LIC Policy : आधुनिक समय (Modern Times) में लोगों के पास निवेश (Investment) करने से लेकर बीमा
खरीदने तक कई विकल्प हैं, लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) में
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
आज भी ज्यादातर लोग Investment करते हैं. LIX की ओर से पेश की जाने वाली बीमा में सुरक्षा के साथ ही बीमा
का भी लाभ दिया जाता है. साथ ही कुछ Policy Plan में Tax Saving का भी विकल्प होता है।
कोई भी व्यक्ति कर सकता है LIC में निवेश:
बताते चलें की कोई भी व्यक्ति भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) में निवेश
कर सकता है. अगर आप भी इस Scheme में पैसा लगाना चाहते हैं, तो LIC Regular Premium Unit
Linked Plan, SIIP में निवेश कर सकते हैं. इस बीमा योजना में 40 हजार रुपये सालाना 21 सालों तक जमा
करना होगा. मैच्योरिटी (Maturity) पूरा होने के बाद आपको तीन गुना रकम दी जाएगी।
क्या हैं यह योजना:
आपको बता दें की यह Systematic Investment Insurance Plan यानी SIIP है. LIC की SIIP प्लान में
निवेशकों (Investors) को 21 साल तक प्रीमियम भरना पड़ता है. इसमें मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना के
आधार पर प्रीमियम की राशि (Premium Amount) जमा की जा सकती है. अगर कोई Investors इसमें
सालाना विकल्प चुनकर Premium जमा करता है, तो उसे 40 हजार रुपये निवेश करना होगा।
वहीं छमाही (Half Year) का विकल्प चुनने पर 22000 रुपये प्रीमियम जमा करना होगा, तिमाही (Quarter) का
विकल्प 12 हजार रुपये और मासिक (Monthly) का विकल्प चुनने पर आपको 4000 हर महीने Premium
भरना होगा. इसमें ग्रेस प्रीरियड (Grace Period) का भी विकल्प दिया जाता है।
कैसे मिलेगा तीन गुना फायदा:
बता दें की 4000 रुपये मासिक रूप से 21 सालों तक जमा करने पर आपका कुल निवेश 10,08,000 रुपये हो
जाएगा. 21 साल बाद Maturity पर आपको निवेशित रकम (Amount Invested) के अलावा करीब 35 लाख
रुपये मिलेंगे, जो आपकी निवेश की गई रकम से तीन गुना से भी ज्यादा होगा. Systematic Investment
Insurance Plan यानी SIIP स्कीम के तहत निवेशकों को 4,80,000 का इंश्योरेंस कवर दिया जाता है।
कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ:
बता दें की आप इस पॉलिसी को Offline और Online दोनों तरह से खरीद सकते हैं. Offline योजना का लाभ
लेने के लिए आप किसी भी LIC Branch पर जा सकते हैं. इसके साथ ही Online लाभ लेने के लिए आप
भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC की अधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।