Education Loan Apply Online : अगर आप आगे की पढ़ाई जारी (Continue Further Studies) रखने
के लिए शिक्षा लोन (Education Loan) लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इन बैंकों के बारे में जरूर जानना
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
चाहिए क्योंकि यहां आप बहुत आसानी से 20 लाख तक का लोन (Education Loan) ले सकते हैं।
बताते चलें की इन बैंकों द्वारा आपसे बहुत ही कम ब्याज दर (Low Interest Rates) वसूली जाएगी. आपको
बता दें कि शिक्षा लोन (Education Loan) 7 साल की अवधि के लिए दिया जाता है. इस दौरान आपसे पैसा नहीं
वसूला जाता है. आपकी पढ़ाई पूरी होने के बाद ( after STUDIES) आपको लोन जमा करना होता है।
बताते चलें ऐसे में आपको इन बैंकों के बारे में जरूर जानना चाहिए। (Education Loan Apply Online).
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत:
शिक्षा लोन (Education Loan) लेने के लिए आपके पास कक्षा 10वीं और 12वीं की Marksheet होना
चाहिए. इसके अलावा Passing Certificate होना भी जरूरी है. आपने जिस College या University में
एडमिशन लिया है. वहां का Admission Letter, Fee Structure और आवेदक के KYC डाक्यूमेंट्स
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of india- SBI):
आपको बताते चलें अगर आप सबसे सस्ते Education Loan की तलाश में हैं तो आपको एक बार स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया यानि State bank of india- SBI की ब्रांच में विजिट करना चाहिए. यहां आप 20 लाख रुपये तक के
लोन (State bank of india- SBI Education Loan) के जिए अप्लाई कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank- PNB):
आपको बता दें की Punjab National Bank- PNB पब्लिक सेक्टर बैंक (Public Sector Bank) है. यहां
आप एजुकेशन लोन (PNB Education Loan) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पंजाब बैंक एजुकेशन लोन के लिए
7.15 प्रतिशत का ब्याज वसूल रही है. हालांकि इस ब्याज दर में समय-समय पर बदलाव होता रहता है. इस Punjab
National Bank- PNB से आप सात साल के लिए 20 लाख रुपये का एजुकेशन लोन ले सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda- BOB):
बता दें बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda- BOB) भी देश का बड़ा Public Sector Bank है. इस बैंक में ही
देना बैंक और विजया बैंक (Dena Bank & Vijaya Bank) को मर्ज कर दिया गया है. बताते चलें आप यहां से
भी आसानी से एजुकेशन लोन (BOB Education Loan) ले सकते हैं. इस Bank of Baroda- BOB के
द्वारा भी 7.15% का ब्याज वसूला जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India- RBI) के द्वारा
रेपो रेट (Repo Rate) में बदलाव होने पर सभी बैंक भी लोन पर ब्याज दर बदल देती है. इस Bank of Baroda-
BOB में अप्लाई करके आप 20 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन (Education Loan) प्राप्त कर सकते हैं।