Saturday, March 25, 2023

Jila Udyog Kendra Loan 2023 : खुद का बिजनेस करने का मौका, 25 लाख तक का लोन, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

Jila Udyog Kendra Loan Scheme 2023 Online Apply : जैसा कि आप लोग सभी जानते हैं कि

भारत देश बहुत बड़ी जनसंख्या वाला देश (India Is A Country With A Large Population) बन चुका है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

दिन पर दिन बढ़ती जा रही बेरोजगारी की समस्या:

बता दें बढ़ती हुई जनसंख्या को देखकर बेरोजगारी की समस्या (Unemployment Problem) बढ़ती ही जा

रही है. ऐसी स्थिति को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार यानि Central Government द्वारा देश में जिला उद्योग केंद्र

जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2023 : क्या है?

लोन स्कीम (Jila Udyog Kendra Loan Scheme 2023) का आरंभ किया गया है। वहीं इस Jila Udyog

Kendra Loan Scheme 2023 के माध्यम से देश के युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

देश के नागरिक जो स्वयं का बिजनेस शुरू (Start Own Business) करना चाहते हैं और पैसे की कमी के कारण

स्वयं का बिजनेस नहीं कर पाते हैं. बता दें वे लोग इस Jila Udyog Kendra Loan Scheme 2023 के माध्यम से

ऋण लेकर खुद का कारोबार शुरू (Start Own Business) कर सकते हैं। इस Jila Udyog Kendra

Loan Scheme 2023 के द्वारा देश के नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

बता दें केंद्र सरकार यानि Central Government द्वारा देश के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्राप्त कराने के

लिए Jila Udyog Kendra Loan Scheme 2023 की शुरुआत की गई है. इस योजना के माध्यम से देश के

बेरोजगार नागरिकों को आर्थिक सहायता (Financial Assistance To Unemployed Citizens) प्रदान की

यह भी पढ़े :  Google Free Courses : घर बैठें करें GOOGLE के ये 5 फ्री-सर्टिफिकेट कोर्स, मिलेगी मोटी सैलरी वाली जॉब, जाने पूरी जानकारी

जाएगी और कम ब्याज दर पर ऋण (Loan At Low Interest Rate) प्रदान किया जाएगा जिससे देश के

नागरिक स्वयं का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इससे देश के नागरिक आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे।

जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2023 : उद्देश्य

आपको बता दें की इस Jila Udyog Kendra Loan Scheme का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार नागरिकों को

रोजगार प्रदान करना है. इस योजना के माध्यम से देश के नागरिक बहुत कम ब्याज दर पर ऋण (Loan At Low

Interest Rate) प्राप्त कर खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं. खुद का कारोबार स्थापित होने की वजह से देश

के अन्य नागरिकों को रोजगार की भी प्राप्ति होगी. बता दें COVID- 19 महामारी के कारण देश के नागरिकों की

आर्थिक स्थिति बहुत खराब (Very Bad Financial Condition) हो गई थी जिस कारण उन्हें जीवन यापन

करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार यानि Central

Govt ने जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम (Jila Udyog Kendra Loan Scheme) का शुभारंभ किया हैं।

जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2023 : लाभ और विशेषताएं

● यह Jila Udyog Kendra Loan Scheme 2023 देश के नागरिकों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी।

● बताते चलें की देश के बेरोजगार युवाओं को खुद का कारोबार शुरू (Start Own Business) करने के उद्देश्य

से इस योजना (Jila Udyog Kendra Loan Scheme 2023) की शुरुआत की गई है।

● बताते इस स्कीम के माध्यम से सरकार द्वारा 10 लाख तक का Loan व्यापारी क्षेत्र के लिए प्रदान किया जाएगा

और Manufacturing क्षेत्र के लिए ₹25 लाख तक का Loan नागरिकों को प्रदान किया जाएगा।

● इस स्कीम के माध्यम से उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा तथा उधोग (Industries) का विकास होगा।

