Thursday, March 28, 2024
HomeLoanBajaj Finserv Personal Loan : बजाज फिनसर्व से ऐसे ले 25 लाख...

Bajaj Finserv Personal Loan : बजाज फिनसर्व से ऐसे ले 25 लाख तक का लोन, यह है आवेदन की पूरी प्रक्रिया…

Bajaj Finance Personal Loan Apply : आज जिस प्रकार महंगाई बढ़ (Rising Inflation) रही है ऐसे में हम Naukri कर कर अपने घर को खर्चे (Household Expenses) को पूरा नहीं कर पाते हैं जिसके कारण कई बार हमारे घर

में कोई ऐसा बड़ा काम आ जाता है जिसे करने के लिए अधिक पैसे (More Money) की आवश्यकता होती है तो ऐसे ऐसे ही में हम अपने दोस्तों यानि Friends या सगे संबंधित से पैसे उधार लेने के बारे में सोचते हैं लेकिन वहां से पैसे (Money) में

मिलेंगे इस बात की कोई Guarantee नहीं होती है ऐसे में हम काफी परेशान (Quite Upset) रहते हैं कि पैसे हमें कहां से मिले ताकि अपने घर के उस प्रश्न जरूरत को पूरा कर सके ऐसे में आप लोगों ने Bajaj Finance का नाम जरूर सुना होगा।

Bajaj Finserv Personal Loan Ka Full Details

Article NameBajaj Finserv Personal Loan Apply
Loan Provide CompanyBajaj Finserv
Loan TypePersonal Loan
Apply ModeOnline
Loan Amount₹100000 Lac Up to 25 Lac
Interest Rate11%-25% Per Annum
Official Websitewww.bajajfinserv.in

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Bajaj Finserv Personal Loan Kaya Hai?

बताते चलें की Bajaj Finance के द्वारा आप कोई भी चीज आसानी से Online Portal से खरीद सकते हैं. इसके अलावा Bajaj Finance Personal Loan भी काफी आसान ब्याज दर पर प्रदान करती है अगर आप भी लोन लेने के बारे में सोच

रहे हैं तो आप Bajaj Finance ले सकते हैं अब आपके मन मे Question आएगा कि Bajaj Finance Personal Loan लेने की प्रक्रिया क्या होगी Documents का लगेंगे योग्यता क्या होगी लोन कितना मिलेगा ब्याज दर (Rate Of Interest)

क्या होगी अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ इस पोस्ट पर आखिर तक बन रहे हैं चलिए शुरू करते हैं। (Bajaj Finance Personal Loan Apply)

आपको बताते चलें की Bajaj Finance एक जानी-मानी फाइनेंसर कंपनी है ऐसे में अगर आपको पर्सनल लोन की जरूरत है तो आप बजाज फाइनेंस से आसानी से पर्सनल लोन (Bajaj Finance Personal Loan) ले सकते हैं।

Bajaj Finance Personal Loan Ka Amount

बताते चलें की Bajaj Finance Personal Loan आप अपनी जरूरत के मुताबिक ले सकते हैं हालांकि आपको यहां पर अधिकतम यानि Maximum 3500000 रुपए का पर्सनल लोन (Bajaj Finance Personal Loan) मिल जाएगा लोन

आपको कितना मिलेगा इस बात पर निर्भर करता है कि आप का Credit Score कैसा है। (Bajaj Finance Personal Loan Apply).

