Monday, March 27, 2023

ICICI Education Loan : पढ़ाई में पैसे की कमी नहीं बनेगी बाधा, ICICI बैंक दे रहा 1 करोड़ तक का एजुकेशन लोन, जानिए कैसे करें अप्लाई…?

ICICI Education Loan 2023 Apply : अगर आप स्टूडेंट (Students) हैं और अपनी पढ़ाई Complete

करने के लिए एक अच्छी Education Loan की तलाश कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

ICICI बैंक की तरफ से अब आप एक बढ़िया एजुकेशन लोन (ICICI Education Loan 2023) का लाभ ले

सकते हैं वो भी कम ब्याज और आसान किश्तों (Low Interest And Easy Installments) के साथ.

अगर आप ICICI Education Loan 2023 लेने के लिए इच्छुक है और जल्द से जल्द Online Apply करना

चाहते है तो इस पोस्ट में हम आसान शब्दों में आपको Online Apply से जुडी सभी जानकारियां देने वाले है।

ICICI Education Loan 2023 : क्या है?

हर माता-पिता का सपना (Every Parent’s Dream) होता है कि उनके बच्चे अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर

सकें लेकिन कई बार शिक्षा यानि Education काफी महंगा साबित होता है. ऐसे में Students अपने भविष्य

को बनाने के लिए एजुकेशन लोन (ICICI Education Loan 2023) लेते है जिससे वह बिना किसी चिंता के

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : शिक्षा विभाग में 700+ पदों पर निकली बहाली, इस तारीख से आवेदन शुरू, जाने पात्रता और चयन प्रक्रिया

अपनी Fees, Traveling Cost, Books और बाकी खर्चों का आसानी से भुगतान कर सकें.

ICICI Education Loan 2023 : उद्देश्य

अब- जब हम बात कर रहे है ICICI Education Loan की तो इस लोन (ICICI Education Loan 2023) का

मुख्य उद्देश्य छात्रों को आकर्षक ब्याज दर के साथ कम से कम समय में ICICI Education Loan 2023 उपलब्ध

करवाना है जिससे की वे देश और विदेश में रहकर अपनी उच्च शिक्षा का अध्यन कर सकें.

ICICI Education Loan 2023 : ब्याज दर

बताते चलें ICICI Education Loan के लिए वर्तमान में ब्याज दर 9.50% प्रतिवर्ष सुनिश्चित की गयी है. अगर

आप बैंक की शर्तों (Bank Term) को पूरा करते हो या आपकी सलाना Income काफी अच्छी है तो ऐसी कई

स्थितियों (ICICI Education Loan 2023) में आपको ब्याज में विशेष छूट दी जा सकती है।

ICICI Education Loan 2023 : लाभ और विशेषताएं

● आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन के लिए Online Apply करना बेहद आसान है।

स्टूडेंट्स Offline या Online किसी भी प्रकार से आवेदन कर सकते है वो भी कम ब्याज दरों के साथ.

● आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 1% तक लग सकता है।

● 20 लाख तक के लोन (ICICI Education Loan 2023) के लिए कोई मार्जिन मनी नहीं देना होगा,

यह भी पढ़े :  Career In Law : बनना चाहते हैं वकील तो देश के इन TOP 6 लॉ कॉलेज से करें पढ़ाई, ये होनी चाहिए योग्यता

लेकिन उससे अधिक के लोन पर 10 से 15 प्रतिशत तक का मार्जिन (Margin) है।

● अगर आप ICICI के ग्राहक है तो आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

● ICICI Education Loan पर आपको विशेष टैक्स बेनिफिट्स की सुविधा है।

● UG कोर्सेस पर 20 लाख और PG कोर्सेस के लिए 40 लाख तक Unsecured Loan की सुविधा है।

● ICICI Education Loan के तहत मिनिमम 1 लाख तक का लोन लिया जा सकता है।

ICICI Education Loan 2023 : पात्रता

● ICICI Education Loan 2023 के लिए आवेदनकर्ता कम से कम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

● आवेदनकर्ता का भारतीय नागरिक (indian citizen of the applicant) होना आवश्यक है।

● आवेदनकर्ता के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज डिग्री/डिप्लोमा कोर्सेस (Degree/Diploma Courses) के

लिए विश्वविद्यालय यानि University से प्राप्त एडमिशन लेटर और अन्य जानकारियां होनी चाहिए।

इसके अलावा भी कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria) हो सकते है।

ICICI Education Loan 2023 : जरूरी कागजात

● ICICI Education Loan के लिए Student को कुछ जरुरी दस्तावेज की जरुरत पड़ सकती है।

● KYC डाक्यूमेंट्स जैसे की Aadhaar Card / PAN Card / Bank Details / Electricity Bill जैसे दस्तावजों की जरुरत पड़ सकती है।

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : परिवहन विभाग में इतने पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं- 12वीं पास जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

● स्टूडेंट के पास अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट होना आवश्यक है।

● कास्ट सर्टिफिकेट/ इनकम सर्टिफिकेट और दूसरे आइडेंटिटी सर्टिफिकेट।

● स्पेशल कोर्सेस के लिए आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)

● स्टूडेंट एडमिशन लेटर (Students Admission Letter)

● स्टूडेंट के करंट कोर्सेस फ़ीस स्ट्रक्चर (Current Fees Structure)

ICICI Education Loan 2023 : आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले आपको ICICI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here

● एक बार जब आप ICICI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर लेते है तब आपको होम पेज

दिखाई देगा आपको बस लोन (ICICI Education Loan 2023) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

● Loan के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Education Loan के ऑप्शन पर चले जाना है,

जहाँ आपको एजुकेशन लोन (ICICI Education Loan 2023) से जुडी सभी जानकारियां मिल जाएंगी।

● एक बार सभी जानकरियों को ठीक से पढ़ लेने के बाद आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

● सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ते हुए आपको Online Application Form में फील कर देना है,

जिसके बाद आप सभी जानकारियों को चेक करके Submit बटन पर क्लिक कर सकते है।

● एक बार जब Online Application Form सबमिट हो जाता है तब आपके दिए हुए Mobile Number पर

ICICI बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करते है इसके लिए आपको कुछ दिनों का इन्तजार (Wait) करना होगा।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.