Friday, March 29, 2024
HomeIndiaSBI Lottery : SBI ग्राहक को दे रहा 57,000 रुपये! सीधे खाते...

SBI Lottery : SBI ग्राहक को दे रहा 57,000 रुपये! सीधे खाते में आएगा पैसा, जाने क्या है सही तरीका?

Lottery Of Crores Of SBI Customers : स्टेट बैंक में खाता (SBI Account) रखने वालों के लिए अच्छी

खबर (Good News) है। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) की ओर से ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

दी गई है। अगर आपका भी देश के इस सरकारी बैंक State Bank Of India में खाता है तो अब बैंक आपको

पूरे 57,000 रुपये दे रहा है. जी हां… भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) की ओर से ग्राहकों के लिए

समय-समय (Time-Time) पर कई सुविधाएं दी जाती हैं। अब आपके पास भी ये पैसे पाने का मौका है।

बताते चलें की अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India- SBI) में RD- Recurring Deposit

कराते हैं तो आपको पूरे 57,658 रुपये एक्सट्रा मिलेंगे. आज आइए आपको बताते हैं कैसे-

ऐसे आपको मिलेंगे 57,658 रुपये:

आपको बता दें की RD यानी रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Scheme) एक ऐसी स्कीम है

जिसमें हर महीने आपके SBI Account में से पैसा कटता रहता है। Example के लिए मान लीजिए आपने 5 साल

के लिए ₹5,000 प्रति माह की Recurring Deposit – RD कराई है और इस पर आपको 6.75 फीसदी की दर से

ब्याज मिल रहा है तो इस हिसाब से आपको Maturity पर पूरे 57,658 रुपये Extra मिलेंगे।

5 साल में 3 लाख रुपये करने होंगे जमा:

आपको बता दें की 5 साल में हर महीने 5000 रुपये के हिसाब से आपका निवेश (Investment) 3 लाख रुपये

का होगा, लेकिन आपको Maturity पर पूरे 3,57,658 लाख रुपयें मिलेंगे. इनमें से 3 लाख रुपये आपकी

इंवेस्टमेंट राशि (Investment Amount) होगी और 57,658 रुपये ब्याज की राशि मिलेगी।

कितना मिल रहा फायदा?

आपको बता दें SBI Senior Citizens को Recurring Deposit- RD पर सामान्य ग्राहकों की तुलना में ज्यादा

ब्याज का फायदा देता है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक आरडी स्कीम (Senior Citizen RD Scheme) में निवेश

करता है तो उसको 6.75 फीसदी से 7.25 फीसदी तक ब्याज का फायदा (Benefit Of Interest) मिलता है।

कितने महीनों के लिए कर सकते हैं निवेश?

बता दें आप State Bank Of India- SBI में 12 महीनों से लेकर 120 महीनों तक के लिए RD करा सकते हैं।

इसमें आप 100 रुपये के Minimum निवेश से शुरुआत कर सकते हैं। बता दें आप State Bank Of India- SBI

की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Scheme) में हर महीने सिर्फ 1 हजार रुपये भी जमा कर

सकते हैं. यह आप पर निर्भर (Depend) करता है कि आप हर महीने कितने रुपये जमा करना चाहते हैं।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.