Monday, March 27, 2023

Bank of India Personal Loan 2023 : घर बैठे करें आवेदन, बैंक ऑफ़ इंडिया से मिलेगा 20 लाख रूपये का लोन, जानें पात्रता और ब्याज दर

Bank of India Personal Loan 2023 : भारत का कोई भी नागरिक (Any Citizen Of India) जो पैसों की

कमी की वजह (Due To Lack Of Money) से अपनी जरूरतों (Your Needs) को पूरा नहीं कर पा रहा हैं तो

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

ऐसे नागरिक बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन (Bank of India Personal Loan 2023) लेकर बैंक ऑफ इंडिया

से जुड़ सकते हैं. बता दें की Bank of India आपको आकर्षक ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान

करता है. Bank of India Personal Loan प्राप्त करके आपने व्यक्तिगत खर्चो और जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

Bank of India Personal Loan 2023 : क्या है?

आपको बताते चलें Bank of India आपको 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है।

वहीं पर्सनल लोन (Bank of India Personal Loan 2023) लेकर आप अपने व्यक्तिगत खर्चों जैसे Medical

Emergency, घर की मरम्मत, Traveling, शादी विवाह के खर्चो जैसी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. आप अपनी

इच्छा अनुसार पर्सनल लोन (Bank of India Personal Loan 2023) की राशि को कहीं भी उपयोग में ले सकते

हैं. यह बैंक आपको सिबिल स्कोर के आधार पर Bank of India Personal Loan प्रदान करता है।

यह भी पढ़े :  RBI Recruitment 2023 : रिजर्व बैंक में बिना परीक्षा 241 पदों पर भर्ती, 10वीं पास और ये डिग्री रखने वाले करें अप्लाई

इसलिए पर्सनल लोन लेने (Bank of India Personal Loan 2023) से पहले अपने क्रेडिट स्कोर पर ध्यान दें.

बता दें बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन को BOI Star Personal Loan से भी जाना जाता है. आप अपनी

इमरजेंसी के लिए Bank of India Personal Loan ले सकते हैं. किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने से पहले

आपको उस बैंक की EMI- Equated Monthly Installment की जानकारी होना आवश्यक है. आप बैंक

ऑफ इंडिया पर्सनल लोन EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते हैं।

इससे आपको Bank of India Personal Loan के भुगतान के समय की किस्त की जानकारी मिल जाएगी।

Bank of India Personal Loan 2023 : प्रकार

◆ स्टार पर्सनल लोन

◆ स्टार पेंशनर लोन

◆ स्टार सुविधा एक्सप्रेस पर्सनल लोन

◆ स्टार मित्र पर्सनल लोन

◆ स्टार पर्सनल लोन – डॉक्टर प्लस

Bank of India Personal Loan 2023 : विशेषताएं और लाभ

◆ आप अपने व्यक्तिगत खर्चे जैसे किसी वस्तु को खरीदने, शादी-ब्याह के खर्चे, मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत,

छुट्टियों के लिए, घूमने आदि के लिए Bank of India Personal Loan 2023 प्राप्त कर सकते हैं।

◆ यदि आप Bank of India के मौजूदा कस्टमर है और आपका अकाउंट सैलरी अकाउंट है तो बहुत कम समय

और बहुत कम दस्तावेजों के साथ आपका Bank of India Personal Loan अप्रूवल हो जाता है।

◆ आप हेल्पलाइन नंबर 8010968305 पर पर्सनल लोन के लिए Missed Call दे सकते हैं।

◆ Bank of India की नजदीकी शाखा में संपर्क करके आप पर्सनल लोन के लिए Apply कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  LPG : घर में गैस सिलेंडर है तो फटाफट निपटा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा 10 लाख रुपए का फायदा, जानिए डिटेल्स

◆ वेतन भोगी व्यक्ति और स्व-रोजगार व्यक्ति पर्सनल लोन के लिए Bank of India में आवेदन कर सकता है।

◆ Bank of India Personal Loan के लिए आपको ऋण राशि का 2% प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है।

◆ यदि आपको पैसों की जरूरत है और इस स्थिति में आपकी कोई भी मदद नहीं कर रहा है तो इस समस्या के

समाधान के लिए आप Bank of India Personal Loan 2023 प्राप्त कर सकते हैं।

◆ Bank of India Personal Loan की ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है।

Bank of India Personal Loan 2023 : ब्याज दर

बताते चलें पर्सनल लोन (Bank of India Personal Loan 2023) के लिए आवेदन करने के लिए आपको

लोन के ब्याज दर (Rate of Interest) की जानकारी अवश्य होनी चाहिए. इससे आपको लोन के भुगतान के

समय किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. बता दें की बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन

(Bank of India Personal Loan 2023) की ब्याज दर 9.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

Bank of India Personal Loan 2023 : पात्रता

◆ बैंक ऑफ इंडिया के नियमित पेंशनभोगी Bank of India Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

◆ Bank of India Personal Loan के लिए आवेदक वेतन भोगी या स्व-रोजगार व्यक्ति होना चाहिए।

◆ बताते चलें की ग्रुप ऑफ़ परमानेंट / कनफर्म्ड / परमानेंट एम्प्लाइजपर्सनल लोन (Bank of India Personal

Loan 2023) के लिए आवेदन करने की अधिकतम यानि Maximum आयु 70 वर्ष तक है।

यह भी पढ़े :  Business Idea : सिर्फ 20,000 रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, लाखों में होगी कमाई, जानिए आसान तरीका

◆ गैर व्यक्ति ट्रस्ट योजना के तहत Bank of India Personal Loan 2023 के पात्र नहीं है।

Bank of India Personal Loan 2023 : जरूरी कागजात

◆ पहचान प्रमाण के लिए Aadhar Card, PAN Card, Passport, Driving License, Voter ID या अन्य में से कोई एक

◆ पते प्रमाण के लिए Driving License, Aadhar Card, Latest Electricity Bill या अन्य किसी में से एक

◆ आय का प्रमाण – वेतन भोगी व्यक्ति के लिए नवीनतम 6 महीने की वेतन पर्ची और स्व-रोजगार व्यक्ति के लिए 1 साल का ITR/Form 16

◆ Self Employed के लिए व्यवसाय में हुए लाभ और हानि का प्रमाण और पिछले 3 साल का ITR

Bank of India Personal Loan 2023 : आवेदन प्रक्रिया

◆ सबसे पहले आपको Bank of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here

◆ होम पेज पर आपको Bank of India Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

◆ अगले पेज पर आपकी स्क्रीन पर Apply Now का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

◆ अब आपके सामने बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए Online Application Form खुल जाएगा।

◆ आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही दर्ज करके आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

◆ इसके बाद आप के Document वेरीफाई किए जाएंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जाएगा।

◆ यदि आप Bank of India पर्सनल लोन की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपका लोन अप्रूवल कर दिया जाएगा.

◆ BOI Personal Loan अप्रूवल होते ही आपके अकाउंट में पर्सनल लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।


Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.