LIC Jeevan Umang INSURANCE : Life Insurance Corporation of India (LIC) में Investment करना काफी सुरक्षित माना जाता है.
Life Insurance Corporation of India (LIC) देश की सबसे भरोसेमंद और बड़ी बीमा कंपनी (Insurance company) में से एक है.
अगर आप Life Insurance Corporation of India (LIC) की किसी पॉलिसी (Policy) में निवेश (Investment) करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ‘जीवन उमंग’ (Jeevan Umang) को चुन सकते हैं.
इस पॉलिसी (Policy) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पॉलिसीधारक (Policy Holder) को 100 वर्ष की आयु तक कवर मिलता है.
मैच्योरिटी (Maturity) या फिर पॉलिसीहोल्डर (Policy Holder) की मौत पर उसके परिजन को एकमुश्त राशि दे दिया जाता है.
90 दिन से लेकर 55 साल तक के उम्र लोग इसमें निवेश (Investment) कर सकते हैं.
प्रीमियम पेइंग टर्म (Premium Paying Term) यानी PPT 15, 20, 25 और 30 वर्ष के लिए निर्धारित किया गया है.
प्रीमियम (Premium) के खत्म होने तक सारी किस्त (किस्त) चुका दिया गया हैं, तो पॉलिसीधार (Policy Holder) को गारंटी के साथ न्यूनतम राशि दिया जाता हैं.
बता दें कि जीवन बीमा (Life Insurance) का 8 फीसदी रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल है. इस पॉलिसी (Policy) में छोटा से निवेश (Investment) करने पर जिंदगी भर पैसा मिलता है.
इस पॉलिसी (Policy) में रोजाना 28 रुपये का निवेश (Investment) कर पा सकते हैं 26,16,250 रुपये का रिटर्न, उदाहरण से समझें:-
उम्र: 20
टर्म: 79
पीपीटी: 25
एडी और डीएबी: 250000
डेथ सम एश्योर्ड: 250000
बेसिक सम एश्योर्ड: 250000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम (First Year Premium) 4.5% टैक्स (TAX) के साथ :
वार्षिक: 10568 (10113 + 455)
अर्धवार्षिक: 5337 (5107 + 230)
त्रैमासिक: 2694 (2578 + 116)
मासिक: 898 (859 + 39)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 28
फर्स्ट ईयर प्रीमियम (First Year Premium) के बाद 2.25% टैक्स के साथ :
वार्षिक: 10341 (10113 + 228)
अर्धवार्षिक: 5222 (5107 + 115)
त्रैमासिक: 2636 (2578 + 58)
मासिक: 878 (859 + 19)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 28
कुल अनुमानित देय प्रीमियम (Premium) : 2,58,752
अनुमानित रिटर्न 45 से 100 वर्ष की आयु तक या जीवन भर जीवित रहने तक: 20,000 रुपये
100 वर्ष की आयु जीवित रहने तक अनुमानित रिटर्न
एसए: 25,00,00
कुल बोनस: 23,66,250
100 वर्ष की आयु तक अनुमानित रिटर्न : 26,16,250
मान लीजिए कोई व्यक्ति हैं जिसकी उम्र 20 वर्ष है और वह 25 साल के प्रीमियम पेइंग टर्म प्लान ((Premium Paying Term) (79 साल टर्म) विकल्प को चुनता है
तो उसे कुल 2,58,752 का प्रीमियम (Premium) भरना होगा. इस टाइम पीरियड के दरमियान रोजाना 28 रुपये निवेश (Invest) पर पॉलिसीधारक (Policy Holder) को कुल 26,16,250 रुपये अनुमानित रिटर्न मिलेगा.
25 साल तक प्रीमियम (Premium) भरने के बाद 45 साल की उम्र से इस रकम का 8 % रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल मिलता रहेगा जो कि सालाना 20,000 रुपया रहेगा.