WhatsApp Edit Messages : वॉट्सऐप एक नए फीचर (WhatsApp New Features) पर काम कर
रहा है जो यूजर्स (Whatsapp Users) को पहले से भेजे गए Message को Edit करने की सुविधा देगा।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर कर सकते है Edit:
WABetaInfo के मुताबिक टेक्स्ट के बगल में एक ‘Edited’ लेबल दिखाई देगा और Whatsapp Users
किसी Message को भेजने के 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं. ‘Message Edit करें’ फीचर यूजर को तय
समय के अंदर अपने मैसेज को एडिट (Message Edit) करने की अनुमति (Permission) देगा।
उन्होंने बताया की न्यू एडिट फीचर “Delete Message” फीचर का एक विकल्प होगा।
जैसा कि आप उपर दिए गए Tweet में Screenshot में देख सकते हैं, Message Edit होने पर “Edit” लेबल
दिखाई देगा. साथ ही WhatsApp आपको किसी मैसेज को Edit करने के लिए ठीक 15 मिनट का Time देगा.
जैसा कि सभी के लिए Delete किए गए मैसेजों के साथ होता है. हालांकि WhatsApp यह नहीं बता सकता है कि
आपका मैसेज (Whatsapp Message) वास्तव में एडिट हो जाएगा या नहीं. यदि Receiver एक तय समय
के अंदर अपने डिवाइस को चालू नहीं करता है तो शायद आपका Message एडिट ना हो. WhatsApp ने अभी
तक इस खास फीचर (WhatsApp Edit Messages Feature ) की रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी
है. हमेशा की तरह, हम आपको इस वेबसाइट पर एक नए पोस्ट में सूचना देंगे।