Saturday, March 25, 2023

PAN Card Apply : घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में बनेगा आपका पैन कार्ड, सिर्फ एक क्लिक पर ऐसे करें अप्लाई, देखें पूरी जानकारी

Instant e-PAN Card 2023 Online Apply : ई-पैन कार्ड बनाने के लिए आयकर विभाग (Income Tax यानि

IT Department) ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब जो भी व्यक्ति अपना PAN Card

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

बनाना चाहता है, वह Online Apply करके इंस्टेंट e-Pan Card के लिए अप्लाई कर सकता है।

अब लोग पैन कार्ड के लिए आसानी से घर बैठे Online Apply कर सकते हैं. अगर आप भी PAN Card के लिए

ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इस Instant e-PAN Card 2023 पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Instant e-PAN Card 2023 : क्या है?

आपको बता दें e-PAN Card पैन कार्ड का ही एक रूप होता है, जो सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) के रूप में

Online Apply करने के तुरंत बाद ही आपको डाउनलोड करने के लिए दिया जाता है. जब तक आपके पास

Original PAN Card स्पीड पोस्ट से आपके घर पर नहीं आ जाता है, तब तक आप उस स्थिति में e-PAN Card

का उपयोग कर सकते हैं. आपको बताते चलें E-PAN Card और Instant PAN Card में ज्यादा फर्क नहीं

होता है e-Pan Card UTI,NSDL आदि कम्पनिया जारी करती है, जबकि e-Pan Card सिर्फ 10 मिनट के अंदर

ही बन जाता है. यह पैन कार्ड को Income Tax की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है. e-Pan Card में

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : आयुष विभाग में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू, जानें पात्रता और चयन प्रक्रिया

एक QR-Code होता है, जिसमें नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम के साथ साथ Pan Card धारकों की बायोमेट्रिक

जानकारी होती है, जिन्हें Offline मोड में पैन सत्यापन उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जा सकता है।

e-Pan Card को आप अपने एंड्रॉयड फोन (Android Phone) में डाउनलोड कर सकते हैं।

Instant e-PAN Card 2023 : प्रारूप कैसा होता है?

● e-PAN Card बिल्कुल असली पैन कार्ड के जैसे ही होता है. आप इसे ही e-PAN Card के रूप में उपयोग कर सकते हैं.

● e-PAN Card को सॉफ्ट कॉपी के रूप में कहीं भी उपयोग में लिया जा सकता है।

PAN Card e-Filing 2.0 अपडेट 2023:

आपको बता दें की आयकर विभाग यानि Income Tax Department द्वारा e-Filing 2.0 को लागू कर दिया

गया है. इसके तहत आयकर विभाग ने Online Services में कुछ परिवर्तन किए गए हैं. जैसे कि

Instant PAN Card और डाउनलोड करने की सेवा का डोमेन नेम जो पहले incometaxindiaefiling.gov.in

था, उसे incometax.gov.in कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी सेवाएं भी इसके साथ पोर्टल के UI में

बदलाव किए गए हैं। (Instant e-PAN Card 2023 Online Apply).

Instant e-PAN Card 2023 : अप्लाई & डाउनलोड

बता दें जिनके पास वैध Aadhaar No. है, वे आवेदक e-PAN Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पैन कार्ड

PDF प्रारूप में आवेदकों को जारी किया जाता है. इसके लिए आप से कोई राशि नहीं मिली जाती है. e-PAN

Card के लिए आप निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. ई-पैन कार्ड के लिए आपको वैध Aadhaar Number टाइप

करना होगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP- One Time Password को जमा करना होगा।

आपको बता दें आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद 15-Digit Acknowledgment Number उत्पन्न होती

यह भी पढ़े :  CPRI Recruitment 2023 : केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान में इन पदों पर निकली भर्ती, जानिए पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

है. आवेदक अपने वैध Aadhaar Number के आधार पर e-PAN Card के अनुरोध स्थिति जांच सकता है और

