Free Gas Cylinder : राशन कार्ड धारकों (Ration Cardholder) के लिए बड़ी खुशखबरी है।
अगर आपके पास भी Ration Card है तो अब आपको सरकार की ओर से Free Gas Cylinder मिलेगा।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
वहीं इस बार त्योहारी सीजन में आप सरकार की इस Free Gas Cylinder सुविधा का फायदा ले सकते हैं।
आइए आपको बताते हैं कि कौन लोग इस Free Gas Cylinder सरकारी सुविधा का फायदा ले सकता है।
3 सिलेंडर का नहीं देना होगा पैसा:
बता दें उत्तराखंड सरकार की ओर से राशनकार्डधारकों (Ration Cardholder) को यह सुविधा दी जाती है।
अगर आप भी उत्तराखंड में रहते है तो Ration Card के जरिए एक साल में 3 Free Gas Cylinder ले सकते हैं.
इन कार्डधारकों को ही मिलेगा फायदा:
बता दें की वित्तीय वर्ष 2022-23 में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों (Antyodaya Ration Card Holders)
को तीन गैस सिलेंडर रिफिल (Free Gas Cylinder Refill) कराने के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा।
वहीं पात्र Antyodaya card Ration Card Holders की ही राज्य सरकार की इस सुविधा का फायदा मिलेगा।
हर साल 3 LPG सिलेंडर मुफ्त पाने की पात्रता:
● लाभार्थी का उत्तराखंड का निवासी होना अनिवार्य (Must Be A Resident Of Uttarakhand) है।
● साथ ही पात्र लाभार्थी Antyodaya Card Ration Card Holders होना चाहिए।
● Antyodaya card Ration Card Holders को गैस कनेक्शन कार्ड से जोड़ना होगा।
कब-कब मिलेंगे Free Gas Cylinder:
उत्तराखंड सरकार (Uttrakhand Govt) ने बताया कि Antyodaya Card Ration Card Holders को
आपको बता दें की पहला सिलेंडर April से July के बीच में दिया जाएगा. इसके अलावा दूसरा सिलेंडर August से
November और तीसरा सिलेंडर December से March के बीच में मिल जाएगा।
किन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा:
आपको बताते चलें की यदि अंत्योदय उपभोक्ता गैस एजेंसी से अपने गैस कनेक्शन (Gas Connection) की मैपिंग
नहीं कराते हैं तो वे 3 Free Gas Cylinder लाभ से वंचित हो जाएंगे. Uttrakhand Govt के इस फैसले से
राज्य (Uttrakhand) के करीब 2 लाख Antyodaya Card Ration Card Holders को फायदा होगा।
वहीं इस योजना (3 Free Gas Cylinder Scheme) पर कुल 55 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।