PM Narendra Modi Salary : प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक चर्चित चेहरा है. यही कारण है कि लोग इनके व्यक्तिगत जीवन के विषय में जानना चाहते हैं.
लोगों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के सारी के विषय में जानने की काफी उत्सुकता रहती है. साथ ही लोग उनके चल-अचल संपत्ति आदि के बारे जानकारी चाहते हैं.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
आपकी इन्हीं जिज्ञासाओं को ध्यान में रखते हुए आपके लिए प्रधानमंत्री मोदी की सारी व चल-अचल संपत्ति की जानकारी उपलब्ध कराने वाला आर्टिकल लेकर आये हैं.
यहां हम आपको PM Narendra Modi Salary, चल-अचल संपत्ति आदि की जानकारी विस्तार से दे रहे हैं. इससे आपको उनको व्यक्तिगत जीवन को थोड़ा नजदीक से जानने का मौका मिलेगा.
2 लाख रुपये है भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी
आपको बतायें कि भारत के PM Narendra Modi Salary 2 लाख रुपये प्रति महीने होती है. इन्हें In-hand Salary 1,60,000 (1.60 लाख) रुपये मिलती है.
In-hand Salary में 50 हजार Basic Salary है, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45 हजार है, रोज का भत्ता 2 हजार रुपये है. मतलब कि महीने का 62 हजार और व्यय भत्ता 3 हजार है. इस प्रकार से PM Total Salary 1.60 लाख है.
इतनी है प्रधानमंत्री की कुल संपत्ति
प्रधानमंत्री की Asset Report के अनुसार, जो October 2020 में आयी थी, के अनुसार 30 जून 2020 तक उनकी कुल संपत्ति 2.85 करोड़ की है.
अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारी दी थी कि उनकी कुल चल और अचल संपत्ति 2.85 करोड़ की है. उनकी चल संपति 1,75,63,618 है.
>> आपको बता दें कि 2019 की अपेक्षा 2020 में पीएम मोदी की संपत्ति में 36 लाख रुपये की वृद्धि हुई थी.
जानिए कितनी है प्रधानमंत्री मोदी की अचल संपत्ति
October 2020 की Asset Report के अनुसार, PM Modi की अचल संपत्ति के रूप में एक परिवार के साथ Joint Ownership में एक Plot है. यह Plot 4 लोगों के नाम से है.
इस Plot की Location की बात की जाये तो यह गुजरात के गांधीनगर के सेक्टर-1 में करीब 3531 वर्ग फुट का है. PM Modi ने इसे 25 October, 2002 को खरीदी थी.
उस समय इसकी Market Value सिर्फ 1.3 लाख की थी. परंतु 2020 में उसकी Market Value 1.10 करोड़ रुपये तक हो गई है.
– प्रधानमंत्री की अपनी कोई भी गाड़ी या कार नहीं है. वहीं जूलरी की बात करें PM Modi के पास सोने की चार अंगूठियां है. इसकी कुल कीमत 1.5 लाख रुपये और वजन 45g है.
30 फीसद कटौती
आपको बता दें कि चाहे वह देश का प्रधानमंत्री हो या राष्ट्रपति, उनकी सैलरी का 30 फीसदी हिस्सा कटता है. 2020 में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के द्वारा दी गई
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपालों और सांसदों के वेतन में 30 फीसदी कटौती की कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का यह कथन था कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपालों ने स्वेच्छा से वेतन कटौती का फैसला किया है. कोरोना महामारी को देखते हुए यह निर्णय उनके द्वारा लिया गया.
भारत के PM की सैलरी Supreme Court के जज से भी कम
क्या आप जानते हैं कि हमारे देश के Pradhanamntri Salary Supreme Court के जज से भी कम है. यदि आपको इस बात पर ताज्जुब हो रही है, तो नीचे राष्ट्रपति से लेकर सांसद तक सैलरी दी गई है. आप इस पर एक नजर डाल सकते हैं –
Post | Salary ( Per Month) | Salary ( Basic Pay) |
President | 3,50,000 | |
Vice President | 4,00,000 | 2,80,000 |
Prime Minister | 2,00,000 | 1,60,000 |
Governors | 3,50,000 | 2,45,000 |
Chief Justice of India | 2,80,000 | 1,96,000 |
Advocate of Supreme Court | 2,50,000 | 1,75,000 |
Chief Election Officer of India | 2,50,000 | 1,75,000 |
Member of Parliament | 1,00,000 | 75,000 |
इस प्रकार से हमने PM Narendra Modi Salary के विषय में जाना. यदि देखा जाए तो इनकी सैलरी Supreme Court के जज से भी कम होती है.