सफल आवंटन पर PAN Card डाउनलोड कर सकता है. आवेदक को रजिस्टर्ड Email ID पर e-PAN Card की

एक प्रति भी प्राप्त होगी. यह PAN Card सुविधा कुछ समय के लिए ही जारी की जाती है. इसलिए e-PAN

Card डाउनलोड करने के लिए आप समय-समय पर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक

करते रहें. यह सुविधा 2023 में लाइव चल रही है. इससे आप किसी भी व्यक्ति का e-PAN Card बना सकते हैं।

Instant e-PAN Card 2023 : पात्रता

● e-PAN Card के लिए Online Apply करने के लिए आवेदक के पास एक वैद्य आधार (Valid Aadhaar

Number) होना आवश्यक है, जो किसी अन्य PAN Card से लिंक नहीं होना चाहिए।

● e-PAN Card के लिए आवेदक के Mobile No. – Aadhaar Card से जुड़ा होना चाहिए।

● Instant e-PAN Card 2023 के लिए आप Online Apply कर सकते हैं. यह एक पेपर लेस

प्रक्रिया है. इसके लिए आपको किसी भी दस्तावेज को प्रस्तुति अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है।

● e-PAN Card के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास दूसरा PAN Card नहीं होना चाहिए।

● आयकर अधिनियम की धारा 272 B (1) के तहत 1 से अधिक PAN Card रखने पर जुर्माना लगेगा।

Instant e-PAN Card 2023 : आवेदन कैसे करें?

● Instant e-PAN Card 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग यानि

Income Tax Department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here

● इसके बाद आपको Quick Links सेक्शन के तहत Scrol करना होगा।

यह भी पढ़े :  SBI Recruitment 2023 : स्टेट बैंक में बिना परीक्षा इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन शुरू, 40000 सैलरी

● अब आपको Instant E-PAN Apply for a new PAN/Update के लिंक पर क्लिक करना होगा।

● अगले पेज पर आपको Get New PAN के बटन पर क्लिक करना होगा।

● इसके बाद आपके सामने Apply ePAN Through Aadhaar का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

● इसके बाद आपको अपना Aadhaar Number और Captcha Code भरना है।

● Aadhaar Number आपको वहीं भरना है, जिसमें आपका Mobile Number रजिस्टर हो.

● इसके बाद रजिस्टर्ड Mobile Number पर एक OTP  यानि One Time Password प्राप्त होगा।

● OTP  यानि One Time Password दर्ज करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।

● इस पेज पर आपको एक पावती की संख्या यानि Acknowledgment Number उत्पन्न की जाएगी।

● इस पावती की संख्या यानि Acknowledgment Number को भविष्य में संदर्भ के लिए रख लें.

● सफल पंजीकरण पर आपके Mobile No. और Email ID पर एक संदेश भेजा जाएगा।

● यह संदेश पावती संख्या (Acknowledgment Number) निर्दिष्ट करता है।

● इससे आप PAN Card डाउनलोड के सेक्शन से अपने E- PAN Card को डाउनलोड कर सकते हैं।

Instant e-PAN Card 2023 : डाउनलोड चेक स्टेटस

● Instant e-PAN Card डाउनलोड करने के लिए आपको आयकर विभाग (Income Tax

Department) की ई-फाइलिंग वेबसाइट (e-Filling Website) पर जाना होगा। Click Here

● इसके बाद Instant PAN through Aadhaar के लिंक पर क्लिक करना होगा।

● अगले पेज पर आपको Check Status of PAN के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

● इसके बाद आपको Aadhaar No. और रजिस्टर्ड Mobile No. और OTP दर्ज करना होगा।

● इसके बाद आप अपने पैन कार्ड की स्थिति (PAN Card Status) देख सकते हैं।

● इस प्रकार आप e-PAN Card डाउनलोड कर सकते हैं और उसकी Status भी चेक कर सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.