Friday, March 29, 2024
HomeLoanSBI Student Loan 2023 : बेहद कम ब्याज दर 50 लाख तक...

SBI Student Loan 2023 : बेहद कम ब्याज दर 50 लाख तक का लोन दे रहा स्टेट बैंक, जानें पात्रता, ब्याज दर और आवेदन प्रक्रिया

SBI Education Loan 2023 Apply : आधुनिक युग में शिक्षा का खर्च (Cost Of Education In Modern

Era) पहले की तुलना में बहुत ही ज्यादा हो गया है. अगर आप किसी भी उच्च शिक्षा (Higher Education) के

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

लिए आगे जाते हैं तो ऐसा बहुत ही कम (Very Less) होता है कि आपके पास उच्च शिक्षा पर खर्च (Spending

On Higher Education) करने के लिए पर्याप्त पैसा हो. ऐसे में विद्यार्थियों के पास लोन लेने के अलावा और

कोई विकल्प नहीं बचता है. आपने भी कभी ना कभी तो Education Loan के बारे में Enquiry जरूर की होगी।

SBI Education Loan 2023 : क्या है?

बताते चलें की जब भी कोई Student अपनी शिक्षा को पूरी करने के लिए Bank के माध्यम से लोन प्राप्त करता है

तो उसे Education Loan कहते हैं. अगर यही लोन आप State Bank Of India- SBI के माध्यम से प्राप्त करते

हैं तो उसे हम SBI Education Loan 2023 कहेंगे. लोन (Higher Education) लेने की आवश्यकता हम

तब पड़ती है जब हमें उच्च शिक्षा हासिल करनी हो या फिर विदेशों में पढ़ाई करनी हो. आप SBI द्वारा निर्धारित किए

गए Term And Condition के आधार पर आसानी से अपने लिए एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं।

बताते चलें की State Bank Of India- SBI के माध्यम से भारत यानि India के कई छात्र लोन लेकर अपनी उच्च

शिक्षा पूरी करने का सपना पूर्ण (Fulfill The Dream Of Completing Higher Education) कर रहे हैं।

अगर आप किसी महंगी पढ़ाई करना चाहते हैं अथवा विदेश में जाकर किसी College / University में पढ़ना

चाहते हैं तो आप यह लोन (SBI Education Loan 2023) लेकर अपना यह सपना पूरा कर सकते हैं।

बता दें इस लोन (SBI Education Loan 2023)के लिए आवेदन करने से पूर्व आपका उस College या

University में दाखिला होना सबसे ज्यादा जरूरी है तभी आप इस लोन के लिए Apply कर पाएंगे.

SBI Education Loan 2023 : ब्याज दर

State Bank Of India से एजुकेशनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको बहुत ही कम ब्याज दर देना होता है।

आपकी लोन की राशि के अनुसार यह Interest Rate 8.15% से 8.65% के आसपास रह सकता है।

SBI Education Loan 2023 : पात्रता

● SBI Education Loan 2023 सिर्फ भारत के स्थाई निवासी छात्रों (Permanent Resident Students Of

India) को ही मिलता है फिर चाहे वह देश में पढ़ाई कर रहे हो अथवा विदेश (Abroad) में.

● SBI Education Loan 2023 लेने के लिए एज लिमिट फिक्स (Age Limit Fix) नहीं है, अगर आप की

उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में है और आप एक स्टूडेंट है तो आप SBI Education Loan ले सकते हैं।

● SBI बैंक अक्सर ही एजुकेशनल लोन सिर्फ Technical और बिजनेस की पढ़ाई के लिए देता है।

● अगर आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आप के नाम पर पहले से ही कोई दूसरा लोन नहीं होना चाहिए।

SBI Education Loan 2023 : विशेषताएं

● आप अपने इस SBI Education Loan को 15 साल की EMI के रूप में चुका सकते हैं।

● यह SBI Education Loan आपको अपना कोर्स पूरा होने के बाद ही चुकाना है।

● आपको यह SBI Education Loan चुकाने के लिए 12 महीने की छुट्टी भी मिलेगी।

● 20 लाख रुपए तक के लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार की Processing Fees नहीं देनी है।

● 20 लाख रूपये से ज्यादा के लोन के लिए आपको ₹10000 की Processing Fees देनी होगी।

● 7.5 लाख रूपये तक के लोन (SBI Education Loan 2023) के लिए आपको अपने माता-पिता या

गारंटर (Guarantor) से किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी (Security) देने की जरूरत नहीं पड़ती है।

● ₹7.5 लाख से ज्यादा के लोन के लिए आपको माता-पिता अथवा गारंटर की Security की जरूरत होगी।

● आपको अपना कोर्स पूरा होने के एक साल बाद इसका Re- Payment शुरू करना है।

SBI Education Loan 2023 : शामिल कोर्स

● UG Degrees / Diplomas and Special Courses.

