Saturday, March 25, 2023

Shriram Finance Business Loan 2023 : श्रीराम फाइनेंस से ऐसे मिलेगा 1 करोड़ का बिजनेस लोन, जानिए पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया

Shriram Finance Business Loan 2023 Apply : स्वयं का बिजनेस शुरू (Start Own Business) करने

के लिए यदि आप बिजनेस लोन (Business Loan) प्राप्त करना चाहते हैं तो आप श्रीराम फाइनेंस बिजनेस

लोन (Shriram Finance Business Loan) के साथ जुड़ सकते हैं। श्रीराम फाइनेंस से आप बिजनेस लोन प्राप्त

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

करके खुद का नया बिजनेस शुरू (Start New Own Business) कर सकते हैं। Shriram Finance आपको

आकर्षक ब्याज दर और कम दस्तावेजों (Required Documents) के साथ बिजनेस लोन प्रदान करता है।

Shriram Finance Business Loan 2023 : क्या है?

बताते है बिजनेस से जुड़े खर्चों की पूर्ति के लिए आप Shriram Finance Business Loan प्राप्त कर सकते

हैं. बिजनेस लोन लेने से पहले आपका चेक Cibil Score किया जाएगा. बिजनेस लोन (Shriram Finance

Business Loan) के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए और इसके साथ ही आपका Credit

History भी अच्छा होना चाहिए. यदि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो आपको Shriram Finance द्वारा

आकर्षक ब्याज दर का लाभ प्रदान किया जाएगा. यह Shriram Finance बैंक आपको अन्य वित्तीय संस्थाओं

और बैंकों की तरह बिजनेस लोन (Shriram Finance Business Loan) प्रदान करता है।

बता दें Shriram Finance बैंक से आप Offline और Online दोनों प्रकार से बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर

सकते हैं. श्रीराम फाइनेंस आपको सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड (Secured & Unsecured) दोनों प्रकार

यह भी पढ़े :  RBI Recruitment 2023 : रिजर्व बैंक में बिना परीक्षा 241 पदों पर भर्ती, 10वीं पास और ये डिग्री रखने वाले करें अप्लाई

के बिजनेस लोन प्रदान करता है. सिक्योर्ड लोन में आपको लोन लेने के लिए सुरक्षा देनी होती है और Unsecured

Loan में आपको लोन लेने के लिए कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है. यदि आप Shriram Finance की सभी शर्तों को

पूरा करते हैं तो श्रीराम फाइनेंस द्वारा आपको तुरंत बिजनेस लोन प्रदान किया जाएगा. बताते चलें की आप

Shriram Finance से छोटे बिजनेस के साथ बड़े उद्योगों के लिए भी बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Shriram Finance Business Loan 2023 : पात्रता

◆ इस लोन के लिए पेशेवर व्यक्ति का 10 लाख या इससे अधिक का वार्षिक Business होना आवश्यक है।

◆ आप अपने छोटे बिजनेस से लेकर बड़े बिजनेस (From Small Business To Big Business) तक के लिए

श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) से बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।

◆ इस लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 23 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

◆ बताते चलें की लिमिटेड कंपनियों का 1 साल का टर्न ओवर (Turnover) 20 लाख से अधिक होना चाहिए।

◆ स्वरोजगार व्यक्ति का वार्षिक कारोबार (Annual Turnover) 10 लाख या इससे अधिक होना चाहिए।

◆ आवेदक का कारोबार Minimum 3 वर्ष से चल रहा होना चाहिए और वर्तमान में चल रहा होना चाहिए।

◆ आवेदक को एक ही व्यवसाय (Same Business) में 3 साल तक होना चाहिए।

◆ इस बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का कोई भी Check Bounce नहीं होना चाहिए।

Shriram Finance Business Loan 2023 : लाभ और विशेषताए

◆ बताते चलें आप अपने बिजनेस को शुरू (Start Own Business) करने के लिए एक लाख से एक करोड़ रुपए

तक का बिजनेस लोन (Shriram Finance Business Loan 2023) प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Google Free Courses : घर बैठें करें GOOGLE के ये 5 फ्री-सर्टिफिकेट कोर्स, मिलेगी मोटी सैलरी वाली जॉब, जाने पूरी जानकारी