Bajaj Finance Personal Loan Ke Features

आपको बता दें की बजाज फाइनेंस से अगर आप पर्सनल लोन (Bajaj Finance Personal Loan) लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी चीज गिरवी रखने की जरूरत (Need To Pledge) नहीं है। 24 घंटे के के अंदर आपके पैसे Bank

Account में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। आप यहां पर अधिकतम यानि Maximum ₹2500000 तक का लोन ले सकते हैं।लोन (Bajaj Finance Personal Loan) चुकाने के लिए आपको अच्छा खासा समय दिया जाएगा। Bajaj Finance

Personal Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। Bajaj Finance Personal Loan के लिए ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ₹100000 लोन (Bajaj Finance Personal Loan) की राशि पर आपको 1140₹ EMI देना

पड़ेगा। कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। अगर आप पहले Bajaj Finance के कस्टमर है और आपको प्री अप्रूव्ड लोन का ऑफर दिया गया है 20 मिनट के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Bajaj Finance Personal Loan Ke Liye Eligibility

बताते चलें की Bajaj Finance Personal Loan के लिए भारतीय नागरिक होने चाहिए। इस लोन के लिए न्यूनतम यानि Minimum 21 वर्ष और Maximum 67 वर्ष की होनी चाहिए। नौकरी या बिजनेस करने वाला दोनों यहां से Bajaj

Finance Personal Loan ले सकते हैं। आपक Cibil Score 750 या इससे अधिक होगा तो लोन आसानी से मिल जाएगा। आप की मासिक सैलरी (Monthly Salary) 22000 होनी चाहिए।

Bajaj Finance personal Loan Ke Liye Required Documents

बताते चलें की बजाज फाइनेंस से अगर आप Bajaj Finance personal Loan लेते हैं तो आपको

निम्नलिखित प्रकार के डॉक्यूमेंट देने होंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदुसार दे रहे हैं आइए जानते हैं-

● Aadhar Card, PAN Card, Driving License & Identity Card के तौर पर

● अगर काम करते हैं कर्मचारी आईडी कार्ड (Employee ID Card) देना होगा।

● बैंक के पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप (Last 2 Months Salary Slip) लगेगी।

● सैलरी अकाउंट है तो पिछले 3 महीने के बैंक का अकाउंट का स्लिप (Bank Account Slip) लगेगा।

● इसके अलावा अन्य डॉक्यूमेंट (Documents) आपसे जो मांगे जाएंगे उसको आपको देना होगा।

Bajaj Finance Personal Loan Ke Liye Apply Process

बता दें की Bajaj Finance Company से अगर आप पर्सनल लोन (Bajaj Finance Personal Loan) से

लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन यानि Online Apply करना होगा Online Apply की

प्रक्रिया बिल्कुल आसान है जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते –

● सबसे पहले Bajaj Finserv ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here

● अब आप इसके होम पेज (Bajaj Finserv Home Page) पर पहुंच जाएंगे।

● यहां पर आपको Personal Loan Apply करने का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर आप क्लिक करेंगे।

● अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Online Registration Form) खुल जाएगा,

● जहां पर आप से जो भी आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी उसका विवरण देंगे ।

● इसके बाद आपको अपना Mobile Number यहां पर डालना होगा।

● जिसके बाद Mobile Number पर OTP आएगा जिसे आपको खाली बॉक्स में भरना होगा।

● जिसके बाद आपको KYC अपना पूरा करना होगा और साथ में आय प्रमाण पत्र पत्र यहां पर अपलोड करेंगे।

● लोन के प्रकार का यहां पर Selection करेंगे और फिर Submit के बटन पर क्लिक कर देंगे।

● जिसके बाद बजाज फाइनेंस के अधिकारी (Bajaj Finance Executive) की तरफ से Call आएगा।

● इसके बाद आपके आवेदन पत्र (Online Application Form) का यहां पर वेरीफिकेशन होगा।

● अगर आप यहां पर लोन लेने के योग्य हैं तो आपके Bank Account में लोन की राशि भेज दी जाएगी

Bajaj Finance personal Loan Ke Customer Care

बताते चलें की बजाज फाइनेंस से अगर आपको पर्सनल लोन (Bajaj Finance Personal Loan) लेने में कोई

भी दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इसके Toll Free No. पर Call कर अपनी समस्या का निराकरण कर

सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं 020 39574151 पर कंपनी से Contact कर सकता है।

Loan Apply OnlineClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.