Aadhar Stambh policy के लिए आधार कार्ड है जरूरी, मात्र 28 रुपये का निवेश करके पाए 4 लाख का लाभ
LIC अपने ग्राहको का खास ख्याल रखता है और उसी अनुसार पॉलिसी भी देता है, हम आपको बतायेंगे LIC के कुछ खास पॉलिसी के बारे मे जिसमे आपको मात्र 28 रुपये का निवेश करके 4 लाख का लाभ उठा सकते है.
LIC मे पॉलिसी कराते समय प्रत्येक व्यक्ति प्लान के बारे मे जानना चाहता है कि आखिर प्लान क्या है.
आधार कार्ड रखने वाले सभी व्यक्ति जो एलआईसी पॉलिसी कराना चाहते है तो वें मात्र 28 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जमा निवेश कर सकते है.
LIC Stambh Policy मे 8 साल से लेकर 55 साल तक के व्यक्ति के लिए LIC ने लो प्रीमियम ( Low premium) पॉलिसी आधार स्तंभ ( Aadhaar Stambh) की शुरुआत की है
इस प्रीमियम प्लान के लिए न्यूनतम सम एश्योर्ड 75,000 और अधिकतम सम एश्योर्ड 3,00,000 निर्धारित है
इसके लिए आपको हर रोज मात्र 28 रुपये निवेश करना होगा जिसमे आपको 4 लाख रुपया मिलेगा,
अगर आप 5 साल तक इंवेस्ट करते है तो आपको लॉयल्टी Insurance मिलेगा. LIC के सबसे छोटे से निवेश का बहुत बडा फायदा है.
LIC Policy मे सबसे खास बात यह है कि होल्डर की अगर अचानक किसी वजह से 5 साल के भीतर मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को रकम का लाभ दिया जायेगा.
अगर बीमा धारक की मौत 5 साल के बाद होती है तो नॉमिनी को मृत्यु लाभ 105% और लॉयल्टी इंश्योरेंस का लाभ भी मिलेगा.
अब आपको कितना रुपया जमा करना होगा यह जाने, अगर आपने 8 साल की उम्र मे बीमा कराया है तो आपको 20 साल तक 4 लाख रुपया जमा करना होगा जानिए जमा करने का तरीका – –
वार्षिक 10541( 10087+454)
अर्द्धवार्षिक 5327(5098+229)
त्रैमासिक 2692(2576+116)
मंथली 898(859+39) वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन – 28 रुपया
आपको बता दे कि पहले साल प्रीमियम ज्यादा होगा क्युकि टेक्स मे कटौती होगी. मैच्योरिटी मे आपको 97,000 हजार रुपये का लॉयल्टी एडीशन भी मिलता है. इसीलिये लो प्रीमियम बहुत ही फायदे मंद है.
Term Insurance से अपने परिवार को दें आर्थिक सुरक्षा कवच, कम प्रीमियम मे ज्यादा फायदा
इसी तरह की सभी जानकारियों की अपडेट पाने के लिए निचे दिए लिंक के माध्यम से हमें JOIN करें
📲 फेसबुक पेज पर : यहाँ क्लिक करें। ✔
📲 फेसबुक ग्रुप पर : यहाँ क्लिक करें। ✔
Team || Gopal Kumar