PNR Retiring Room Booking : आज हम आपको भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ऐसी सुविधा के
बारे में बता रहे हैं, जिसका फायदा (Benifit) उठा कर आप हजारों रुपये बचा सकते हैं. जी हां, वर्तमान में कोहरे
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
की वजह (Cause Of Fog) से कई ट्रेन घंटों लेट चल रही है, जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना
(Passengers Face Trouble) करना पड़ रहा है. बताते चलें की अगर आप भी आने वााले दिनों में ट्रेन से
यात्रा (Traveling By Train) करने वाले हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि Indian Railway, यात्रियों को
महज 20 से 40 रुपये में शानदार रूम उपलब्ध करा देता है. बस इसके लिए आपके पास PNR No. होना चाहिए।
ट्रेन लेट हो तो उठाएं ये फायदा:
बताते चलें की सर्दी के मौसम (Winter Season) में घने कोहरे की वजह (Due To Dense Fog) से कई ट्रेन लेट
चल रही है. ऐसे में यात्री को बहुत ही दिक्कत होती है. हजारों की संख्या में यात्री Railway Station पर परेशान
होते हैं. वहां उन्हें पता चलता है कि ट्रेन 2, 4 और 8 घंटे तक लेट है. ऐसे में कुछ तो महंगी होटल (Expensive
Hotel) कर लेते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को वहीं ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में आप
रेलवे के रिटायरिंग रूम (Railway Retiring Room) का फायदा उठा सकते हैं. बताते चलें यहां आप 48 घंटे
तक स्टे कर सकते हैं और सबसे खास बात यह है कि यहां आपको बहुत ही कम चार्ज (Low Charge) देना होता है।
रेलवे रिटायरिंग रूम (Railway Retiring Room) के लिए आपसे ₹20 से 40/- ही चार्ज वसूला जाएगा।
ऐसे बुक करें Retiring Room:
बता दें की अब आपके सामने सबसे बड़ी समस्या (Big Problem) यह रहती है कि Railway Retiring Room
कैसे बुक करें, कहां बुक करें. इसके लिए आपको PNR नंबर की जरूरत होगी क्योंकि Railway Retiring
Room की बुकिंग PNR नंबर से ही होती है, ज्यादातार बड़े स्टेशनों पर आपको एसी और नॉन एसी (AC/ Non AC)
रूम मिल जाएंगे. इसकी बुकिंग आप वेबसाइट पर कर सकते हैं. आपको इस Direct Link पर क्लिक करना
होगा. आपको बता दें कि ये सुविधा उन्हीं यात्रियों को दी जाती है, जिनका Confirm Ticket या RAC हो.
जनरल टिकट पर भी मिलती है ये सुविधा:
आपको बता दें कि अगर आप 500 KM से ज्यादा की दूरी करने वाले हैं तो General Ticket पर भी इस Railway
Retiring Room सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है. इसके अलावा एक PNR नंबर से एक ही कमरा
रजिस्टर (Room Register) कराया जा सकता है. यहां बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार होती है. ध्यान
रखें Online Apply करने के बाद आपको वहां आपसे सरकारी दस्तावेज मांगे जाएंगे जैसे Aadhaar Card या
PAN Card. ये सुविधा देश के बड़े रेलवे स्टेशनों जैसे दिल्ली, Mumbai, चेन्नई जैसी जगहों पर मिल जाएगी।