WhatsApp Good Morning Ban in India : व्हाट्सएप (Whatsapp) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका
इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। अपने दोस्त यानि Friends और रिश्तेदारों से Message, Voice Call या
Video Call के जरिए आसानी से जुड़ा जा सकता है। इस WhatsApp प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे भी लोग हैं जो
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
रोजाना गुड मॉर्निंग का मैसेज (WhatsApp Good Morning Message) भेजना पसंद करते हैं।
अगर आप भी उनमें से एक हैं जो रोजाना (Per Day) अपने दोस्तों को Good Morning मैसेज भेजते हैं, तो
आपको सावधान हो जाना चाहिए। ऐसे करने वाले का WhatsApp Account बैन किया जा सकता है।
इसके अलावा अन्य कारण से भी आप व्हाट्सएप पर ब्लॉक (WhatsApp Account Block) हो सकते हैं।
आज आइए जानते हैं इस (WhatsApp Good Morning Ban in India) के बारे में….
WhatsApp Account Ban:
बता दें WhatsApp अपने कई यूजर्स का अकाउंट हर महीने बैन करता है। इनमें Indian User’s के खाते भी
शामिल होते हैं। हालांकि, इसके पीछे का Reason कंपनी की Policy का उल्लंघन करना होता है। कंपनी ने अपनी
Policy में कई Reason लिख रखें हैं जिनका पालन ना करने पर WhatsApp A/C Ban किया जा सकता है।
इन कारणों से बैन हो सकता है आपका WhatsApp Account:
● सभी Message को ज्यादातर Contacts को Forward करना।
● Message Forward Limit से ज्यादा फॉरवार्ड्स करना।
● Message का सही सोर्स ना पता होने पर Forward करना।
● गलत जानकारी वाले मैसेज को फॉरवार्ड (Whatsapp Message Forward) करना।
● देश के खिलाफ आए मैसेज (Messages Against The Country) को फॉरवार्ड करना।
भूलकर भी ना करें इस Feature का गलत इस्तेमाल:
आपको बता दें की WhatsApp पर कई फीचर्स उपलब्ध हैं जिनमें से एक BroadCast फीचर भी है। इसके जरिए
एक Message को कई यूजर्स के पास एक साथ भेजा जा सकता है। हालांकि, अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल
गलत तरीके से करते हैं। जैसे- रोजाना Good Morning का मैसेज भेजना, जातिवाद मैसेज, देशद्रोही मैसेज, बिना
जानकारी वाले Forward Message आदि भेजते हैं तो आपका WhatsApp Account Ban हो सकता है।
अगर आप इस तरह का कोई भी काम करते हैं तो आपका WhatsApp Account Ban हो सकता है।
इसलिए ध्यान रखें कि इस WhatsApp ऐप का इस्तेमाल आपको सोच समझकर (Thoughtfully) करना है और
किसी को भी कोई सा भी आलतू-फालतू मैसेज (Rubbish Messages) नहीं भेजना है।