UIDAI News Update : अगर आप अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) में Online जाकर कुछ अपडेट
करना चाहते हैं तो अब बिलकुल Free में कर सकेंगे. बता दें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि Unique
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Identification Authority of India- UIDAI ने नागरिकों को मुफ्त में Aadhaar Card के लिए
ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट (Online Document Update) करने की सुविधा प्रदान करने का फैसला किया
है। बता दें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि UIDAI के इस फैसले से लाखों लोगों को फायदा होगा।
UIDAI ने इस वजह से लिया फैसला:
आपको बता Digital India Mission को बढ़ावा देने के तहत UIDAI ने ये फैसला लिया है. साथ ही लोगों से
अपील की है कि MyAadhaar Portal पर जाकर मुफ्त में Document Update Facility का लाभ उठा सकते
हैं. मुफ्त में ये सुविधा केवल तीन महीने के लिए उपलब्ध होगा. 15 March, 2023 से लेकर 14 June, 2023 तक
ये सुविधा उपलब्ध है. MyAadhaar Portal पर Online Document Update करने के लिए कोई फीस
का भुगतान नहीं करना होगा लेकिन आधार सेंटर्स (Aadhar Centers) पर जाकर डॉक्यूमेंट अपडेट
(Online Document Update)) करने पर 50 रुपये फीस देने होगा जैसा पहले लगता आया है।
बता दें जिन नागरिकों का Aadhaar Card 10 साल पहले बना है और कभी अपडेट नहीं हुआ है उन्हें
UIDAI अपना डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करने के लिए प्रूफ ऑफ आईडेंटिटी (Proof of Identity) और पते का
प्रूफ (Proof of Address) फिर से रिवैलिडेट करने को कह रही है. इससे ऑथेनटिफिकेशन के सफलता में तेजी
आएगी, इज ऑफ लिविंग में सुधार होगा साथ Delivery Service में भी सुधार देखने को मिलेगा।
अगर किसी को अपने डेमोग्रफिक डिटेल्स जैसे Name, Date Of Birth, Address और दूसरे चीजों में बदलाव
करना है तो वे लोग रेग्युलर Online Update Service का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर नजदीक के आधार
सेंटर्स पर जाकर बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए नॉर्मल चार्ज (Normal Charge) लगेगा।
ऐसे करें ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट:
● नागरिकों को MyAadhaar Portal अपने आधार नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा।
● रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक One Time Password- OTP आएगा।
● Documents अपडेट पर क्लिक करना होगा और मौजूदा डिटेल्स डिसप्ले हो जाएगा।
● आधार होल्डर (Aadhaar Card Holders) को डिटेल्स वेरिफाई करना होगा।
● सब सही होने पर हायपरलिंक (Hyperlink) पर क्लिक करना होगा।
● अगले स्क्रीन में Proof Of Identity और पते का प्रूफ ड्रॉपडाउन लिस्ट से सेलेक्ट करना होगा।
● और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड (Documents Upload) करना होगा।
● अपडेट और मंजूर किए जाने के बाद Proof Of Identity और Address Proof भारतीय विशिष्ट
पहचान प्राधिकरण यानि UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर दिखने लगेगा।