Friday, March 29, 2024
HomeIndiaPaytm Loan Online Apply : पेटीएम बिना किसी डॉक्यूमेंट के दे रहा...

Paytm Loan Online Apply : पेटीएम बिना किसी डॉक्यूमेंट के दे रहा 3 लाख तक का लोन, वो भी सिर्फ 2 मिनट में, फटाफट ऐसे करें अप्लाई…

Paytm Personal Loan 2023 Apply : यदि आपके पास Smartphone है और आप यदि Paytm

ऐप का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए Loan लेना बेहद आसन हो जायेगा, क्यूंकि Paytm कंपनी ने अपने

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

यूजर के लिए एक New Features लाया है। जी हाँ ! सही पढ़ा आपने क्यूंकि Paytm Bank अपने यूजर

को Paytm Personal Loan Online Apply की सुविधा दें रही है। जिसके तहत उपभोगता को 3 लाख

रूपये की लोन राशि सिर्फ 2 मिनट में आपके अकाउंट में ट्रान्सफर (Transfer To Bank A/C) कर दी जाएगी।

बताते चलें की इसके लिए आपको Bank की चक्कर काटने की कोई जरुरत नहीं है।

Paytm अपने यूजर को दे रहा पर्सनल लोन:

बता दें की जिस तरह आपको Car Loan, Gold Loan, Home Loan, Education Loan इस तरह से मिलता

है। इसी तरह से Paytm अपने यूजर को अब Paytm Personal Loan 2023 भी दे रहा है।

Paytm क्या है ?

आपको बता दें Paytm भारत की नंबर 1 Transaction Application है, जिसकी मदद से आप अनेक प्रकार के

Bill भर सकते हैं, Train, Buses, Airline आदि की टिकटें बुक कर सकते हैं, Online Shopping कर सकते

हैं, ऑनलाइन लेन – देन (Online Transaction) कर सकते हैं। मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं और जरुरत

पड़ने पर लोन Paytm Personal Loan 2023 Online Apply भी ले सकते हैं।

बताते चलें की भारत में Paytm का इस्तेमाल लगभग 45 करोड़ से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं।

Paytm Personal Loan 2023 : योग्यता

बता दें की Paytm से लोन लेने के इच्छुक उपभोगता के पास कुछ पात्रता का होना भी आवश्यक है। जैसे–

● आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

● आवेदक की आयु 21– 60 वर्ष होनी चाहिए।

● Paytm अकाउंट की KYC का होना अनिवार्य है।

● आवेदक का Paytm Application में अकाउंट होना चाहिए।

● आवेदक का Cibil Score अच्छा होना चाहिए।

● आवेदक ने पहले कही दूसरी जगह Loan नहीं लिया हुआ होना चाहिए।

● आवेदक के पास Income का स्रोत होना चाहिए, जिससे की लोन राशि वापस कर सकें।

Paytm Personal Loan 2023 : लोन वापस करने की अवधि

जैसा कि आप जानतें हैं, जब भी कोई लोन लिया जाता है, तो उसे एक निश्चित समय अवधि (Fixed Time Period)

के अन्दर वापस देना पड़ता है। जिसे Banl की भाषा में Tenure कहते हैं। जब आप Paytm से लोन लेते हैं, तो

यह लोन (Paytm Personal Loan 2023) आपको 6 महीने से लेकर 36 महीने की समय अवधि तक वापस

चुकाना पड़ता है. जो कि एक सामान्य (Common) व्यक्ति आसानी से चुका सकता है

Paytm Personal Loan 2023 : आवश्यक दस्तावेज

Paytm बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेजों (Documents) का होना अनिवार्य है.

● आवेदक का Aadhaar Card

● आवेदक का PAN Card

● आवेदक का Email ID

● आवेदक का रजिस्टर्ड Mobile Number

● Bank Statement (अंत का 6 महीना तक का)

Paytm Personal Loan 2023 : लोन कैसे लें ?

यदि आप भी Paytm बैंक से लोन (Paytm Personal Loan 2023) लेना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप को

फॉलो कर बहुत हीं आसानी से आप Paytm द्वारा दी जाने वाली लोन Paytm Personal Loan 2023 Online

Apply राशि को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको…

● अपने एप के प्ले स्टोर से Paytm ऐप को डाउनलोड करना होगा। Click Here

● इसके बाद आपको Paytm ऐप पर अपना Mobile Number डालना होगा।

● दिए गए Mobile Number पर आपको एक OTP प्राप्त होगा, उस OTP को वहां पर डालें।

● इसके बाद आपको अपना KTC पूरा कर लेना है।

● इसके बाद पर्सनल लोन (Paytm Personal Loan 2023) विकल्प के लिए सर्च करें।

● Paytm Personal Loan के अंदर आपसे पूछा जाएगा कि आपको कितने रुपयों का लोन चाहिए।

● लोन राशि डालने के बाद आपको अपनी Basic Information वहां पर डालनी है।

● उसके बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेजों (Required Documents) को वहां पर अपलोड करना होगा।

● Paytm आपसे यह पूछा कि आप कहां पर काम करते हैं। इसका जवाब बिल्कुल सही दें।

● इसके बाद आपको अपना Address डालना है।

● इसके बाद Paytm आपका लोन एप्लीकेशन अगली कंपनी को भेज देगा,

● और वह कंपनी आपके लोन एप्लीकेशन (Loan Application) को रिव्यू करेगी।

● Loan Application रिव्यू हो जाने के बाद कंपनी के तरफ से आपको एक Call आएगा।

● कॉल पर आप से कुछ चीजें Verify की जाएंगी।

● उसके बाद आपका Paytm Personal Loan 2023 अप्रूव हो जाएगा।

● लोन अप्रूव हो जाने के बाद लोन की राशि आपके Bank Account में डाल दी जाएगी।

● इसके बाद आप अपने Paytm Personal Loan के पैसे को Bank से निकालकर यूज कर सकते हैं।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.