Pariksha Pe Charcha 2023 : पिछले साल 2021 की तरह इस बार भी शिक्षा मंत्रालय (Ministry of
Education of India) की ओर से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
PM मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को करेंगे संबोधित:
आपको बता दें की इस ‘परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2023)’ कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं से पहले
PM नरेंद्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करेंगे. वहीं परीक्षा पे चर्चा 2023 के लिए अभी
Online Registration हो रहा है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 30 December, 2022 तक कर सकते हैं. परीक्षा पर
चर्चा के बाद इसमें शामिल प्रतिभागियों को Certificate मिलेगा. इसे डाउनलोड कर सेकेंगे।
छात्रों को मिलता है PM मोदी से बात करने का मौका:
बता दें परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2023) कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी छात्रों को उनके सपनों और
लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित करते हैं. इस दौरान कुछ छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को PM मोदी से बात
करने का मौका मिलता है. आपको बताते चलें की परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2023) कार्यक्रम में
शामिल होने के लिए प्रतिभागियों (Participants) को एक निश्चित Subject पर लिखना होता है।
Pariksha Pe Charcha 2023 : महत्वपूर्ण तिथियां
Online Registration शुरू : 25 Nov., 2022
Online Registration की अंतिम तिथि : 30 Dec., 2022
Pariksha Pe Charcha 2023 कार्यक्रम की तिथि : अभी घोषित नहीं है
Pariksha Pe Charcha 2023 : कैसे करें रजिस्ट्रेशन
● सबसे पहले My Govt. की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। Click Here
● होम पेज पर मौजूद “Participate Now” पर क्लिक करें।
● अब Student, Parent and Teacher अपने अपने सेक्शन में जाकर Login करें।
● मांगी गई जानकारियां Online Application Form में भरे।
● अब सबमिट करके Confirmation पेज डाउनलोड करें।
Pariksha Pe Charcha 2023 : कैसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट
● सबसे पहले My Govt. की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। Click Here
● होम पेज पर जाकर अपने Registration क्रेडेंशियल से Login करें।
● लॉग इन (Login) के बाद Certificate Download करने का लिंक मिलेगा।
● मांगी गई जानकारी देने के बाद Certificate स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
● इस Certificate का प्रिंट निकाल लें।
Follow on Google | Click on Star |