Monday, March 13, 2023

बड़ी खुशखबरी : LIC का जबरदस्‍त प्‍लान- देगा 3 गुना से ज्‍यादा रिटर्न, जानें आपको डेली कितना पैसा निवेश करना होगा

LIC Policy : आधुनिक समय (Modern Times) में लोगों के पास निवेश (Investment) करने से लेकर बीमा

खरीदने तक कई विकल्प हैं, लेकिन भारतीय ​जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) में

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

आज भी ज्यादातर लोग Investment करते हैं. LIX की ओर से पेश की जाने वाली बीमा में सुरक्षा के साथ ही बीमा

का भी लाभ दिया जाता है. साथ ही कुछ Policy Plan में Tax Saving का भी विकल्प होता है।

यह भी पढ़े :  Railway Job Tips : रेलवे में TTE बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, जानें जरूरी योग्यता, सैलरी सहित सब कुछ

कोई भी व्यक्ति कर सकता है LIC में निवेश:

बताते चलें की कोई भी व्यक्ति भारतीय ​जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) में निवेश

कर सकता है. अगर आप भी इस Scheme में पैसा लगाना चाहते हैं, तो LIC Regular Premium Unit

Linked Plan, SIIP में निवेश कर सकते हैं. इस बीमा योजना में 40 हजार रुपये सालाना 21 सालों तक जमा

करना होगा. मैच्योरिटी (Maturity) पूरा होने के बाद आपको तीन गुना रकम दी जाएगी।

क्या हैं यह योजना:

आपको बता दें की यह Systematic Investment Insurance Plan यानी SIIP है. LIC की SIIP प्‍लान में

निवेशकों (Investors) को 21 साल तक प्रीमियम भरना पड़ता है. इसमें मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना के

आधार पर प्रीमियम की राशि (Premium Amount) जमा की जा सकती है. अगर कोई Investors इसमें

यह भी पढ़े :  UPSC Recruitment 2023 : अकाउंट ऑफिसर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन जारी, स्नातक पास जल्द करें अप्लाई, 17 मार्च लास्ट डेट

सालाना विकल्प चुनकर Premium जमा करता है, तो उसे 40 हजार रुपये निवेश करना होगा।

वहीं छमाही (Half Year) का विकल्‍प चुनने पर 22000 रुपये प्रीमियम जमा करना होगा, तिमाही (Quarter) का

विकल्‍प 12 हजार रुपये और मासिक (Monthly) का विकल्‍प चुनने पर आपको 4000 हर महीने Premium

भरना होगा. इसमें ग्रेस प्रीरियड (Grace Period) का भी विकल्प दिया जाता है।

कैसे मिलेगा तीन गुना फायदा:

बता दें की 4000 रुपये मासिक रूप से 21 सालों तक जमा करने पर आपका कुल निवेश 10,08,000 रुपये हो

जाएगा. 21 साल बाद Maturity पर आपको निवेशित रकम (Amount Invested) के अलावा करीब 35 लाख

रुपये मिलेंगे, जो आपकी निवेश की गई रकम से तीन गुना से भी ज्‍यादा होगा. Systematic Investment

Insurance Plan यानी SIIP स्‍कीम के तहत निवेशकों को 4,80,000 का इंश्‍योरेंस कवर दिया जाता है।

यह भी पढ़े :  Bihar Mali Vacancy 2023 : बिहार में 1000+ पदों पर माली की बंपर बहाली, 25 हजार से ज्यादा सैलरी, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ:

बता दें की आप इस पॉलिसी को Offline और Online दोनों तरह से खरीद सकते हैं. Offline योजना का लाभ

लेने के लिए आप किसी भी LIC Branch पर जा सकते हैं. इसके साथ ही Online लाभ लेने के लिए आप

भारतीय ​जीवन बीमा निगम यानि LIC की अधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.