Thursday, March 28, 2024
HomeIndiaWhatsApp का नया फीचर : अब कोई नहीं ले पाएगा फोटो-वीडियो की...

WhatsApp का नया फीचर : अब कोई नहीं ले पाएगा फोटो-वीडियो की स्क्रीनशॉट, जानिए पूरी डिटेल्स…

WhatsApp New Feature : WaBetaInfo के मुताबिक, Mark Zuckerberg चाहते हैं कि व्यू वन्स

मैसेज (View Once Message) के Screenshot लेना बंद हो. कंपनी ऐप के एक नए वर्जन की टेस्टिंग

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

(New Version Testing) कर रही है, जिससे App में Message आने के बाद स्क्रीनशॉट लेना असंभव हो

जाएगा. जो लोग Play Store से लेटेस्ट बीटा इंस्टॉल करते हैं, उनके पास इस सुविधा तक पहुंच होती है.

Whatsapp ने इस साल की शुरुआत में View Once नाम का Feature जारी किया था. यूजर अब अपने

संपर्कों को Photos & Movies भेज सकते हैं जो उन्हें देखने के बाद उनकी बातचीत से गायब हो जाते हैं।

स्क्रीनशॉट हो जाएगा ब्लैक:

बता दें की अपडेट का मकसद Whatsapp यूजर्स को बेहतर गुमनामी प्रदान करना है. हालांकि, अगर रिसीवर

बातचीत को Screenshot करता है, तो पूरे बिंदु को रद्द कर दिया जाता है. यूजर्स के पास अब Screenshot के

माध्यम से एक बार देखे गए Message को कैप्चर करने का विकल्प नहीं होगा. वे जो भी Screenshot लेंगे वह

सिर्फ Black Screen शो होगा. भले ही Chat में कोई Message हो जो कुछ सेकंड में समाप्त हो जाएगा, फिर

भी Receiver बातचीत का Screenshot कैप्चर कर सकता है. लेख के अनुसार, यह इस तथ्य के कारण है कि

New Function का उपयोग केवल एक बार Photos & Movies देखने के लिए किया जा सकता है।

हमेशा रहें सतर्क:

बता दें तस्वीरों और फिल्मों (Photos & Movies) को Share करने, Export करने या Save के विकल्प के

बिना केवल एक बार देखा जा सकता है. हालांकि, रिसीवर अभी भी किसी अन्य Mobile Device का उपयोग करके

एक Photo कैप्चर कर सकता है. नतीजतन, आपको एक बार मैसेज भेजने के दौरान हमेशा सतर्क रहना चाहिए।

जल्द रिलीज होगा ये फीचर:

बता दें की इसके उलट WhatsApp अब अपने यूजर्स के लिए Polling Capabilities जारी कर रहा है।

वहीं WaBetaInfo का दावा है कि Android के लिए WhatsApp बीटा के लेटेस्ट अपग्रेड, वर्जन 2.22.21.16

के साथ, कुछ बीटा यूजर ग्रुप चैट (Beta User Group Chat) के अंदर चुनाव करने में सक्षम होंगे.

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.