IDFC First Bank Personal Loan 2023 Online Apply : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक यह एक इंडियन बैंकिंग
कंपनी है. यह बैंक उन मुख्य प्राइवेट बैंकों में से एक है, जो बैंकिंग सुविधाएं (Banking Facilities) उपलब्ध कराता
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
है. इस IDFC First Bank का हेड क्वार्टर Mumbai में स्थित है. जुलाई 2015 में इस बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ
इंडिया यानि Reserve Bank Of India- RBI द्वारा यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ था. IDFC First
Bank सारी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराता है, जैसे कि Savings Account, Current Account, Business
Loan, Car Loan, Personal Loan आदि. यह बैंक 2 लाख से 25 लाख तक का पर्सनल लोन देती है।
IDFC First Bank Personal Loan 2023 : ब्याज दर
बताते चलें की किसी भी बैंक से पर्सनल लोन (IDFC First Bank Personal Loan 2023) लेने से पहले हमें
यह पता होना चाहिए, कि उस बैंक की ब्याज दर कितनी है. IDFC First Bank Personal Loan 2023 की ब्याज
दर 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू होती है, जो 22% प्रतिवर्ष तक हो सकती है. यदि IDFC First Bank के ग्राहकों का
सिविल इसको बहुत अच्छा है, तो उन्हें बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन दे दिया जाता है. IDFC First Bank
का इंटरेस्ट रेट कस्टमर की Income, Loan Amount, लोन की अवधि और Credit Score पर निर्भर करती है।
IDFC First Bank Personal Loan 2023 : विशेषताएं
◆ बता दें की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 2 लाख से 25 लाख तक का पर्सनल लोन (IDFC First Bank Personal
Loan 2023) देती है, जिससे व्यक्ति अपनी जरूरतों (Individual Needs) को पूरा कर सकता है।
◆ इस बैंक से IDFC First Bank Personal Loan 2023 लेने का प्रोसेस बहुत आसान है और इस बैंक में
लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता (Very Few Documents Required) होती है।
◆ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन (IDFC First Bank Personal Loan 2023) की चुकाने की समय
अवधि 12 से 72 महीने तक होती है. IDFC First Bank Personal Loan को आसानी से चुकाया जा सकता है।
◆ कुछ घंटों में ही IDFC First Bank Personal Loan 2023 उपलब्ध करा देता है।
◆ IDFC First Bank Personal Loan लेने के लिए लोन अमाउंट का 5% Foreclosure Charge चार्ज लगता है।
IDFC First Bank Personal Loan 2023 : फीस और अन्य शुल्क
● प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 3.5% तक।
● EMI बाउंस शुल्क ₹ 400.
● Cancellation / Rebooking फीस लोन राशि की 1% + लोन।
● ट्रांसफर होने की तारीख से Cancellation Request की रसीद मिलने तक ब्याज।
● फोरक्लोज़र फीस (Foreclosure Fees) लोन राशि की 5%।
● Overdue Interest भुगतान नहीं की गई EMI का 2% या ₹ 300, जो भी अधिक हो.
IDFC First Bank Personal Loan 2023 : पात्रता
सैलेरी पर्सन के लिए:
● इस लोन को लेने के लिए आवेदक की आयु 23 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
● इस बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए CAT Ace/ ACE Plus SA/ A/ B के लिए न्यूनतम सैलरी 20000 होनी
चाहिए और CAT C/ CAT D के लिए न्यूनतम सैलरी 25000 होनी चाहिए।
● पर्सनल लोन लेने के लिए 7 महीने का वर्तमान क्षेत्र में अनुभव यानि Experience होना चाहिए।
● पर्सनल लोन के लिए कुल अनुभव यानि Experience न्यूनतम 2 साल का होना चाहिए।
सेल्फ एंप्लॉयड के लिए:
● सेल्फ एंप्लॉयड के लिए Minimum उम्र 25 वर्ष और Maximum उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए।
● बिजनेस Minimum 3 साल से चल रहा होना चाहिए. और बैंक बैलेंस 5000 या इससे ज्यादा होना चाहिए।
IDFC First Bank Personal Loan 2023 : जरूरी कागजात
● 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement)
● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
● आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान के लिए प्रमाण पता प्रमाण जैसे Aadhaar Card, Ration Card, Driving License, Electricity Bill आदि।
● आय प्रमाण के लिए
सैलेरी पर्सन के लिए
● 3 या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और 3 महीने की सैलरी स्लिप
सेल्फ एंप्लॉयड के लिए
● लास्ट 2 साल का ITR
● लाभ और नुकसान का स्टेटमेंट
● बैलेंस शीट (Balance Sheet)
● लास्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement)
● बिजनेस प्रूफ (Business Proof)
● स्वामित्व प्रमाण
IDFC First Bank Personal Loan 2023 : आवेदन कैसे करें?
● इस लोन को लेने के लिए आपको IDFC First Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here
● इसके बाद आपको IDFC First Bank Personal Loan 2023 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● इस IDFC First Bank Personal Loan पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
● इस पेज पर आपको अपनी पात्रता यानि Eligibility चेक करनी है।
● यदि आप पर्सनल लोन के लिए योग्य हैं तो आपको Apply Now का ऑप्शन दिखेगा।
● आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। (IDFC First Bank Personal Loan 2023).
● इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Online Application Form ओपन होगा।
● उस Online Application Form में आपको मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
● जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Application Form सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
● इसके बाद आपकी योग्यता के अनुसार आपका Personal Loan अप्रूवल कर दिया जाएगा।
● वेरिफिकेशन के लिए अपने जरूरी दस्तावेज यानि Required Documents अपलोड करें।
● Verification पूरा हो जाने के बाद आपके अकाउंट में लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।