पटना: इंटर परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सेंटअप परीक्षा 14 से 21 अक्तूबर के बीच होने वाली थी, जिसे BSEB ने अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी हैं।
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि स्कूल-कॉलेज के प्राचार्य अपनी सुविधानुसार छात्र-छात्राओं की सेंटअप परीक्षा (सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक) 14 अक्तूबर से 5 नवंबर तक ले सकते हैं।
वहीं, परीक्षाफल से संबंधित विवरण समिति के द्वारा उपलब्ध फार्मेट में Soft Copy की CD तथा Hard Copy के साथ 12 नवंबर तक DEO के कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कर दे।
इंटर सेंटअप परीक्षा का परीक्षाफल 12 नवंबर तक निश्चित रूप से DEO को जमा करा दें।