Punjab National Bank Personal Loan 2023 Online Apply : पंजाब नेशनल बैंक यानि PNB एक
भारतीय फाइनेंस सर्विस कंपनी और भारतीय राष्ट्रीय बैंकिंग कंपनी हैं। (PNB Personal Loan Online Apply).
आपको बता दें यह Punjab National Bank- PNB निगम पर्सनल, सामाजिक, कृषि, अंतरराष्ट्रीय और कॉर्पोरेट
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
बैंकिंग सर्विसेज प्रदान करता है. इसके अलावा Punjab National Bank- PNB पर्सनल लोन देने के लिए भी
जाना जाता है. बताते चलें पंजाब नेशनल बैंक व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए कई सुविधाओं के साथ
पर्सनल लोन (Punjab National Bank Personal Loan 2023) प्रदान करता है।
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank- PNB) आपकी हर वित्तीय जरूरत को पूरा करता है, जैसे आपके
घर के नवीनीकरण, फैमिली होलीडे, या अपने बच्चों के लिए शिक्षा (Education) आदि।
Punjab National Bank Personal Loan 2023 : ब्याज दर + अन्य
बताते चलें आप इस Punjab National Bank- PNB से 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. इस
बैंक की पर्सनल लोन की ब्याज दरें (Interest Rate) केवल 8.45% प्रतिवर्ष से शुरू होती है और लोन राशि के
1% तक प्रोसेसिंग शुल्क (Processing Fees) होता है. इस Punjab National Bank- PNB से लोन लेने के
बाद आप 84 महीने की अधिकतम यानि Maximum अवधि में लोन को चुका सकते हैं।
Punjab National Bank Personal Loan 2023 : विशेषताएं
● Punjab National Bank- PNB से आप 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
● इस Punjab National Bank- PNB में पर्सनल लोन की ब्याज दरें 8.45% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
● Punjab National Bank- PNB की न्यूनतम EMI 1581 रुपए प्रति लाख है।
● Punjab National Bank- PNB से आम जनता, डॉक्टर और पेंशनर पर्सनल लोन ले सकते हैं।
● इस Punjab National Bank में ओवरड्राफ्ट के साथ-साथ टर्म लोन के रूप में ऋण उपलब्ध किया जाता है।
Punjab National Bank Personal Loan 2023 : पात्रता
बताते चलें अगर आप भी यह Punjab National Bank Personal Loan अपने किसी निजी काम के लिए ले रहे
हो तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा की इस योजना के लिए कौन पात्र है। उसकी जानकारी यहां नीचे दी हुई है।
● PNB Personal Loan के लिए आवेदक वेतनभोगी या स्व-नियोजित होना चाहिए।
● आवेदक की वार्षिक आय (Annual Income) 30,000 रुपये से अधिक होनी चाहिए।
● आवेदक को किसी अन्य फाइनेंस कंपनी (Finance Company) से लोन नहीं लेना चाहिए था।
● अगर आवेदक की उम्र 21 से 58 साल के बीच है तो आवेदक यह लोन ले सकता है।
● अगर आवेदक Sarkari Naukri या Private Limited में काम करता है तो उसे लोन मिलेगा।
Punjab National Bank Personal Loan 2023 : फायदें
● आपको किसी Punjab National Bank Personal Loan के लिए एजेंट की जरुरत नहीं पड़ेगी।
● आपको ज्यादा से ज्यादा 15 दिन में PNB Bank Personal Loan की राशी मिल जाएगी।
● इसमें आवेदक को ₹50,000 से ₹15 लाख़ तक का PNB Bank Personal Loan मिल सकता है।
● आवेदक इस PNB Bank Personal Loan के लिए Online या Offline आवेदन कर सकते हैं।
Punjab National Bank Personal Loan 2023 : जरूरी डॉक्यूमेंट
◆ आवेदक का पैन कार्ड
◆ 2 पासपोर्ट साइज फोटो
◆ आवेदक का आय प्रमाण पत्र
◆ आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
◆ पहचान प्रमाण (Aadhar Card/Pan Card/Passport)
Punjab National Bank Personal Loan 2023 : वेरीफिकेशन प्रोसेस
◆ Punjab National Bank- PNB में ऑनलाइन पर्सनल लोन एप्लीकेशन को बैंक को फॉरवर्ड करने के बाद
बैंक का प्रतिनिधि आपको Documents लेने के लिए एक मीटिंग निर्धारित करने के लिए बुलाएगा।
◆ आपके दस्तावेजों को Punjab National Bank में जमा कर दिए जाने के बाद उन्हें वेरीफाई किया जाएगा।
◆ वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको अपनी ऋण राशि, ब्याज दर (Interest Rate) और पुनर्भुगतान अवधि की
पुष्टि के साथ Punjab National Bank- PNB की तरफ से एक Call की प्राप्ति होगी,
◆ यदि आप PNB बैंक के सभी शर्तों को मानते हो, तो आपके खाते में ऋण राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Punjab National Bank Personal Loan 2023 : ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
● सबसे पहले आपको Punjab National Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here
● ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज (Home Page) खुल जाएगा।
● होम पेज पर आपको Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पर्सनल लोन के प्रकार खुल जाएंगे।
● इसके बाद आपको जिस प्रकार का पर्सनल लोन लेना है उस पर क्लिक करें।
● इसके बाद आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● अब आपके सामने Online Application Form खुल जाएगा।
● Online Application Form में मांगी गई संपूर्ण जानकारी आपको दर्ज करनी है।
● सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
● इसके बाद बैंक (Punjab National Bank- PNB) का अधिकारी आपके पास संपर्क करेगा और आपके
दस्तावेजों और फॉर्म का सत्यापन (Verification of Documents And Forms) किया जाएगा।
● अगर आप PNB बैंक की सभी शर्तों को पूरा करते हैं, तो आपके खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।