Thursday, March 28, 2024
HomeIndiaFacebook : ऐसे वेरिफाई करें अपना फेसबुक अकाउंट, हर तरह की धोखाधड़ी...

Facebook : ऐसे वेरिफाई करें अपना फेसबुक अकाउंट, हर तरह की धोखाधड़ी से मिलेगी निजात, जाने स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

Facebook Account Verification : आज के समय में कुछ लोग फर्जी यानि Facebook Account बना

लेते है. फेक अकाउंट (Fake Facebook Account) बनाने के लिए इन लोगो को बस Photo और Details की

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

जरूरत होती है, अब Photo और Detail तो आज के Social Media में ज़माने में कोई भी हासिल कर सकता

है. दिक्कत (Difficulty) की बात यह है कि ऐसी खबरें सामने आई हैं कि लोग Fake Facebook Account

बनाकर उस शख्स के Friends या Relatives से पैसों की Demand करते हैं. ऐसे में, यह हरकतें आपके लिए

घातक साबित हो सकती हैं. हो सकता है किसी और का किया गया Crime आपके सिर आ जाए.

बताते चलें की अगर आप इस झमेले में नहीं फंसना (Don’t Get Bogged Down) चाहते हैं, तो बेहतर

होगा कि आपको अपना Facebook Account Verification करा लेना चाहिए, जिससे कोई दूसरा

आपकी Photo और Details से फ्रॉड की घटना को अंजाम (Commit The Fraud) ना दे सके. आज की

इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपना Facebook Account कैसे Verify करा सकते हैं।

ऐसे करें Facebook Account Verification:

● Facebook Account को Verify करने के लिए सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट लॉग-इन करें।

● इसके बाद Top Right Corner पर दिखने वाली तीन लाइन पर टैप करें.

● ऐसा करने के बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी, जिसमें Setting & Privacy ऑप्शन दिखाई देगा।

● Setting & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Personal and Account Information पर क्लिक करें।

● इसके बाद Identity Confirmation ऑप्शन पर क्लिक करें।

● अब Confirm Id ऑप्शन पर क्लिक करें।

● इसके बाद आपसे आपनी Country को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा।

● देश के तौर पर India सेलेक्ट करने के बाद next ऑप्शन पर क्लिक करें।

● इसके बाद Document के तौर पर Voter ID और PAN Card Number दर्ज कर दें।

● अब फोटो आईडी (Photo ID) के तौर पर कुछ डॉक्यूमेंट (Document) अपलोड करें.

● बता दें, फोटो आईडी के लिए आधार कार्ड (Aadhaar card) को स्वीकार नहीं किया जाता है.

● आपको डॉक्यमेंट के तौर पर पैन कार्ड (Pan Card), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), ड्राइविंग लाइसेंस

(Driving Licence), Passport Photo पेज की डिटेल देनी है.इसके बाद यह Process पूरा हो जाएगा।

आपको बताते चलें की अगर आपकी तरफ से दिए गए सारे दस्तावेज यानि Documents सही हैं तो इस प्रॉसेस के

पूरा होने के 48 घंटे के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई (Facebook Account Verify) हो जाएगा।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.