Sunday, March 26, 2023

8 साल की उम्र से LIC की इस पॉलिसी में करे निवेश, बुढ़ापे में मिलेगा बंपर रिटर्न, जानें इस पॉलिसी से जुड़ी पूरी जानकारी

Aadhaar Stambh Yojana (843) : Life Insurance Corporation of India द्वारा शुरू की गई LIC Aadhaar Stambh Plan (843) के बारे में आज हम आप सभी को जानकारी देंगे।

आप सभी को पता ही है कि भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC है. LIC के द्वारा समय-समय पर ग्राहकों के लिए अनेकों योजनाओं की शुरुआत की जाती है।

इसी के साथ Life Insurance Corporation India ने LIC Aadhaar Pillar Plan की शुरूआत की है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

यह Plan किसी भी तरह से Market से जुड़ा नहीं है. इस Plan के तहत Policy Holder जितने भी सालों के लिए Insurance लेना चाहते है उतने सालों तक उन्हें लगातार Premium का भुगतान करना होता हैं।

LIC ने LIC Aadhaar Stambh Plan को उन पुरुषों के लिए शुरू की है जिनके पास Aadhar Card है क्योंकि इसके तहत ही नियमित भुगतान किया जाता है।

हम आपको इस Article के द्वारा LIC Aadhaar Stambh Plan का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं की पुरी जानकारी देंगे आप इस Article को पूरा जरूर पढ़ें।

LIC Aadhaar Stambh Yojana क्या है?

LIC Aadhaar Stambh Yojana की शुरुआत LIC ने की है यह Non-Linked Plan होता है। LIC Aadhaar Stambh Yojana के द्वारा Saving और Security मिल सकती है.

यह भी पढ़े :  BRABU LLB Result : अगले सप्ताह इस वेबसाइट पर जारी होगा LLB परीक्षा का रिजल्ट, पढ़ें सबसे लेटेस्ट जानकारी

भारत में जिन नागरिकों के पास Aadhar Card है वे सभी LIC Aadhaar Stambh Yojana का लाभ ले सकते हैं। यह नियमित प्रीमियम भुगतान के साथ Endowment Plan होता है।

आप जितने सालों के लिए Aadhaar Stambh Yojana को लेंगे उतने ही सालों तक Regular Premium का भुगतान करना होता है। इस प्लान का लाभ 8 साल से 55 साल तक के नागरिक ले सकते है.

LIC Aadhaar Stambh Yojana की शुरुआत मुख्य तौर से पुरुषों के लिए किया गया है. 24 अप्रैल 2017 को इस प्लान का शुभारंभ किया गया था.

LIC Aadhaar Stambh Yojana (843) का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य Policy लेने वाले व्यक्ति को बचत सुरक्षा की सुविधा देना है. यह एक तरह का Non Linked Plan है।

इस प्लान को जितने सालों के लिए खरीदा जाएगा उतने सालों तक ही पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति को Regular Premium Amount भरना होगा।

LIC Aadhaar Stambh Yojana के साथ LIC के द्वारा बचत के साथ -साथ सुरक्षा बीमा भी दिया जाता है।

Benefits of LIC Aadhaar Stambh Yojana

  • बीमित व्यक्ति की किसी कारण वश अगर मृत्यु हो जाती है तो उत्तराधिकारी को मूल बीमित रकम का 105% और Loyalty Editions का लाभ प्रदान किया जाता है।

  • अगर Policy लेने वाला व्यक्ति Policy की अवधि पूरी होने के बाद सभी Premium का भुगतान कर देता है तो Policy धारक को LIC के द्वारा परिपक्वता पर Insured Amount दिया जाता है।
  • अगर Policy धारक की अवधि पूरी होने से पहले ही मृत्यु हो जाती है और उसके द्वारा मृत्यु तक Premium का भुगतान किया जाता है तो LIC के द्वारा उनके उत्तराधिकारी को मृत्यु लाभ दिया जाएगा।
  • LIC आधार स्तंभ प्लान के तहत Policy लेने वाला व्यक्ति वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक रूप में Premium का भुगतान कर सकता है.
  • अगर कोई Policy Holder इस योजना के अंतर्गत 3 साल तक Premium नहीं भरता है तो उसे Loan की सुविधा दी जाएगी।
  • LIC Aadhaar Stambh Yojana के तहत पॉलिसी धारक को Accident Rider लाभ का विकल्प भी दिया जाता है।
यह भी पढ़े :  Sarkari Scheme : अगर हर महीने चाहिए 9,250 रुपये पेंशन, तो 31 मार्च तक सरकार की इस योजना में करें निवेश, जानिए डिटेल्स