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : आयुष विभाग में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू, जानें पात्रता और चयन प्रक्रिया

● आपको बता दें इस योजना (Jila Udyog Kendra Loan Scheme 2023) के तहत देश में हस्तशिल्प

कारोबार यानि Business को बढ़ावा मिलेगा और हस्तशिल्प से संबंधित उद्योग भी विकसित होंगे।

● जो नागरिक BPL धारक है और किसी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं. ऐसे सभी नागरिक

इस योजना (Jila Udyog Kendra Loan Scheme 2023) में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

● इस Scheme के अंतर्गत महिलाओं, पूर्व सैनिकों व अल्पसंख्यकों को 25% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

● इस Scheme के तहत मिलने वाले ऋण यानि Loan को 7 साल के भीतर चुकाना होगा।

● इस Scheme में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करना होगा।

● इस Scheme के तहत केवल उन नागरिकों को लाभ प्रदान किया जाएगा जिनका कारोबार उद्योग बोर्ड, हैंडलूम,

इसके अलावा हस्तशिल्प, ग्रामीण उद्योग बोर्ड, रेशम और कॉयर उद्योग आदि के तहत आता हो।

जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2023 : पात्रता

● भारत का मूल निवासी ही इस Jila Udyog Kendra Loan Scheme के लिए Apply कर सकता है।

● इस Scheme में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास BPL Card होना आवश्यक है।

● Online Apply करते समय आवेदक के पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।

● इस स्कीम में Online Apply करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

● इस स्कीम में Online Apply करने के लिए कम से कम 8वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।

जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2023 : आवश्यक दस्तावेज

● आधार कार्ड (Aadhaar Card),

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),

यह भी पढ़े :  SSC Naukri 2023 : सरकारी मंत्रालयों में 5369 पदों पर बंपर बहाली, 10वीं, 12वीं पास जल्द करें अप्लाई, ये रही पूरी डिटेल्स

● रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile No.)

● वोटर ID कार्ड (Voter ID Card),

● ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License),

● पैन कार्ड (PAN Card),

● प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Project Report),

● मूल निवास प्रमाणपत्र (Original Residential Certificate),

● आयु प्रमाणपत्र (Age Certificate)

● बैंक अकाउंट नंबर व पासबुक (Bank Account Number And Passbook),

जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2023 : किस उधोग के लिए मिलेगा लोन:

● फल टोपी

● बोतल पैकिंग

● आइसक्रीम और बर्फ कैंडी

● तम्बू और फर्नीचर

● सोयाबीन

● तेल मिल

● सौन्दर्य पार्लर

● डेयरी

● आटा मिल

● हेयरपिन और स्केच कलम निर्माण

● प्रिंटिंग मशीन

● मसाला मिल आदि.

जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2023 : आवेदन करने की प्रक्रिया

● सबसे पहले आपको Jila Udyog Kendra Loan Scheme की वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here

● ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको For New Entrepreneurs who are not registered

yet as MSME or do with EM- 2 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

● अगले पेज पर आपको अपना Aadhaar No. और उद्यमी का नाम दर्ज करना होगा।

● इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) पर आये OTP यानि

One Time Password को दर्ज करके वैलिडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

● इसके बाद अगले पेज आपकी स्क्रीन पर Online Application Form खुल जाएगा।

● इस Online Application Form में आपसे पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।

● जानकारी दर्ज करने के बाद आपको कुछ दस्तावेज (Required Documents) अपलोड करने होंगे।

● दस्तावेज (Required Documents) अपलोड करने के बाद आपको Submit कर देना होगा।

● अब आपको Acknowledgement Number के साथ एक रसीद प्रदान की जाएगी।

● इस रसीद का प्रिंट आउट (Print Out) निकाल कर रख लेना है।

● इस प्रकार आप Jila Udyog Kendra Loan Scheme के तहत आवेदन कर पाएंगे।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.