Friday, March 29, 2024
HomeIndiaबड़ी खबर : अब Metro की टिकट के लिए लाइन में लगने...

बड़ी खबर : अब Metro की टिकट के लिए लाइन में लगने की झंझट खत्म! WhatsApp से ऐसे करें बुक, जाने सबसे आसान प्रोसेस

Metro Ticket Book Online : अगर आप Metro में सफर (Travel) करते हैं तो आपकी सबसे बड़ी Tension

होगी Ticket लेने की. टिकट की लाइन काफी लंबी रहती है. टिकट खरीदने के लिए हमें काफी Time के लिए लाइन

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

में खड़ा होना पड़ता है. लेकिन Bangalore Metro ने इसका भी जुगाड़ निकाल लिया है।

अब वॉट्सएप के जरिए बुक करें मेट्रो टिकट:

बताते चलें की Bangalore में अब सफर करने के लिए Whatsapp के जरिए Ticket Book कर सकते हैं।

QR-Code के जरिए Ticket Book किया जा सकता है. इसके बाद आपको लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।

Namma App या फिर WhatsApp के जरिए टिकट को खरीदा जा सकता है. Namma App एंड्राइड और

iOS यूजर्स के लिए अवेलेबल (Available) है. वॉट्सएप के जरिए टिकट बुक करने वाली Bangalore Metro

पहली Metro बन गई है. बेंगलुरु के बाद Delhi में भी यह सुविधा शुरू हो सकती है।

WhatsApp से कैसे करें मेट्रो टिकट बुक?

● WhatsApp के जरिए बेंगलुरु की मेट्रो टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले Smartphone में

BMRCL वॉट्सऐप चैटबॉट(Chatbot) नंबर 8105556677 सेव करना होगा।

● टिकट बुक (Bangalore Metro Ticket Book) करने के लिए आपको सबसे पहले मैसेज भेजना होगा।

● आप किस Metro स्टेशन से चढ़ना चाहते हैं और किस मेट्रो स्टेशन तक जाना चाहते हैं इसकी जानकारी देनी होगी.

● उसके बाद पेमेंट ऑप्शन (Payment Options) आ जाएगा।

● जहां बताया जाएगा कि सफर (Bangalore Metro Ticket Book) के कितने रुपये लगेंगे।

● यूजर्स को Bangalore Metro Ticket के लिए UPIs और नेटबैकिंग से पेमेंट करना होगा।

● फिर QR-Code जनरेट हो जाएगा।

● यह सर्विस सिर्फ अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा (English and Kannada Language) में उपलब्ध है।

जो आपको Metro Ticket मिलेगी, उसके Entry और Exit Gate पर Scan करना होगा।

क्या हैं नियम?

बता दें की जिस दिन आप टिकट बुक (Bangalore Metro Ticket Book) करेंगे. वो सिर्फ उसी दिन के लिए

होगी. अगले दिन वो Cancel हो जाएगी. दूसरे दिन के लिए आपको फिर टिकट बुक (Bangalore Metro

Ticket Book) करनी होगी. अगर आप सफर नहीं करते हैं तो पैसा रिफंड (Money Refund) हो जाएगा।

बता दें, यूजर्स को टिकट (Bangalore Metro Ticket Book) पर 3 परसेंट का Discount भी मिलेगा।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.