INSURANCE : केंद्र सरकार ने 2015 में आम आदमी के लिए एक्सीडेंट Insurance स्कीम शुरू की थी. जिसका नाम PM Suraksha Bima Yojana है.
आप इस स्कीम में केवल 12 रुपये वार्षिक के Premium पर दो लाख रुपये कवर का Insurance करा सकते है. आपको बता दें की केंद्र सरकार ने इस Yojana की शुरुआत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शुरू किया था.
PM Suraksha Bima Yojana
केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत 18 साल से ज्यादा और 70 साल से कम आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति अपना Bima करा सकता है.
इस Policy के लेने के बाद किसी बीमाधारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती हैं तो उसके परिवार अथवा नॉमिनी को दो लाख रुपये का दिया जाता है.
वहीं इस Policy में दुर्घटना के दौरान आंशिक रूप से विकलांग हुए व्यक्ति को एक लाख रुपये मिलता है.
इसके साथ ही यदि कोई भी व्यक्ति हादसे में स्थायी रूप से विकलांग हो जाता है तो पॉलिसीधारक को दो लाख रुपये दिया जाता हैं.
आपको बता दें केंद्र सरकार की यह Policy अन्य Policy के मुकाबले बेहद सस्ती है. इसके साथ ही यदि आप इस Policy को एक बार लेते है.
तो आपके Account से प्रति वर्ष अपने आप 12 रुपये का Premium कट जाता है. यदि आप इस Policy को सरेंडर करना चाहते है.
तो जिस Bank में आपका Account है वहां एक Application देकर इसे बंद करवा सकते हैं.
PM Suraksha Bima Yojana के लिए पात्रता
इस Policy को लेने वाले व्यक्ति की Minimum Age 18 साल और Maximum Age 70 साल होना चाहिए.
इसके साथ ही पॉलिसीधारक के पास एक्टिव Saving Bank Account भी होना चाहिए और Bank Account में Aadhar Card Link होना चाहिए.
वहीं इसके लिए आपके पास Aadhar Card Bank Account की Passbook, Mobile Number, Age Certificate और Income Certificate के साथ Passport साइज का फोटो होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन?
इस Policy को लेने लिए आपको पंजीकृत Bank की शाखा में जाना होगा. वहीं इस Policy का फॉर्म आप https://jansuraksha.gov.in/Forms- PMSBY.aspx
पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपने Internet Banking का ऑप्शन ले रखा हैं तो प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.