◆ आप छोटे से छोटे और बड़े से बड़े बिजनेस (Small To Large Business) को शुरू करने के लिए श्रीराम

फाइनेंस से बिजनेस लोन (Shriram Finance Business Loan 2023) प्राप्त कर सकते हैं।

◆ श्रीराम फाइनेंस प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों (Competitive Interest Rates) पर लोन प्रदान करता है।

◆ ऋण दाता के एजेंट Online Apply करने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया में सहायता करते हैं।

◆ इस लोन (Shriram Finance Business Loan) को चुकाने की समय अवधि 12 से 60 महीने तक है।

Shriram Finance Business Loan 2023 : लोन के लिए इंस्टेंट प्रोसेसिंग

◆ आप न्यूनतम दस्तावेजों (Minimum Documents) के साथ श्रीराम फाइनेंस से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

◆ Shriram Finance Business Loan के लिए लचीला पुनर्भुगतान

◆ लिए गए लोन को चुकाने के लिए आप Equated Monthly Installment- EMI का प्रयोग कर सकते हैं।

◆ मौजूदा और नए कस्टमर Shriram Finance Business Loan प्राप्त कर सकते हैं।

◆ श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन का प्रोसेसिंग शुल्क 2% से कम है।

◆ Foreclosure करने के लिए आपको 3% से 6% तक शुल्क भुगतान करना होगा।

Shriram Finance Business Loan 2023 : ब्याज दर

बताते चलें Shriram Finance Business Loan के लिए अप्लाई करने से पहले आपको ब्याज दर की

जानकारी होनी आवश्यक है. श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन की ब्याज दर 15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. लोन की ब्याज

दर आपकी Equated Monthly Installment- EMI पर अहम भूमिका निभाती है क्योंकि आपकी ब्याज दर

यानि Interest Rate जितनी अधिक होगी उतनी ही अधिक आपकी EMI होगी. इसके लिए आपको बिजनेस

लोन लेने से पहले ब्याज दर (Interest Rate) की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए. इससे आपको लोन के

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : जल्द जारी होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि, विभागों ने भेजी रिक्तयां, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

भुगतान के समय (Loan Repayment Time) किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Shriram Finance Business Loan 2023 : आवश्यक दस्तावेज

◆ आधार कार्ड (Aadhaar Card).

◆ कोई भी वैध व्यवसाय पंजीकरण प्रमाणपत्र (Valid Business Registration Certificate).

◆ हचान प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक): (Passport, Driving License, Voter ID Card, PAN Card)

◆ वैध पता प्रमाण के लिए Passport, Driving License, Gas Book, Gas Bill, Electricity Bill में से कोई एक

◆ अन्य आवश्यक दस्तावेज (Other Required Documents) (निम्नलिखित में से कोई एक):

◆ हाल के पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो (Passport Size Color Photograph).

◆ आय प्रमाण दस्तावेज (Income Certificate Documents).

◆ पिछले 3 वर्षों का लाभ और हानि का प्रमाण (Proof Of Profit And Loss).

◆ पिछले तीन वर्षों की बैलेंस शीटपिछले छह महीनों के लिए Bank Statement.

◆ पोस्ट डेटेड चेक (Post Dated Check) और इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग मैंडेट्स (ECS).

◆ संपार्श्विक सुरक्षा प्रतिज्ञा / दृष्टिबंधक / बंधक – आवश्यक मूल दस्तावेज.

Shriram Finance Business Loan 2023 : आवेदन प्रक्रिया

◆ सबसे पहले Shriram City Union Finance की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। Click Here

◆ वेबसाइट के होम पेज पर प्रोडक्ट्स के ऑप्शन में Business Loan के ऑप्शन पर क्लिक करें।

◆ इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Shriram Finance Business Loan से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी।

◆ अब आपको “Apply now” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

◆ इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Online Application Form ओपन हो जाएगा।

◆ इस Online Application Form में सभी जरूरी जानकारी दर्ज करके फॉर्म को Submit करें।

◆ इसके बाद Shriram City Union Finance के कर्मचारी द्वारा आपको संपर्क किया जाएगा

◆ और आपकी लोन (Shriram Finance Business Loan) प्रक्रिया को आगे जारी किया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.