Thursday, March 28, 2024
HomeLife StyleRelationship with Father: पिता से मजाक में भी न कहें ये बातें,...

Relationship with Father: पिता से मजाक में भी न कहें ये बातें, उन्हें पहुंचेगी तकलीफ, रिश्ते में आ सकती है दरार

Relationship with Father : आज के इस दौर में बच्चे खुद के माता-पिता के बेहद करीब होते हैं. इसलिए कई बच्चे अपने Parents से

अपने सभी बातों को शेयर करते हैं. बाप-बेटे का रिश्ता बहुत ही खास होता हैं इसलिए बच्चे अपने पिता की डांट-फटकार (Rebuke) से काफी डरते रहते हैं.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

लेकिन ऐसा कई बार होता हैं कि मौज-मस्ती और हंसी मजाक में बच्चे अपने पिता से कुछ ऐसी बातों को कह जाते है जिसकी वजह से उनके दिल को तकलीफ पहुंच जाती है.

ऐसे में आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि वो कौन सी बाते हैं जिसे बच्चों को भूलकर भी अपने पिता से नहीं कहनी चाहिए.

इसलिए आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अपने पिता को दुखी होने या उन्हें अपनी बातों से तकलीफ पहुंचाने से बच सकते हैं,

तो चलिए जानते हैं (Relationship with Father) आखिर वो कौन सी बाते हैं जो अपने पिता से मजाक में भी नहीं बोलना चाहिए…..

आपका जमाना गया

बच्चे मजाक-मजाक में कई बार अपने पापा से यह बोल देते हैं कि अब तो आपका जमाना चला गया. (Your era is Gone)

आप अपने पिता को यह बात बोलकर बेशक अपसेट नहीं करना चाहते. लेकिन आपकी ये बातें आपके पापा को काफी दुख देती है. इसलिए अपने पिता से ये बात मजाक में भी कभी न बोलें.

बुढ़ापा याद बिल्कुल भी न दिलाएं

बुढ़ापा (Old Age) आते ही मां-बाप शारीरिक व मानसिक तौर पर काफी कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में अक्सर बच्चे पिता को बूढ़ा (Old Age) कहकर बुलाते हैं

जिसको सुनकर आपके पापा को हर्ट हो सकता हैं. इसलिए आप अपने पिताजी को को बार-बार बूढ़े होने का एहसास दिलाने से बचें.

अपने पिता को न कोसें

कई बार बच्चे अपने जीवन की गलतियों के लिए अपने मां बाप को कुसूरवार बना देते है. माता-पिता तो अपने पूरे जीवन को बच्चों के भविष्य बनाने में ही लगा देते हैं.

लेकिन सफलता न मिलने पर अक्सर बच्चे अपने पिता को ही कोसने लग जाते है. इन बातों से भी आपके पिता को काफी ठेस पहुंचती है.

न करें जमाने से तुलना

कई बार बच्चे अपने पिता के सलाह (Suggestion) को इग्नोर कर देते हैं और तर्क देते हुए यह कहते हैं कि पिताजी आपका जमाना चला गया हैं

और आप हमारे जमाने की बातों नहीं समझ पाएंगे. आपके द्वारा यह तर्क देना बिल्कुल ही बेबुनियाद (Baseless) है

क्योंकि जमाना चाहे जैसा भी हो मगर बड़ो का Experience Life में हमेशा ही सही रास्ता दिखाने में ही मदद करता हैं.

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.