Friday, March 29, 2024
HomeIndiaHDFC Personal Loan : अब घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा...

HDFC Personal Loan : अब घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा लोन, यहां से जल्द करें आवेदन, देखें पात्रता और जरूरी दस्तावेज

HDFC Personal Loan : जैसा की आप सभी जानते हैं कि आज के Time में अपनी जरूरतों को पूरा (Meet

Your Needs) करने के लिए Loan लेने की आवश्यकता पडती हैं, लेकिन बैंकों से लोन (Bank Loan) लेना इतना

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

आसान नही है. लेकिन कुछ Bank ऐसी भी है जो अपने Customers को आसानी से लोन उपलब्ध कराती है।

HDFC बैंक कम समय में उपलब्ध कराती है लोन:

आपको बता दें की HDFC बैंक भी अपने Customers को आसानी से लोन उपलब्ध कराती हैं. यह HDFC बैंक

बहुत कम समय और असानी से अपने ग्राहकों को लोन उपलब्ध कराती हैं। (HDFC Personal Loan).

वहीं इस HDFC बैंक में Loan लेने के लिए कोई भी वस्तु गिरवी रखने की जरूरत नही होती हैं।

इस HDFC बैंक से लोन लेने के लिए आपको बस कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होती हैं. इस

HDFC बैंक से लोन लेने के बाद उसका भुगतान मासिक किश्तों के रूप में भुगतान करना होता हैं. अगर यदि आप

HDFC बैंक के Customers है तो आप भी आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. आज हम इस HDFC

बैंक में लोन लेने के लिए इसकी पात्रता, आवश्यक दस्तावेज ,ब्याज, और लोन के लिए आवेदन करने की

सम्पूर्ण प्रक्रिया आदि के बारे में इस लेख में आपको जानकारी दी जा रही है।

मात्र 10 मिनट में मिलेगा पर्सनल लोन:

बताते चलें की यदि आप HDFC के कस्टमर हैं तो आप आसानी से शिक्षा, Medical, विवाह, ट्रेवल, होम लोन या

अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए HDFC बैंक से पर्सनल लोन (HDFC Personal Loan) ले सकते हैं।

आप दैनिक खर्चा करने के लिए भी पर्सनल लोन ले सकते हैं. HDFC बैंक मात्र 10 मिनट के समय में ही पर्सनल लोन

उपलब्ध करा देती हैं और बाहरी लोगों के लिए इस HDFC बैंक में लोन लेने के लिए 4 घंटों का समय लग सकता हैं।

यदि आप HDFC बैंक के Personal Customer हैं, तो आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ATM, नेट

बैंकिंग या Loan Assist Application के माध्यम से लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बता दें कि इसके अलावा आप HDFC बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर लोन के लिए Apply कर सकते हैं।

वहीं लोन लेने के बाद व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार Re-Payment की अवधि चुन सकता हैं, जिसके बाद

ऋणधारक को मासिक किश्त (Monthly Installment) के रूप में लोन की राशी चुकानी होती हैं. किश्त की राशी,

लिए गए लोन, ब्याज और भुगतान अवधि के अनुसार तय की जाती हैं। (HDFC Personal Loan Apply).

HDFC Personal Loan लेने के फायदे:

● मिली राशि का उपयोग आप किसी भी कार्य या किसी वस्तु को खरीदने के लिए कर सकते हैं।

● पर्सनल लोन का उपयोग आप मेडिकल इमरजेंसी, घर बनवाने या घूमने के लिए भी कर सकते हैं।

● HDFC बैंक से लोन लेने के लिए आपको कोई भी वस्तु गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती। हैं

● HDFC बैंक में लोन लेने के लिए बस कुछ जरूरी दस्तावेजों (Required Documents) की आवश्यकता

होती है तथा लोन (HDFC Personal Loan) लेने के लिए बहुत कम समय लगता है।

● इस बैंक में HDFC Personal Loan लेने की शर्ते बहुत ही आसान और कम होती है।

● HDFC बैंक में आप आपकी जरूरत के अनुसार किश्त के भुगतान की अवधि सुन सकते हैं।

● HDFC बैंक आपको 12 से 60 माह तक किश्त भुगतान करने की अवधि का ऑफर (Installment

Payment Period Offer) देती है जिसमें ईएमआई सिर्फ 2149 रुपए प्रति लाख होती है।

● यदि आप पर्सनल लोन (HDFC Personal Loan) की राशि का इस्तेमाल घर बनवाने या शिक्षा / Education

