Tata Capital Home Loan 2023 : यदि आप घर बनाने का सपना (Dream Of Building A House)
देख रहे हैं और आप खुद का घर बनाना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण (Due To Lack Of Money)
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
आप अपना घर नहीं बना पा रहे हैं तो आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं (No Need To Worry) हैं।
बता दें आप टाटा कैपिटल से होम लोन (Tata Capital Home Loan 2023) लेकर अपना घर बना सकते हैंः
टाटा कैपिटल होम लोन (Tata Capital Home Loan) की इंटरेस्ट रेट 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
Tata Capital Home Loan 2023 : क्या हैं?
बता दें Tata Capital Home Loan लेकर अपना स्वयं का घर बना सकते हैं. Online और Offline दोनों प्रकार
से आप टाटा कैपिटल से होम लोन (Tata Capital Home Loan) के लिए आवेदन कर सकते हैं. टाटा
कैपिटल आपको Home Loan बैलेंस को ट्रांसफर करने की सुविधा भी प्रदान करता है. Tata Capital से लोन
लेने के बाद आप लोन की भुगतान राशि और EMI की अवधि अपने अनुसार चुन सकते हैं।
Tata Capital Home Loan 2023 : प्रकार
● गृह विस्तार ऋण (Home Extension Loan)
● किफायती आवास ऋण (Affordable Housing Loan)
● एनआरआई होम लोन (NRI Home Loans)
Tata Capital Home Loan 2023 : ब्याज दर
बताते चलें टाटा कैपिटल में होम लोन (Tata Capital Home Loan) की इंटरेस्ट रेट 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू
होती है. Tata Capital अपने मौजूदा कस्टमर को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराता है. अपने ग्राहकों को
टाटा कैपिटल Fixed Interest Rate और Floating Interest Rate दोनों ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है।
Tata Capital Home Loan 2023 : उद्देश्य
बता दें की Tata Capital से अलग-अलग काम करने के लिए होम लोन प्राप्त कर सकते हैं जैसे –
◆ भूमि की खरीद
◆ रेडीमेड होम खरीद
◆ गृह निर्माण
◆ घर का विस्तार
◆ गृह रूपांतरण
◆ गृह नवीनीकरण
◆ संपत्ति पर ऋण या बंधक ऋण
Tata Capital Home Loan 2023 : लाभ और विशेषताएं
◆ आप अपने मोबाइल फोन (Smartphone) की मदद से टाटा कैपिटल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर होम
लोन (Tata Capital Home Loan 2023) के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
◆ इस Home Loan की राशि आपके सिबिल स्कोर, आय, रोजगार का प्रकार और अन्य कारकों पर निर्भर
(Dependent on CIBIL Score, income, Type Of Employment And Other Factors) करती है।
◆ यदि आप टाटा कैपिटल की सभी शर्तों (All terms of Tata Capital) को पूरा करते हैं तो लोन की राशि (Tata
Capital Home Loan Amount) आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
◆आपके अकाउंट में लोन राशि प्राप्त होने के एक महीने बाद उसकी मासिक किस्त शुरू हो जाती है।
◆ Tata Capital Home Loan लेने के बाद आप फोरक्लोजर या पूर्व भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए पूर्व
भुगतान करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है लेकिन निश्चित ब्याज दरों के मामले में आपको शुल्क देना होगा।
Tata Capital Home Loan 2023 : पात्रता
◆ Tata Capital Home Loan के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 24 से 65 वर्ष तक होनी चाहिए.
◆ सैलरीड पर्सन और स्वरोजगार व्यक्ति ही होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
◆ Tata Capital Home Loan के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए।
◆ सैलरीड पर्सन (Salaried Person) को कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
◆ स्व-नियोजित व्यक्ति को कम से कम 3 साल का कार्य अनुभव (Work Experience) होना चाहिए।
◆ सैलरीड पर्सन की मासिक आय (Monthly Income) कम से कम ₹30000 होनी चाहिए।
◆ NRI के लिए कम से कम 3 साल का Work Experience और वेतन भोगी व्यक्ति होना चाहिए।
◆ Tata Capital की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप अपनी पात्रता की गणना कर सकते हैं।
Tata Capital Home Loan 2023 : आवश्यक दस्तावेज
◆ आयु प्रमाण पत्र के लिए Valid Passport, Driving License या कोई अन्य.
◆ फोटो पहचान प्रमाण के लिए Aadhar Card, PAN Card या कोई अन्य.
◆ पता प्रमाण के लिए Voter ID Card, Utility Bill, Bank Details.
◆ बिजनेस प्रूफ – पिछले दो साल की ITR, बिजनेस शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, लेटर हेड पर आपका
◆ बिजनेस प्रोफाइल- आय प्रमाण के लिए पिछले छह महीने का चालू खाता विवरण, पिछले तीन वर्षों के P / L
प्रोजेक्शन स्टेटमेंट की कॉपी, CC के पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट, OD सुविधाएं यदि ली गई हैं तो
◆ बैंक विवरण (Bank Details) के माध्यम से प्रदान किया गया मौजूदा Loan Details
◆ आपके व्यवसाय खाते (Business Account) से जारी किया गया प्रोसेसिंग शुल्क चेक
Tata Capital Home Loan 2023 : आवेदन कैसे करें?
● सबसे पहले Tata Capital की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। Click Here
● वेबसाइट के होम पेज पर आपको Home Loan का ऑप्शन दिखाई देगा।
● आपको इस Tata Capital Home Loan ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● अगले पेज पर आपके सामने Tata Capital Home Loan से जुड़ी हुई सभी जानकारी आ जाएगी।
● इस पेज पर आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● अब आपके सामने एक Online Application Form खुल जाएगा।
● इस Online Application Form में आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा और Submit करना होगा।
● फॉर्म Submit करने के बाद बैंक का अधिकारी आपसे संपर्क करेगा और आपकी लोन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।