Thursday, March 28, 2024
HomeIndiaUIDAI Big Update : अब आधार कार्ड से नहीं उठा पाएंगे किसी...

UIDAI Big Update : अब आधार कार्ड से नहीं उठा पाएंगे किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ, UIDAI ने ट्वीट कर दी ये बड़ी जानकारी…!!

UIDAI Update : आधार कार्ड धारकों (Aadhaar Card) के लिए बड़ी खबर (Big News) है। Unique

Identification Authority of India- UIDAI की तरफ से Aadhaar Card को लेकर बड़ा अपडेट जारी

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

किया गया है। UIDAI ने बताया है कि अब आप आधार नंबर (Aadhaar No.) के जरिए सरकारी योजनाओं यानि

(Govt Scheme) का फायदा नहीं ले पाएंगे. अगर आप किसी भी सरकारी (Govt.) या फिर गैर सरकारी योजना

(Non. Govt Scheme) का फायदा लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक जरूरी अपडेट करना होगा।

UIDAI ने किया ये ट्वीट:

बताते चलें की UIDAI ने इस अपडेट के बारे में Tweet करके जानकारी दी है. UIDAI ने ऑफिशियल Tweet में

लिखा है कि आपको हमेशा अपने POI और POA डॉक्युमेंट्स को Update करके रखना होगा. अगर आप

POI और POA को अपडेट करके नहीं रखेंगे तो आपको किसी भी तरह की सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं

(Government & Non Government Schemes) का फायदा नहीं मिलेगा।

कितना देना होगा चार्ज?

बताते चलें की अगर आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) POI/POA डॉक्युमेंट को अपडेट कराते हैं तो

इसके लिए आपको Online 25 रुपये और Offline 50 रुपये खर्च (Expenses) करने होंगे।

क्या होता है POI/POA ?

बता दें की ‘POI” और ‘POA’ को Proof of Identity और Proof of Address कहते हैं। UIDAI की तरफ से

1 July, 2022 को सूचना जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि ‘POI” और ‘POA’ अपडेट करने के लिए

आपको ऐसे Documents की जरूरत होगी, जिसमें आपका Name और Photo दोनों ही हों. इसको अपडेट

कराने के लिए PAN Card, E-PAN, Ration Card, Voter Card, DL जैसे डॉक्युमेंट्स को दे सकते हैं।

अपडेशन है जरूरी:

बता दें की Aadhaar Card आज के समय में हम सभी के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट (Required Document)

है, जिसके बिना कोई भी Govt. या फिर Private कम करना मुश्किल है. फिलहाल आज के समय में आप सभी

काम Online Update करा सकते हैं. इशके लिए आपको 25 या फिर 50 रुपये खर्च करने होते है।

आप जो भी अपडेशन (Aadhaar Card Updation) चाहते हैं उसी हिसाब से आपको रुपये खर्च करने होते हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.