● PG Degrees / Diplomas and Special Courses.

● PhDs and Doctoral Programmes.

● Computer Certificate Course

● Engineering Diploma Course

● ITI Certificate Course

● Data Entry Operator Course

● Nursing

● Teacher Training Program or B.ed.

● Agriculture Diploma

● Veterinary Diploma Course

● Aeronautical Engineering

● Pilot Training etc.

● MCA, MBA, MS

● Technical Courses

● Business Courses

SBI Education Loan 2023 : कौन-कौनसे खर्चे लोन से कवर कर सकते है?

● कॉलेज, स्कूल या हॉस्टल की फीस (Hostal Fees).

● एग्जामिनेशन लाइब्रेरी लेबोरेटरी आधी फीस.

● किताबें खरीदने इक्विपमेंट्स खरीदने इंस्ट्रूमेंट यूनिफार्म Computer Agency खरीदने के लिए.

● ट्रैवल एक्सपेंस (Travel Expenses) एज टू व्हीलर का कॉस्ट.

● Court को कंप्लीट करने के लिए अन्य जितने भी खर्चे हैं हम लोग के माध्यम से उन्हें पूरा कर सकते हैं।

SBI Education Loan 2023 : एप्रूव्ड इंस्टिट्यूट की लिस्ट

अगर आप SBI Education Loan 2023 लेना चाह रहे हैं तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि आप किसी भी

College या Institute में पढ़ाई करना चाहते हैं और उसके लिए आपको लोन मिल जाएगा। बताते चलें की

आपका SBI Education Loan 2023 तभी अप्रूव होगा जब वह College, Institute एसबीआई स्कॉलर लोन

स्कीम के तहत पहले से ही एप्रूव्ड है. नीचे हमने कुछ अप्रूव्ड इंस्टिट्यूशन उसकी लिस्ट दी है जिसे आप पढ़ सकते हैं

और इसमें अपने कॉलेज अथवा इंस्टिट्यूट (College & Institute List) का नाम भी खोज सकते हैं।

SBI Education Loan Approved College/Institutes List – Click Here

SBI Education Loan 2023 : जरूरी कागजात

● 10वीं, 12वीं की मार्कशीट

● Graduation Marksheet (If Applicable)

● Entrance Exam Result

● Admission Certificate (ID Card, Admission Letter)

● पाठ्यक्रम के लिए खर्च की तारीख

● Schedule of course expenses

● फीस शुल्क रसीद

● छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले पत्र की प्रतियां

● गैप प्रमाण पत्र, यदि लागू हो

● छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर की पासपोर्ट आकार की तस्वीरें

● सह-आवेदक/गारंटर की परिसंपत्ति-देयता विवरण (7.50 लाख रुपये से अधिक ऋण के लिए लागू)

● पासपोर्ट (Passport)

● ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)

● आधार नंबर (Aadhaar Number) का प्रमाण

● मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)

● माता-पिता/गार्जियन/गारंटर के पिछले छह महीनों का Bank Account Statement

● छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर का PAN Card

● आधार कार्ड (Aadhaar Card)

● Passport (विदेश में अध्ययन के लिए)

● सैलरी वाले व्यक्तियों के लिए

● पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप

● Form 16 या लेटेस्ट IT Return

● सेल्फ एम्प्लोयी के लिए

● Business Address Proof

● नवीनतम IT Return

SBI Education Loan 2023 : कितना अमाउंट मिल सकता है?

बताते चलें की भारत में पढ़ने के लिए 1 लाख से लेकर 50 लाख तक का एजुकेशन लोन (SBI Education Loan

2023)मिल सकता है. यह आपकी कोर्स और आपकी लग रही फीस के ऊपर निर्भर (Dependent On The

Course And Your Fees) करता है कि आपको कितना एजुकेशन लोन मिलता है।

● Medical Courses: Upto Rs 30 lacs

● Other Courses: Upto Rs 10 lacs

वहीं विदेश में पढ़ने के लिए आप को Maximum 7.5 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है, लेकिन आपके

खर्चा और पढ़ाई के आधार (Cost And Tuition) पर यह लोन 1.5 करोड़ रुपए तक भी जा सकता है।

SBI Education Loan 2023 : आवेदन प्रक्रिया

बताते चलें की आप यह SBI Education Loan ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) करके भी ले सकते

हैं. इसके लिए आपको State Bank Of India- SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वहां पर

आपको यह लोन लेने से संबंधित सभी इंस्ट्रक्शन आपकी भाषा में दिए हुए हैं. आप को दिए गए निर्देशों के अनुसार

स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ते जाना है और SBI Education Loan के लिए Online Apply पूर्ण कर लेना है।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.