Features of LIC Aadhaar Stambh Yojana

  • LIC Aadhaar Stambh Yojana का समय 10 वर्ष से 20 वर्ष तक होती है और इस Policy के साथ Policy धारक को Auto Cover की सुविधा भी दी जाती है।
  • इस Policy के तहत Policy धारक को काफी कम Premium भरना होता है और इसके साथ ही Income Tax Act 1961 की धारा 10 डी के तहत Maturity Amount पर किसी भी तरह का कर नहीं रखा गया है।
  • Maturity की स्थिति में पॉलिसी धारक को Basic Sum Assured और Loyalty Addition प्रदान किया जाता है.
  • इस Plan के लिए बीमित राशि 75000 से 300000 निर्धारित की गई है।

Premium Rates of LIC Aadhaar Stambh Plan

Policy Term Policy TermPolicy Term
Age of The Policy Holder10
Years
10 Years10 Years
10 Years 89.1053.6036.40
20 Years89.4553.9536.75
30 Years89.6554.2537.20
40 Years90.6055.6539.10
50 Years94.1060.0044.20

LIC Aadhaar Stambh Plan के तहत प्रदान किए जाने वाले लाभ

  • मृत्यु का लाभ (Death Benefit)
  • टैक्स लाभ (TAX Benefit)
  • प्रीमियम भुगतान छूट (Premium Payment Waiver)
  • पुनरुद्धार लाभ (Revival Benefit)
  • परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit)
  • वफादारी एडिसन लाभ (Loyalty Edison Benefits)
यह भी पढ़े :  LIC New Scheme : LIC की शानदार स्कीम, सिर्फ 200 रुपये के निवेश से मिलेंगे पूरे 28 लाख, जानिए कैसे?

Eligibility of LIC Aadhaar Stambh Yojana

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक स्थाई भारत का निवासी होना चाहिए।
  • LIC Aadhaar Stambh Yojana को बस पुरुषों के लिए ही शुरू किया गया है।
  • LIC Aadhaar Stambh Yojana के तहत 10 वर्ष से 20 वर्ष तक Policy अवधि निर्धारित है
  • LIC Aadhaar Stambh Yojana के अंतर्गत Maturity के लिए अधिकतम 70 वर्ष की आयु होनी जरूरी है।
  • LIC Aadhaar Stambh Yojana की न्यूनतम बीमित राशि 70000 और अधिकतम बीमित राशि 300000 होनी चाहिए।

  • 8 वर्ष से 55 वर्ष वाले नागरिक इस Policy का लाभ ले सकते हैं।

LIC Aadhaar Stambh Plan को सरेंडर कैसे करें?

Policy धारकों को LIC के द्वारा Policy को Surrender करने का विकल्प प्रदान किया जाता है।

Policy धारक किसी भी समय Policy को Surrender कर सकता हैं। इसके लिए Policy धारक को कम से कम तीन लगातार प्रीमियम भरना चाहिए।

Policy Surrender करने के लिए Surrender मूल्य का भुगतान किया जाएगा। विशेष Surrender मूल्य के बीच उच्च मूल्य Surrender मूल्य होग।.

Insurance Company द्वारा नियमित अंतराल पर निर्धारित किया गया मूल्य विशेष Surrender मूल्य होता है। Surrender दरें आपको नीचे टेबल में बताई जा रही है।

सरेंडर पॉलिसी का साल 10 साल की पॉलिसी अवधि के लिए गारंटीकृत सरेंडर मूल्य कारक15 साल की पॉलिसी अवधि के लिए गारंटीकृत सरेंडर मूल्य कारक20 साल की पॉलिसी अवधि के लिए गारंटीकृत सरेंडर मूल्य कारक
5 साल 50.00%50.00%50.00%
8 साल65.00% 54.29%52.50%
10 साल80.00% 62.86%57.50%
15 साल—–80.00%70.00%

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.