RBL Bank Personal Loan 2023 : आज इस पोस्ट में हम आपको RBL (Ratnakar Bank Limited)
Bank से पर्सनल लोन लेने के संपूर्ण प्रक्रिया बताएंगे. RBL Bank से आप अपने व्यक्तिगत खर्चो जैसे शादी,
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Medical Emergency, बच्चों की पढ़ाई, घर का नवीनीकरण आदि के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं।
बताते चलें RBL Bank Personal Loan 2023 की ब्याज दर 14% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
RBL Bank Personal Loan 2023 : लोन राशि
बता दें इस RBL (Ratnakar Bank Limited) Bank से आप एक लाख से 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन
प्राप्त कर सकते हैं. इस RBL Bank से लोन लेने के बाद लोन का भुगतान करने के लिए आपको 60 महीने की
समयावधि (Time Period) दी जाती है. इस बैंक से पर्सनल लोन (RBL Bank Personal Loan 2023)
लेने के लिए आपको किसी प्रकार की वस्तु गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है. आपके Cibil Score के आधार पर
इस बैंक से पर्सनल लोन (RBL Bank Personal Loan 2023) मिलता है. पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन होता है.
आप Online और Offline दोनों प्रकार से RBL Bank पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
RBL Bank Personal Loan 2023 : ब्याज दर
आपको बताते चलें की RBL Bank में पर्सनल लोन की ब्याज दर 14% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. यदि आपका
Cibil Score और रोजगार का स्त्रोत अच्छा है तो आप कम ब्याज दर के साथ लोन प्राप्त कर सकते हैं।
RBL Bank Personal Loan 2023 : प्रीपेमेंट/फोरक्लोज़र शुल्क
● यह RBL (Ratnakar Bank Limited) Bank आपको 1 साल बाद प्री पेमेंट की अनुमति भी देता है।
● यदि आप 13 से 18 महीने के बीच अपने लोन (RBL Bank Personal Loan 2023) का प्रीपेमेंट या
फॉरक्लोज करना चाहते हैं तो इस स्थिति में बैंक आपके बकाया मूलधन का 5% शुल्क लेता है।
● 18 महीने के बाद अगर भुगतान किया जाता है तो बैंक आपसे आपके बकाया मूलधन का 3% शुल्क लेगा।
● फॉरक्लोज या पूर्व भुगतान 12 नियमित ईएमआई के बाद उनके धन का उपयोग करके किया जाता है तो RBL
(Ratnakar Bank Limited) Bank द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
RBL Bank Personal Loan 2023 : प्रोसेसिंग शुल्क
बताते चलें की इस बैंक से पर्सनल लोन के लिए आपको किसी प्रकार की Security नहीं देनी होती है. यह एक
Unsecured Loan होता है. RBL Bank Personal Loan 2023 पर आपसे 3.5% प्रोसेसिंग शुल्क लिया
जाता है. लोन लेने से पहले आप RBL Bank Personal Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की
ईएमआई की गणना कर सकते हैं. इससे आपको अपने लोन की भुगतान के समय आपको कितने रुपए की किस्त
चुकानी होगी इसका पता लग जाएगा. पर्सनल लोन (RBL Bank Personal Loan 2023) के लिए अप्लाई करने
के लिए आपको आरबीएल बैंक (RBL Bsnk) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
RBL Bank Personal Loan 2023 : लाभ और विशेषताएं
● RBL Bank Personal Loan 2023 लेने के लिए आपको किसी प्रकार के सिक्योरिटी नहीं देनी होती है।
● बहुत कम दस्तावेजों के साथ आप RBL Bank Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
● पर्सनल लोन लेकर आप अपने क्रेडिट स्कोर (Credit Score) को बेहतर बना सकते हैं।
● आरबीएल से कोई भी पात्र व्यक्ति RBL Bank Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकता है।
● यदि आप Credit Card का अधिकतम उपयोग कर रहे हैं और आपका Credit Score कम चल रहा है तो
इस स्थिति में आप RBL Bank Personal Loan 2023 लेकर अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर सकते हैं और 5
वर्षों में ऋण का भुगतान किया जा सकता है इससे आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) बेहतर होगा।
● यदि आप कर्जे में डूब रहे हैं तो आप पर्सनल लोन लेकर अपने कर्ज को मजबूत कर सकते हैं।
● आप अपने Loan को चुकाने के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं और केवल एक Loan चुका सकते हैं।
● आप आपातकालीन स्थिति के लिए पर्सनल लोन के लिए Online/Offline Apply कर सकते हैं।
RBL Bank Personal Loan 2023 : पात्रता
● इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की Minimum आय ₹40000 प्रतिमाह होनी चाहिए।
● आप अपनी पात्रता की जांच करने के बाद RBL Bank Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
● पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 25 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
● RBL Bank Personal Loan के लिए आवेदक को कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
● पर्सनल लोन (RBL Bank Personal Loan) के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
RBL Bank Personal Loan 2023 : जरूरी कागजात
● कलर फोटो के साथ विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन पत्र KYC (PAN Card, पहचान का प्रमाण और आयु प्रमाण
– कोई भी (जैसे Aadhaar, Passport, Valid Driving License, Voter ID Card)
● पते का प्रमाण : Aadhar Card, Identity Card या कोई अन्य पिछले 3 महीने का Credit Bank विवरण
● वेतन पर्ची : ऋण के लिए <7.5 लाख: नवीनतम 1 वेतन पर्ची; ऋण के लिए > 7.5 लाख: नवीनतम 2 वेतन पर्ची
RBL Bank Personal Loan 2023 : आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले आपको RBL Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here
● वेबसाइट के होम पेज पर आपको Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● अगले पेज पर आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● अगले पेज पर आपको अपना Mobile Number दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
● अब आपके सामने पर्सनल लोन का Online Application Form खुल जाएगा।
● इस Online Application Form में आपसे महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जाएगी।
● यह महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा।
● यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद RBL Bank का कर्मचारी आपसे संपर्क करता है।
● यदि आप RBL Bank की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।