर के बाद स्टूडेंट्स BCA में एडमिशन ले सकते हैं.
बताते चलें की इस BCAकोर्स को करने के बाद करियर में बेहतरीन संभावनाएं हैं. वहीं, अगर आप Delhi University- DU से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो यहां आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स (Important Details) दें रहे हैं।
BCA कोर्स के लिए जरूरी योग्यता
● स्टूडेंट्स Delhi University से BCA कोर्स करना चाहते हैं तो 12वीं में कम से कम 45% अंक होना चाहिए।
● Bachelor of Computer Applications- BCA के लिए 12वीं में PCM सब्जेक्ट होना जरूरी है।
● Delhi University- DU में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है।
BCA कोर्स की फीस:
आपको बताते चलें की PVT कॉलेजों में BCA कोर्स की फीस काफी ज्यादा होती है. वहीं, Delhi University- DU में इसकी फीस कम है. Delhi University- DU में लगभग 5 से 15 हजार रुपये खर्च करने पडे़ंगे।
BCA के बाद करियर ऑप्शन
बता दें BCA कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को Data Structures, Java, Networking, Database, Programming Languages जैसे विषयों का बेहतरीन ज्ञान हो जाता है. जिसके बाद आप Data Analyst, Data
Scientist, Digital Marketer, Cyber Security Expert, Information Security Management and Penetration Tester के तौर पर काम कर सकते हैं।
इन सेक्टर्स में पा सकते हैं GOVT. Job
अगर इस Bachelor of Computer Applications- BCA कोर्स के बाद आप Government Jobs करना चाहते हैं तो थोड़ी और मेहनत करके आप IT Expert के तौर पर Indian Army, Navy, Police, Airforce, इसके अलावा Banking Sector, SSC, Railway and Education के क्षेत्र में काम कर सकते हैं।
BCA के बाद सैलरी पैकेज
इस Bachelor of Computer Applications- BCA कोर्स के बाद जॉब करने पर आपको शुरुआती तौर पर 12 से 15 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, Experience बढ़ने के साथ आपकी Salary 50 से 60 हजार तक भी हो सकतीहै. इसके अलावा Multinational Company- MNC में जॉब करके आप लाखों रुपये प्रतिमाह कमा सकते हैं।