Thursday, March 28, 2024
HomeIndiaUPI Registration : डेबिट या ATM कार्ड नहीं अब आधार कार्ड से...

UPI Registration : डेबिट या ATM कार्ड नहीं अब आधार कार्ड से ऐसे सेट करें UPI PIN, जानिए क्या है सही तरीका…?

UPI Registration Using Aadhaar Card : अगर आप अपना Unified Payments Interface – UPI

अकाउंट बनाना चाहते हैं, साथ ही आपके पास Debit /ATM Card भी नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं

है. अब यह मुश्किल काफी आसान हो गई है. आप बिना ATM Card के भी Unified Payments Interface –

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

UPI अकाउंट बना सकते है. अब यह काम Aadhar Card के जरिये किया जा सकेगा. इस बारे में पंजाब

नेशनल बैंक (Panjab National Bank – PNB) ने जानकारी साझा की है. जानिए क्या है तरीका…

PNB बैंक ने की ये घोषणा:

बताते चलें हाल ही में Panjab National Bank – PNB ने घोषणा की है कि उसने अपने ग्राहको आधार-आधारित

One Time Password- OTP प्रमाणीकरण का उपयोग करके Unified Payments Interface – UPI

को रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे पहले, UPI बनाने के लिए, ग्राहकों को Registration करते समय एक PIN

Set करने के लिए One Time Password- OTP प्रमाणीकरण के लिए अनिवार्य रूप से एक वैध Debit

Card Number का उपयोग करना पड़ता था. यह प्रक्रिया कई बैंक खाता धारकों के लिए प्रतिबंधित थी,

लेकिन अब जिनके पास Debit Card Number नहीं है. वह भी उपयोग कर सकते है।

PNB ने जारी किया ये ट्वीट:

बताते चलें Panjab National Bank – PNB ने अपने आधिकारिक Twitter अकाउंट पर जानकारी दी है.

Panjab National Bank – PNB ने बताया कि, क्या आप जानते हैं? Unified Payments Interface –

UPI के लिए पंजीकरण करने के लिए आपको अपने Debit Card की आवश्यकता नहीं है. आधार कार्ड के

साथ यूपीआई (UPI) तरंग की सवारी करें और स्कैन करें. अधिक जानकारी के लिए देखें।

UPI को खुद करें सेट, ये है स्टेप:

National Payments Corporation of India- NPCI की वेबसाइट के अनुसार, “Aadhaar OTP की

शुरूआत UPI को Set/Reset करने का एक बेहतर और आसान तरीका है और यह उन ग्राहकों के लिए सुविधा है,

जिनके पास डेबिट कार्ड (Debit Card) नहीं है. वे भुगतान के लिए Unified Payments Interface –

UPI प्लेटफॉर्म का अनुभव करना चाहते हैं। ये है स्टेप जानिए क्या है तरीका….

● आधार का उपयोग करके अपना UPI पिन, सेट करें।

● UPI ऐप पर नया UPI पिन सेट करें।

● आप उसके लिए Aadhaar Based Verification चुनें।

● Aadhaar Card के अंतिम 6 अंक टाइप करके मान्य कर सकते है।

● पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) पर प्राप्त OTP दर्ज करें।

● इसके बाद Accept करें और सहमति प्रदान (Give Consent) करें।

● PNB बैंक के सत्यापन के बाद, एक नया UPI PIN दर्ज करके पुष्टि कर सकते है।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.