Monday, March 6, 2023

Indian Bank Home Loan 2023 : सपनो का घर बनाने के लिए यह बैंक दे रहा 75 लाख तक रूपये, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Indian Bank Home Loan 2023 Apply : ऋण राशि का 1% प्रोसेसिंग फीस के साथ आप इंडियन बैंक

होम लोन (Indian Bank Home Loan 2023) प्राप्त कर सकते हैं. इंडियन बैंक आपको आकर्षक ब्याज दर पर

होम लोन प्रदान करता है। Indian Bank के द्वारा लोन के भुगतान (Loan Repayment) के लिए आपको 30 वर्ष

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

की समय अवधि दी जाती है. स्वयं का घर बनाने, नया घर खरीदने या किसी जमीन को खरीदने के लिए आप आसानी

से इंडियन बैंक से होम लोन (Indian Bank Home Loan 2023) प्राप्त कर सकते हैं।

Indian Bank Home Loan 2023 : क्या है?

बताते चलें स्वयं का घर बनाने या किसी संपत्ति को खरीदने के लिए कोई भी व्यक्ति Indian Bank Home Loan

प्राप्त कर सकता है. इंडियन बैंक से होम लोन लेने के लिए आपका Cibil Score बहुत अच्छा होना चाहिए क्योंकि

होम लोन प्रदान करने से पहले Indian Bank आपके Cibil Score को चेक करता है. होम लोन प्राप्त करके

आप घर बनाने के सपने को पूरा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के

तहत आपको होम लोन (Indian Bank Home Loan 2023) पर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।

आपको बता दें होम लोन की राशि ग्राहकों के अन्य कारकों पर निर्भर करती है जैसे ग्राहक की आय, Cibil Score,

यह भी पढ़े :  Home Guard Recruitment 2023 : होम गार्ड के 708 पदों पर आवेदन हुआ शुरू, देखें योग्यता और उम्र सिमा

आयु आदि. यदि Customer की आय अधिक है तो ग्राहक अधिक अमाउंट में होम लोन प्राप्त कर सकता है।

Indian Bank ग्राहकों की सुविधा के अनुसार अनेक प्रकार की Home Loan योजनाएं प्रदान करता है।

अपने Home Loan की किस्त की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Indian Bank की ऑफिसियल वेबसाइट

पर जाकर Indian Bank Home Loan Calculator के माध्यम से EMI की गणना कर सकते हैं।

Indian Bank Home Loan 2023 : ब्याज दर

बताते चलें की होम लोन लेने से पहले लोन की ब्याज दर यानि Interest Rate की जानकारी जरूर प्राप्त करें।

इससे आपको लोन के भुगतान (Loan Repayment) के समय किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. 8.50% प्रतिवर्ष

से Indian Bank Home Loan की ब्याज दर शुरू होती है. इंडियन बैंक ग्राहकों को अनेक प्रकार के होम लोन

(Indian Bank Home Loan 2023) प्रदान करता है. सभी होम लोन की ब्याज दर अलग-अलग प्रकार से है।

आपको बता दें ग्राहक का Cibil Score होम लोन की ब्याज दर यानि Interest Rate को प्रभावित करता है।

Indian Bank Home Loan 2023 : प्रकार

◆ आईबी होम लोन (IB Home Loan)

◆ आईबी होम लोन प्लस (IB Home Loan Plus)

◆ आईबी होम इम्प्रूव (IB Home Improve)

Indian Bank Home Loan 2023 : लाभ और विशेषताएं

◆ इंडियन बैंक होम लोन के तहत महिलाओं को ब्याज दर यानि Interest Rate  में छूट प्रदान की जाएगी।

◆ कोई भी व्यक्ति अपने घर के सपने को पूरा (Fulfill The Dream Of Home) करने के लिए इंडियन बैंक से

होम लोन प्राप्त (Indian Bank Home Loan 2023) करके अपने सपने को पूरा कर सकता है।

यह भी पढ़े :  Business Idea : न रहेगी नौकरी की टेंशन, न रहेगी जेब खाली! आज ही शुरू करें यह बिजनेस, होगी नोटों की बारिश

◆ नया घर, फ्लैट खरीदने या बनाने के लिए, घर के नवीनीकरण के लिए, किसी जमीन या संपत्ति को खरीदने

