PAN Card : पैन कार्ड (PAN Card) को लेकर आयकर विभाग (Income Tax Department) अक्सर नए-नए
अपडेट करता रहता है लेकिन एक अपडेट ऐसा है जिसे लेकर लंबे समय से सलाह (Long Advice) दी जा रही
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Google News | Click Now |
है. अब बीते कल में Income Tax Department ने फिर एक ट्वीट जारी करके कहा है कि जिन्होंने अपना
PAN Card, Aadhaar Card से लिंक नहीं कराया है उनको इसे करने में देरी नहीं करनी चाहिए।
आयकर विभाग ने एक ट्वीट के जरिए किया यह आगाह:
आयकर विभाग यानि Income Tax Department ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि जिन PAN Card
होल्डर्स ने अपना PAN Card, Aadhaar Card से लिंक नहीं कराया है वो इसे आगामी 31 March, 2023 तक
अवश्य कर लें वर्ना उनका पैन नंबर (PAN Card) निष्क्रिय (Inactive) हो जाएगा।
बता दें अपने ट्वीट में आयकर विभाग यानि Income Tax Department ने बताया है कि “इनकम टैक्स एक्ट
1961 के मुताबिक सभी PAN Card होल्डर्स जो इससे एग्जम्प्ट की श्रेणी में नहीं आते हैं, उन्हें अपने PAN Card
को Aadhaar Card से 31-03-2023 तक लिंक करा लेना चाहिए। 01 April, 2023 से आधार से लिंक ना होने
वाले पैन निष्क्रिय (PAN Card Not Linked To Aadhaar Is Inactive) हो जाएंगे।
ये एक अर्जेंट नोटिस (Urgent Notice) हैं, लिहाजा देर ना करें, आज ही लिंक करें! “
आपको बताते चलें कि इस ट्वीट को वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने भी Re-Tweet कर दिया है।
फिलहाल पेनाल्टी देकर करा सकते हैं पैन को आधार से लिंक:
गौरतलब है कि आयकर विभाग यानि Income Tax Department ने लोगों को 31 March, 2022 तक पैन
और Aadhaar Card लिंक करने के लिए बताया है, लेकिन इसके लिए आपको पेनल्टी देनी होगी. 01 July,
2022 से लेकर March, 2023 तक के बीच PAN और Aadhaar लिंक करने पर आपको ₹1000 की पेनाल्टी
देनी होगी. अगर तब तक भी आप दोनों को लिंक नहीं करते हैं तो यह PAN Card इनवैलिड या रद्द हो जाएगा।