Working From Home Is More Beneficial For Dads : कोरोना महामारी ने प्रचंड रूप ने लोगों की Job को घर के अंदर सीमित कर दिया था.
लोग अभी भी Work From Home कर रहे हैं, शुरू में तो लोगों ने यह सोचा कि Work From Home कोई कैसे कर सकता हैं?
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
लेकिन लोगों धीरे-धीरे खुद को परिस्थितियों के हिसाब से ढाल लिया हैं. Work From Home Women के लिए ज्यादा तनावपूर्ण माना गया हैं.
क्योंकि उन्हें शांति से काम करने की स्पेस कम ही मिलती हैं, और अगर पूरी परिवार साथ है तो यह एक बड़ी मुसीबत बन जाती है,
लेकिन पुरुषों का क्या? क्या उनके लिए भी यह उतना ही तनावपूर्ण है? आइए आज समझते हैं इस पर हुए अध्ययन क्या कहता हैं…..
एक रिसर्च से यह पता चलता है कि Work From Home माताओं के लिए नहीं बल्कि पिताओं के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है. इस अध्ययन में चीन और
दक्षिण कोरिया के शादीशुदा (Marrige) लोगों को शामिल किया गया हैं, जिसमें यह दिखाया गया हैं कि महिलाओं से ज्यादा पुरुष अपने बच्चों की देखभाल अच्छे से करते हैं.
यूनिवर्सिटी के अध्ययन से यह पता चला
Ohio State University द्वारा किए गए एक नए अध्ययन से यह पता चला है कि महिलाएं जब घर पर रहकर काम करती है तो उन पर अधिक प्रेसर रहता है.
ऐसा इसलिए क्योंकि वह इस सबके बीच अपने घर की देखभाल में भी लगी रहती हैं. लेकिन वहीं जब पुरुष काम करते हैं तो महिलाएं उनकी मदद करती हैं और उनका बोझ हल्का करने में मदद करती हैं.
यह अध्ययन थोड़ा चौंकाने वाला जरूर हो सकता है लेकिन इसमें यह बताया गया कि पुरूष Work Life को बैलेंस करने के मामलों में महिलाओं से बेहतर हैं.
अध्ययन के निष्कर्षों से यह भी पता चला कि एक पति अपनी पत्नियों के कामों को पूरा करने के लिए अधिक संसाधन और मदद प्रदान कर सकता हैं,
जब उनके पास अधिक समय होते हैं. घरेलू काम के अंतर्गत अधिकांश हिस्सा महिलाओं के जिम्मे रहते है. लेकिन जब पुरुष भी महिलाओं का साथ देते हैं तो यह बर्डन नहीं माना जाता हैं.
Women Work From Home के दौरान पारिवारिक कर्तव्यों को भी पूरा करने में लगी रहती हैं, लेकिन पुरुषों से ऐसा नहीं हो पाता. वे अपने काम को लेकर ज्यादा Focused रहते हैं.
शोध में यह बताया गया कि आज भी महिलाएं जब अपने Office से घर आती हैं तो वे घर का भी काम करती है, परंतु पुरुषों के मामले में ऐसा बिल्कुल नहीं है.