के लिए आप इंडियन बैंक होम लोन (Indian Bank Home Loan 2023) प्राप्त कर सकते हैं।

◆ मार्जिन:

30 लाख रूपये तक – 10%

3000000 रूपए से 7500000 रुपए तक – 20%

75 लाख रूपये से अधिक – 25%

घर की मरम्मत और नवीनीकरण की स्थिति में – 30%

◆ इंडियन बैंक (Indian Bank) आपको 30 वर्ष की समय अवधि के लिए होम लोन प्रदान करता है।

Indian Bank Home Loan 2023 : पात्रता

◆ Indian Bank Home Loan लेने के लिए आवेदक के पास आय का नियमित स्त्रोत होना चाहिए।

◆ Indian Bank Home Loan लेने वाले आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

◆ Indian Bank Home Loan के लिए 3 वर्ष का कार्यानुभव होना आवश्यक है।

◆ Indian Bank Home Loan प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

Indian Bank Home Loan 2023 : आवश्यक दस्तावेज

◆ भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटो

◆ गारंटर से बैंक के प्रारूप में संपत्ति और देनदारियों का स्टेटमेंट

◆ पहचान का प्रमाण के लिए PAN / Aadhaar Card / Voter ID Card / Passport / Driving License

◆ निवास का प्रमाण (Proof Of Residence) के लिए हाल का Telephone Bill / Electricity Bill /

Property Tax Receipt / Passport / Aadhaar Card / Voter ID Card.

◆ व्यवसायियों/उद्योगपतियों के संबंध में व्यावसायिक पते का प्रमाण।

◆ वेतनभोगी वर्ग के लिए रोजगार का प्रमाण।

◆ आम तौर पर पिछले 6 महीनों के लिए वेतन पर्ची।

◆ 6 महीने/12 महीने का Bank Statement।

यह भी पढ़े :  Bihar Gram Parivahan Yojana : खुशखबरी! गाड़ी खरीदने पर बिहार सरकार देगी 50% सब्सिडी, जानिए आपको कैसे मिलेगा फायदा

◆  अन्य आय का प्रमाण यदि कोई हो तो।

◆ पेशेवरों, व्यवसायियों और स्वरोजगार के मामले में पिछले तीन वित्तीय वर्षों के लिए ITR और बैलेंस शीट।

◆ हमारे बैंक/अन्य शाखाओं/बैंक.एफआई/अन्य स्रोतों से लिए गए ऋणों के संबंध में व्यवसाय/सेवा की प्रकृति,

प्रतिष्ठानों के वर्ष, गठन, प्रभारित। (Indian Bank Home Loan 2023 Online Apply).

◆ प्रतिभूतियों पर एक संक्षिप्त नोट।

◆ फॉर्म16/आयकर/पिछले 3 वर्षों का संपत्ति का विवरण।

◆ बिक्री / बिक्री विलेख का समझौता।

◆ स्वीकृत भवन योजना।

◆ टाइटल डीड दस्तावेज।

◆ राजस्व अभिलेखों में शीर्षक का प्रमाण।

◆ लागू संपत्ति कर रसीदें।

◆ एक करोड रुपए से अधिक के होम लोन पर दो स्वतंत्र मूल्यांकन और कानूनी जांच रिपोर्ट।

Indian Bank Home Loan 2023 : आवेदन प्रक्रिया

◆ सबसे पहले आपको Indian Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here

◆ Indian Bank की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Products > Loan

Products के सेक्शन में Personal/Individual के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

◆ इसके बाद अगले पेज पर आपकी स्क्रीन पर सभी Indian Bank Home Loan की सूची आ जाएगी।

◆ अब आपको जिस होम लोन के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करना होगा।

◆ अब आपकी स्क्रीन पर संबंधित लोन की सभी जानकारी सामने आ जाएगी।

◆ उसके बाद आपको Apply for Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

◆ अब आपकी स्क्रीन पर होम लोन का Online Application Form ओपन हो जाएगा।

◆ अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई से भी जानकारी दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

◆ इसके बाद Indian Bank के कर्मचारी द्वारा आपको संपर्क (Contact) किया जाएगा और आपकी लोन

प्रक्रिया को आगे जारी किया जाएगा। (Indian Bank Home Loan 2023 Apply).

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.