आरडीएस कॉलेज में इन्डस्ट्रीयल केमेस्ट्री सत्र 2019-22 के प्रथम खंड, सत्र 2018-21 के द्वितीय खंड एवं सत्र 2017-20 के तृतीय खंड के नामांकन व परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 13 से 22 अक्टूबर तक स्वीकार किये जायेंगे।
वहीं, 200/- रुपये विलंब शुल्क के साथ 23 से 30 अक्टूबर तक स्वीकार किये जायेंगे।
इन सभी सत्र के छात्र विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर “VOCATIONAL COURSE EXAMINATION 2020 FILL UP” के लिंक पर Click कर परीक्षा फॉर्म भरने के पश्चात उसकी 2 प्रति प्रिंट कर लें।
उसके बाद नामांकन फॉर्म भरने के लिए आरडीएस कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर अपना “Account Create” कर उसमें मांगी गयी सभी जानकारी को भरकर “Submit” कर दें।
उसके बाद “Pay Now” बटन पर Click करने पर, राशि दिखेगी उतनी राशि का भुगतान कर दें और भुगतान की 2 प्रति प्रिंट निकालकर व परीक्षा फॉर्म की प्रति के साथ कॉलेज में जमा कर दें।
Industrial Chemistry Part- 1 Examination Fee:- | 1300/- |
Industrial Chemistry Part- 2 Admission & Examination Fee:- | 15,300/- |
Industrial Chemistry Part- 3 Admission & Examination Fee:- | 15,600/- |