पर खर्च करने के लिए करते हैं तो आपको ब्याज राशि पर छूट भी मिलती है।

HDFC Personal Loan के लिए पात्रता:

● HDFC Personal Loan लेने के लिए आपको सैलेरी पर्सन होना आवश्यक है।

● आप किसी Private या Govt. कंपनी या विभाग में काम करते हो या आप डॉक्टर या CA हो.

● HDFC Personal Loan लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

● इस बैंक में HDFC Personal Loan लेने के लिए आप कम से कम 2 वर्ष से Naukri कर रहे हो।

● HDFC Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए आपकी ₹15000 प्रतिमाह सैलरी होनी चाहिए और

बड़े शहरों में मासिक आय (Monthly Income) कम से कम ₹20000 प्रतिमाह होनी चाहिए।

HDFC Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज:

● Photograph सहित ठीक से भरा हुआ आवेदन फॉर्म

● Aadhaar Card

● पता प्रमाण पत्र

● आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)

● Processing Fees के लिए चेक

HDFC Personal Loan: नौकरी करने वाले व्यक्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज:

● आधार कार्ड (Aadhaar Card)

● सैलरी स्लिप या Salary Certificate

● पता प्रमाण पत्र (Residential Certificate) इत्यादि.

HDFC Personal Loan : स्वरोजगार व्यक्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज:

● पैन कार्ड (PAN Card)

● आधार कार्ड (Aadhaar Card)

● 6 महीने पुराना खाते का विवरण

● आय कैलकुलेशन के साथ लेटेस्ट ITR

● यदि Business है तो पिछले 2 वर्षों का लाभ व नुकसान का अभिलेख

● व्यवसाय (Business) चलने का प्रमाण

इन दस्तावेजों के साथ-साथ कुछ अलग से अन्य दस्तावेज भी लगते हैं जैसे Memorandum, एसोसिएशन ऑफ

आर्टिकल्स, सोल प्रोपाइटरशिप डिक्लेरेशन या पार्टनरशिप एग्रीमेंट और बोर्ड रेजोल्यूशन आदि।

HDFC Personal Loan : ब्याज दर

बताते चलें की HDFC बैंक लोगो को 50 हजार रूपये से लेकर 40 लाख रूपये तक का Personal Loan देती है।

HDFC Personal Loan की ब्याज दर 10.75% से लेकर 21.30% प्रतिवर्ष होती है. लोन लेने वाले व्यक्ति को

12 से 60 माह की अवधि में लोन चुकाना होता है. इसके अतिरिक्त यह ब्याज राशि (Interest Amount) आवेदक

के क्रेडिट स्कोर, आवेदक की आय (Applicant’s Income) और बैंक की शर्तों पर निर्भर करता है।

HDFC Personal Loan के लिए आवेदन प्रक्रिया:

● सबसे पहले आपको Selection करना होगा कि आप को कितनी राशि का Loan चाहिए।

● आप छुट्टियों के लिए भी लोन ले सकते हैं जिसमें आप 1 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

● पर्सनल लोन (HDFC Personal Loan) प्राप्त करने के लिए अपनी पात्रता की जांच (Eligibility Check)

पात्रता Calculator के माध्यम से जांच सकते हैं कि आप कितना लोन ले सकते हैं।

● HDFC Personal Loan के लिए 40 लाख रूपये तक दे देता है।

● आप EMI Calculator के माध्यम से पर्सनल लोन की EMI का पता कर सकते हैं।

● इसमें आपको 2149 रुपए प्रति लाख की न्यूनतम EMI पर HDFC Personal Loan मिल जाता है।

● HDFC Personal Loan लेने के लिए आप बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर लोन के लिए Apply कर सकते हैं।

● आप HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ATM, नेट बैंकिंग या Loan Assist Application के

माध्यम से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। (HDFC Personal Loan Apply).

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.