LIC Scheme : महज ₹5000 के निवेश मिलेगा 65 लाख से ज्यादा का रिटर्न, जानें स्कीम से जुड़ी खास बातें..

By SK Jain

Published on:

Follow Us

LIC New Endowment Plan No 914 : भारतीय जीवन बीमा निगम यानि Life Insurance Corporation of India- LIC की ओर से लोगों को कई Plan मुहैया करवाए जाते हैं। वहीं लोग अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग

Plan हासिल कर सकते हैं। वहीं इनमें कई प्लान (LIC New Endowment Plan No 914) ऐसे भी हैं जिनके जरिए आप एक Big Amount का Fund भी बना सकते हैं।

Plan NameLIC New Endowment Plan No. 914
Policy TypeEndowment
Plan DetailPlan No. 914
UIN512N277V02
Minimum Age08 Year
Maximum Age55 Year
Basic Sum Assured₹1,00,000 (Minimum)
premium paying termequal to the policy term
Official Websitewww.licindia.in

LIC के इस प्लान में मिलता है रिस्क कवर:

ऐसा ही एक प्लान है Life Insurance Premium- LIC का LIC New Endowment Plan No 914. LIC का न्यू एंडोमेंट प्लान (LIC New Endowment Plan No 914) काफी मायनों में खास है। इस Plan के जरिए Long Term

Invest किया जा सकता है और बढ़िया रिटर्न भी हासिल किया जा सकता है। इसके साथ ही LIC के इस LIC New Endowment Plan No 914 में लोगों को Risk Cover भी मिलता है।

LIC New Endowment Plan की ये है खास बातें:

◆ Minimum Age : 8 साल

◆ Maximum Age : 55 साल

◆ Minimum Sum Assured (बीमा राशि) : 1 लाख रुपये

◆ Maximum Sum Assured (बीमा राशि) : कोई सीमा नहीं

◆ Minimum Term : 12 साल

◆ Maximum Term : 35 साल

ऐसे पाएं 65 लाख का फंड:

बताते चलें की आपकी उम्र 30 साल है तो Life Insurance Premium- LIC के LIC New Endowment Plan No 914 के जरिए इस तरीके से 65 लाख रुपये का Fund बना सकते हैं। 30 साल की उम्र में अगर ये Plan ले रहे हैं तो इसमें

Sum Assured 19 लाख रुपये रखनी होगी। आपको बता दें की LIC New Endowment Plan No 914 में टर्म(Term) 30 साल रखनी होगी। जिसके बाद पहले साल हर महीने करीब 5253 रुपये Premium के तौर पर जमा करने

होंगे। इसके बाद दूसरे साल से हर महीने Maturity तक 5140 रुपये Premium के तौर पर जमा करने होंगे। इसके बाद 30 साल बाद यानी 60 साल की उम्र में Maturity Amount मिलेगी। वहीं Maturity Amount के तौर पर करीब 65,55,000 रुपये का Return मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।