Saturday, March 25, 2023

Udyog Aadhaar Registration : उद्योग आधार क्या है? जाने इसके फायदे, पात्रता, दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

Udyog Aadhaar Registration 2023 : हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 September, 2015

को Udyog Aadhaar Registration के लिए एक वेबसाइट शुरू की है। इस वेबसाइट के तहत देश के

नागरिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसाय (Micro, Small & Medium Business) शुरू करने के लिए Online

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

Registration कर सकते हैं. जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि केंद्र सरकार (Central Government)

द्वारा देश के नागरिकों के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाएं (Schemes) चलाई जाती है। बताते चलें की

Udyog Aadhaar Registration 2023 को भी देश के विकास के लिए शुरू किया गया है।

Udyog Aadhaar Registration 2023 : क्या है?

बताते चलें की देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसाय (Micro, Small & Medium Business) करने वाले

नागरिकों को Udyog Aadhaar Registration के माध्यम से कई प्रकार की सुविधाएं और लाभ प्राप्त किए

जाएंगे. अपना व्यापार शुरू (Business Start) करने के लिए इच्छुक लाभार्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर

जाकर Udyog Aadhaar Registration कर सकता है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद लाभार्थियों को उत्पाद

शुल्क, विदेशी व्यापार (Excise, Foreign Trade) में भागीदारी के लिए सरकारी वित्तीय सहायता और बिजली

बिलों में रियायतों (Concessions In Electricity Bills) आदि का लाभ दिया जाएगा।

यह भी पढ़े :  RBI Naukri 2023 : भारत सरकार ने RBI के डिप्टी गर्वनर पद के लिए मांगे आवेदन, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा देश के नागरिकों को

मजबूत और सक्षम बनाने पर जोर दिया गया है. इसके तहत तीन लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान भी किया

गया है जिसके माध्यम से सरकार 36000 व्यवसायियों को 2000 करोड़ रुपए का Loan प्रदान करेगी. इसके

माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम Business करने वाले लोगों को बहुत लाभ होगा और वे सशक्त होंगे।

Udyog Aadhaar Registration 2023 : उद्देश्य

बताते चलें की देश के कई ऐसे लोग हैं जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू (Own Business Start) करना चाहते हैं

लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पर खुद का व्यवसाय (Own Business Start) शुरू नहीं कर पाते

हैं. बता दें इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा Udyog Aadhaar Registration को शुरू किया

गया है. इसके माध्यम से देश के नागरिक खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए Online Registration कर सकते हैं

और इसके लिए नागरिकों को केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा आर्थिक मदद भी दी जाएगी।

Udyog Aadhaar Registration का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को जो खुद का व्यवसाय शुरू (Own

Business Start) करना चाहते हैं उनको आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

Udyog Aadhaar Registration 2023 : फायदे

● इस Udyog Aadhaar Registration 2023 के माध्यम से देश के नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान

किए जाएंगे जिससे बेरोजगार की दर में कमी (Decrease In Unemployment Rate) होगी।

● उद्योग आधारित पंजीकरण (Udyog Aadhaar Registration 2023) करने पर प्रमाण पत्र की सहायता

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : ग्रामीण विद्युकरण निगम लिमिटेड में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ये पात्रता वाले करें अप्लाई

से व्यवसायियों (Businessman) को केंद्र सरकार (Central Govt) द्वारा लोन प्रदान किया जाएगा।

● देश के जो नागरिक खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उन्हें इस उद्योग आधारित पंजीकरण (Udyog

Aadhaar Registration 2023) के तहत व्यवसाय के लोन पर ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।

● देश के नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल से Udyog Aadhaar Registration के लिए ऑनलाइन आवेदन

यानि Online Apply कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें उत्पादन कर की पूरी छूट दी जाएगी।

● इसके साथ ही Udyog Aadhaar Registration 2023 के माध्यम उन्हें बिजली के बिल में भी छूट दी

जाएगी और प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) अदा करने में केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाएगी।

Udyog Aadhaar Registration 2023 : उद्योग पंजीकरण के नए नियम

● ऑनलाइन माध्यम से सभी उद्यमी पोर्टल पर जाकर पंजीकरण (Online Registration) कर सकते हैं।

● इस योजना (Udyog Aadhaar Registration) के तहत जिन लोगों ने 30 June, 2020 से पहले Online

Registration कराया था उनका पंजीकरण 31 March, 2021 तक ही वैलिड रहेगा।

● आप यदि नए उद्योग पंजीकरण (New Udyog Aadhaar Registration) करना चाहते हैं तो आपको

केवल आधार कार्ड और स्व घोषणा (Aadhar Card and Self Declaration) प्रदान करनी होगी और इसके

साथ उद्यम का विवरण पैन नंबर (PAN Number) और GST के आधार पर सत्यापन किया जायेगा।

● अब पंजीकरण प्रक्रिया को Udyog Aadhaar Registration के रूप में जाना जाएगा।

Udyog Aadhaar Registration 2023 : मानदंड

● पैन नंबर या GSTIN डिटेल्स द्वारा आवेदक का वेरिफिकेशन किया जाएगा.

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : बिजली विभाग में 10वीं पास के लिए 1500+ पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, मिलेगी 39000 सैलरी

● अब उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से उद्योग आधार (Udyog Aadhaar Registration) को जाना जाएगा।

● 1 July, 2020 से केंद्र सरकार (Central Govt) द्वारा इस पोर्टल की शुरूआत कर दी गई है।

● आवेदक ऑनलाइन माध्यम से अपना Udyog Aadhaar Registration कर सकते हैं।

इसके लिए उन्हें उद्यमी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

● जिन नागरिको ने EM-II और UAM में रजिस्ट्रेशन करवाया था उन्हें भी केंद्र सरकार की इस पोर्टल पर अब

दोबारा पंजीकरण (Udyog Aadhaar Registration) करवाना होगा।

Udyog Aadhaar Registration 2023 : आवश्यक दस्तावेज

◆ पासपोर्ट आकार की छवि (Passport Size Photo)

◆ एंटरप्राइज़ दस्तावेज़ (Enterprise Document)

◆ बैंक विवरण (Bank Details)

◆ आधार कार्ड (Aadhaar Card)

◆ पैन कार्ड (PAN Card)

◆ मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Udyog Aadhaar Registration 2023 : रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

● सबसे पहले Udyog Aadhaar Registration की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here

● Udyog Aadhaar Registration की वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको नीचे दिए गए स्थान में

उद्यम के नाम के साथ Aadhaar No. दर्ज करना होगा और इसके बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करके Validate &

Generate OTP (One Time Password) के बटन पर क्लिक करना होगा।

● अब आपके Mobile No. पर एक OTP आएगा आपको इस OTP को दर्ज करना होगा।

● इसके बाद आपको पूछी गई जानकारी जैसे कैटेगरी, जेंडर और अन्य संबंधित डिटेल्स दर्ज करनी होगी।

● सभी जानकारी सही दर्ज करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना होगा।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.