Saturday, March 25, 2023

खुशखबरी! रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सिर्फ 40 रुपये में मिलेगा शानदार रूम, PNR नंबर से ऐसे करें बुकिंग, देखें पूरी प्रोसेस

PNR Retiring Room Booking : आज हम आपको भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ऐसी सुविधा के

बारे में बता रहे हैं, जिसका फायदा (Benifit) उठा कर आप हजारों रुपये बचा सकते हैं. जी हां, वर्तमान में कोहरे

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

की वजह (Cause Of Fog) से कई ट्रेन घंटों लेट चल रही है, जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना

(Passengers Face Trouble) करना पड़ रहा है. बताते चलें की अगर आप भी आने वााले दिनों में ट्रेन से

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : बिहार में 45000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, कैलेंडर जारी, देखें पूरी डिटेल्स

यात्रा (Traveling By Train) करने वाले हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि Indian Railway, यात्रियों को

महज 20 से 40 रुपये में शानदार रूम उपलब्‍ध करा देता है. बस इसके लिए आपके पास PNR No. होना चाहिए।

ट्रेन लेट हो तो उठाएं ये फायदा:

बताते चलें की सर्दी के मौसम (Winter Season) में घने कोहरे की वजह (Due To Dense Fog) से कई ट्रेन लेट

चल रही है. ऐसे में यात्री को बहुत ही दिक्‍कत होती है. हजारों की संख्‍या में यात्री Railway Station पर परेशान

होते हैं. वहां उन्‍हें पता चलता है कि ट्रेन 2, 4 और 8 घंटे तक लेट है. ऐसे में कुछ तो महंगी होटल (Expensive

Hotel) कर लेते हैं लेकिन ज्‍यादातर लोगों को वहीं ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में आप

यह भी पढ़े :  Career Option After 12th : 12वीं पास स्टूडेंट्स इन 30 क्षेत्रों में बनाएं अपना करियर, लाखों में मिलेगी सैलरी, जाने पूरी डिटेल विस्तार से…

रेलवे के रिटायरिंग रूम (Railway Retiring Room) का फायदा उठा सकते हैं. बताते चलें यहां आप 48 घंटे

तक स्‍टे कर सकते हैं और सबसे खास बात यह है कि यहां आपको बहुत ही कम चार्ज (Low Charge) देना होता है।

रेलवे रिटायरिंग रूम (Railway Retiring Room) के लिए आपसे ₹20 से 40/- ही चार्ज वसूला जाएगा।

ऐसे बुक करें Retiring Room:

बता दें की अब आपके सामने सबसे बड़ी समस्‍या (Big Problem) यह रहती है कि Railway Retiring Room

कैसे बुक करें, कहां बुक करें. इसके लिए आपको PNR नंबर की जरूरत होगी क्‍योंकि Railway Retiring

Room की बुकिंग PNR नंबर से ही होती है, ज्‍यादातार बड़े स्‍टेशनों पर आपको एसी और नॉन एसी (AC/ Non AC)

रूम मिल जाएंगे. इसकी बुकिंग आप वेबसाइट पर कर सकते हैं. आपको इस Direct Link पर क्लिक करना

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : बिजली विभाग में 10वीं पास के लिए 1500+ पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, मिलेगी 39000 सैलरी

होगा. आपको बता दें कि ये सुविधा उन्‍हीं यात्रियों को दी जाती है, जिनका Confirm Ticket या RAC हो.

जनरल टिकट पर भी मिलती है ये सुविधा:

आपको बता दें कि अगर आप 500 KM से ज्‍यादा की दूरी करने वाले हैं तो General Ticket पर भी इस Railway

Retiring Room सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है. इसके अलावा एक PNR नंबर से एक ही कमरा

रजिस्‍टर (Room Register) कराया जा सकता है. यहां बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार होती है. ध्‍यान

रखें Online Apply करने के बाद आपको वहां आपसे सरकारी दस्‍तावेज मांगे जाएंगे जैसे Aadhaar Card या

PAN Card. ये सुविधा देश के बड़े रेलवे स्‍टेशनों जैसे दिल्‍ली, Mumbai, चेन्नई जैसी जगहों पर मिल जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.