Spam Call Protection : टेलीमार्केटिंग और स्पैम कॉल (Telemarketing And Spam Calls) हमारा
काफी समय बर्बाद कर देती हैं. काम के बीच में अगर ये फालतू कॉल्स (Unnecessary Calls) आ जाएं तो
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Google News | Click Now |
फोकस भी बीच में से टूट जाता है। बताते चलें अगर आप किसी जरूरी Call का इंतजार कर रहे हैं तो Credit
Card, Marketing, Teleshopping यानि Fraud Calls के लिए लगातार कॉल बहुत परेशान कर देती हैं।
यहां तक परेशानी खत्म नहीं होती है. बात तब और बड़ी हो जाती है, जब ये Scammers धोखाधड़ी से पैसे लूट लेते
हैं. अब समस्या (Problem) यह भी है कि आप अपने डिवाइस पर DND मोड को भी चालू नहीं कर सकते हैं
क्योंकि यदि आप किसी पार्सल का इंतजार (Waiting For Parcel) कर रहे हैं तो इससे आपको डिलीवरी
कंपनियों (Delivery Companies) से जरूरी कॉल्स आ सकते हैं. ऐसे में करें तो करें क्या?
आपको बता दें Telecom Regulatory Authority of India- TRAI के पास Spam Call को परमानेंट ब्लॉक
TRAI के पास है खास सर्विस:
करने के लिए एक जुगाड़ है. दरअसल, ट्राई ने लोगों को Spam Call ब्लॉक करने में मदद करने के लिए
National Customer Preference Register (NCPR), (NCPR) शुरू की है. इस सर्विस के जरिए
आप चयनित सेक्टर (Selected Sector) के सभी टेलीमार्केटिंग कॉल को Block कर सकते हैं।
ये है DND एक्टिवेट करने का तरीका:
● अपना SMS ऐप खोलें और START टाइप करें।
● इस Message को 1909 पर Send कर दें।
● अब आपके सामने कोड के साथ एक कैटेगरी की लिस्ट आयेगी, जैसे कि Banking आदि।
● जिस कैटेगरी को आप Block करना चाहते हैं, उसके कोड को Enter कर दें।
● यह करने के बाद, आपको एक Confirmation Page मिलेगा।
● फिर 24 घंटे के अंदर आपके फोन पर DND- Do Not Disturb सर्विस शुरू हो जाएगी।
● आप अपने Telecom Service Provider के माध्यम से भी DND सर्विस को एक्टिव कर सकते हैं।
Jio, Airtel और VI पर DND रजिस्टर करने के लिए यहां पूरी प्रोसेस बताया गया है.
Jio पर DND कैसे एक्टिवेट करें?
● MyJio ऐप को ओपन करें।
● अब Settings खोलें।
● सेवा सेटिंग्स (Service Settings) में जाएं।
● अब DND- Do Not Disturb को सेलेक्ट कर लें।
● यहां पर उन Category का चयन करें, जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
Airtel पर DND कैसे एक्टिवेट करें?
● Airtel की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
● अब अपना Mobile Number दर्ज करे. OTP से वेरिफिकेशन करें।
● अब उन Category का चयन करें जिन्हें आप Block करना चाहते हैं।
VI पर DND कैसे एक्टिवेट करें?
● Discover.vodafone.in/dnd खोलें।
● अपना Mobile Number, Email और Name फिल करें।
● उन Category का चयन करें जिन्हें आप Block करना चाहते हैं।