Sahara India : भारतीय बीमा नियामक (Insurance Regulator of India) और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने शुक्रवार को यह कहा कि उसने Sahara India Life Insurance Company (SILIC) के जीवन बीमा कारोबार को SBI Life Insurance Company Limited (SBI Life) में स्थानांतरित करने का फैसला लिया हैं.
बीमा नियामक ने यह कहा हैं कि SBI Life Insurance तत्काल प्रभाव से पॉलिसीधारकों के संपत्ति से समर्थित Sahara India Life Insurance Company (SILIC) की करीब दो लाख पॉलिसियों की पॉलिसी देनदारियों को अपने हाथ में ले लेगा.
IRDAI के अनुसार उसने Sahara India Life Insurance Company (SILIC) के सभी पॉलिसीधारकों के लिए सुचारु परिवर्तन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह जरूरी कदम उठाए हैं. इसके साथ ही SBI Life Insurance को SILIC के पॉलिसीधारकों तक पहुंचने के लिए सभी पर्याप्त कदम उठाने का निर्देश दी गई हैं. इसके जरिए सहारा इंडिया के सभी पॉलिसीधारकों के हर सवाल का जवाब देने की कोशिश किया जाएगा.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
एसेट और देनदारी अब SBI Life की
इरडा के निर्देश के अनुसार संकट का सामना कर रही Sahara India Life Insurance Corporation Limited की सभी एसेट SBI Life को हस्तांतरित होगी. इसी के साथ कंपनी की देनदारियों की जिम्मेदारी भी SBI Life Insurance की ही होगी. मतलब यह कि इन पॉलिसियों का क्लेम नियम-शर्तों के अनुसार अब SBI Life ही करेगी.
2 लाख कस्टमर्स को सीधे फायदा
Sahara India Life Insurance ने वर्ष 2004 में बीमा सेक्टर में काम करना शुरू कर दिया था. कंपनी ने 2 लाख से ज्यादा कस्टमर्स को सहारा बीमा पॉलिसियां बेची थी. इसके बाद वर्ष 2017 में सहारा समूह को लेकर वित्तीय चिंताएं (Financial Concerns) शुरू हो गई
और कंपनी के सभी कामकाज की देखरेख के लिए इरडा ने एक एडमिनिस्ट्रेटर को नियुक्त कर दिया था. इसी के साथ ही सहारा कंपनी पर किसी भी तरह के नए बीमा को करने को लेकर रोक लगा दी गई.
तब इरडा ने भी SBI Life को कंपनी की पॉलिसियों को ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. लेकिन SEBI और सहारा केस के चलते यह मुमकिन हो नहीं सका था.
अब जब केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के आग्रह पर Supreme Court ने सहारा समूह के निवेशकों का सभी पैसा लौटाने के पहल को शुरू की है. तब इरडा ने एक बार फिर से SBI Life को पॉलिसी ट्रांसफर करने का निर्देश दी हैं.
सिर्फ पॉलिसी का ट्रांसफर, मर्जर नहीं
बता दें कि इरडा का निर्देश बीते शुक्रवार देर शाम में आया था. इसके बाद से यह कंफ्यूजन पैदा हो गया हैं कि Sahara India Life Insurance Company का मर्जर SBI Life में होने जा रहा हैं. इस पर SBI Life ने यह साफ किया हैं कि कंपनी के पास Sahara India Life Insurance Company की सिर्फ बीमा पॉलिसियां ट्रांसफर की जाएगी, ना कि उसका मर्जर होगा.
बताते चले कि SBI Life ने सहारा इंडिया की बीमा पॉलिसी के ट्रांसफर का काम शुरू कर दिया हैं. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 18002679090 और ईमेल [email protected] भी जारी किया गया है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |