Sarkari Naukri 2022 : भारतीय नौसेना में फार्मासिस्ट के पदों पर हो रही बंपर भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, आज ही करें यहां से आवेदन

By SK Jain

Updated on:

Follow Us

Indian Navy Recruitment 2022 : भारतीय नौसेना यानि Indian Navy, नेवल शिपयार्ड, पोर्ट ब्लेयर ने फार्मासिस्ट पद पर भर्ती निकाली है।

अब्जॉप्शन बेसिस पर होगी भर्ती:

भारतीय नौसेना यानि Indian Navy में फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती अब्जॉप्शन बेसिस पर होगी।

योग्यता:

◆ 10वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

◆ Pharmacy Act के तहत रजिस्टर्ड होना चाहिए।

◆ भारतीय नौसेना में Pharmacist Grade के बराबर या इससे उच्च पद पर कार्यरत होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया:

आपको बता दें की इसके लिए Offline Apply रजिस्टर्ड Post/Speed Post से करना है।

वहीं Offline Apply भर्ती Advertisement प्रकाशित होने से 60 दिन के भीतर करना है। (लिंक नीचे दिया गया है।)

वहीं भारतीय नौसेना यानि Indian Navy में फार्मासिस्ट भर्ती का विज्ञापन 19 February, 2022 को जारी हुआ था।

चयन प्रक्रिया:

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन Merit के आधार पर होगा।

वहीं Merit में नाम आने के बाद अभ्यर्थी का Document Verification होगा।

Download Application Form : Click Here

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।