Aadhaar Card Big Update : अगर आपको भी अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) में एड्रेस आदि
अपडेट कराना है तो यह खबर आपके काम की है। (Aadhaar Card Address Updates)
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
UIDAI ने जारी किया आधार से जुड़ा यह नया नियम:
बता दें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India- UIDAI) की
तरफ से नया नियम बनाया गया है. इस नियम के तहत UIDAI ने निवासियों को यह सुविधा दी है कि वह अपने
परिवार के मुखिया की सहमति से ऑनलाइन Aadhaar Card में अपने पते को अपडेट करा सकते हैं।
Unique Identification Authority of India- UIDAI की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि परिवार
के मुखिया से संबंध को दर्शाने वाला कोई भी दस्तावेज जमा कर पते को Online अपडेट किया जा सकता है।
इन दस्तावेजों को कर सकते हैं यूज:
बता दें ऑनलाइन इस तरह पता अपडेट (Online Aadhaar Card Address Update) कराने के लिए
आप दस्तावेज के रूप में Ration Card, Marksheet, Marriage Certificate and Passport आदि को
यूज कर सकते हैं. वहीं इन Documents पर परिवार के मुखिया और उस व्यक्ति दोनों के नाम और संबंध लिखा
होना चाहिए. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि UIDAI की तरफ से कहा गया कि यदि किसी व्यक्ति के
पास इस तरह का कोई दस्तावेज (Required Documents) नहीं है तो वह परिवार के मुखिया की
तरफ से निर्धारित प्रारूप में दिया गया Self Declaration Form को भी जमा कर सकता है।
इन लोगों के लिए मददगार साबित होगा यह बदलाव:
Unique Identification Authority of India- UIDAI की तरफ से जारी बयान के अनुसार, परिवार के
मुखिया की सहमति से Address को ऑनलाइन ढंग से Aadhaar Card में अपडेट करने की सुविधा किसी के
बच्चों, पत्नी या माता-पिता जैसे उन करीबी रिश्तेदारों के लिए काफी मददगार होगी जिनके पास अपने नाम पर
सहयोगी दस्तावेज (Supporting Documents In The Name) नहीं हैं. विभिन्न कारणों से लोग शहरों एवं
कस्बों को बदलते रहते हैं, ऐसे में यह सुविधा लाखों लोगों के लिए मददगार साबित होगी।
नई सुविधा पहले से जारी सुविधा से अलग:
आधार में दर्ज पते को अपडेट (Online Aadhaar Card Address Update) करने की नई सुविधा पहले
से जारी सुविधा से अलग है. Unique Identification Authority of India- UIDAI पहले से ही पते के वैध
दस्तावेजों के आधार पर अपडेट करने की सुविधा देता है। UIDAI की तरफ से यह भी कहा गया कि 18 साल से
ज्यादा उम्र के किसी भी व्यक्ति को परिवार का मुखिया माना जा सकता है, वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ
अपना पता साझा कर सकता है. ‘माई आधार’ पोर्टल पर जाकर पते को ऑनलाइन अपडेट (Online Aadhaar
Card Address Update) किया जा सकता है. इसके लिए 50 रुपये का शुल्क तय किया गया है।
Follow on Google | Click on Star |