Thursday, March 28, 2024
HomeIndiaFree Gas Cylinder : राशन कार्ड धारकों की चमकी किस्मत! अब हर...

Free Gas Cylinder : राशन कार्ड धारकों की चमकी किस्मत! अब हर साल मिलेंगे 3 फ्री गैस सिलेंडर, बस इसी महीने कर लें ये काम, जाने डिटेल्स

Free Gas Cylinder : बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी(Big Good News) है।

हर साल फ्री मिलेंगे LPG सिलेंड:

बताते चलें की अब आपके पास साल भर में 3 गैस सिलेंडर फ्री(3 GAS Cylinder Free) पाने का मौका है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

दरअसल, सरकार(Government) गरीबों की हर सम्भवतः मदद की कोशिश कर रही है।

पहले Free Ration और अब Ration Card धारकों के लिए Free Gas Cylinder देने जा रही है।

वहीं सरकार(Government) के इस फैसले से लोगों को काफी हद तक राहत(Great Relief) मिली है।

आइये जानते हैं कैसे आपको इस Free Gas Cylinder का लाभ मिल सकता है।

राशन कार्ड धारकों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर:

अगर आप भी अन्त्योदय कार्ड(Antyodaya Card) लाभार्थी हैं तो आपकी अब बल्ले-बल्ले होने वाली है।

अब आपको Uttrakhand Government की तरफ से Free Gas Cylinder दिए जाएंगे।

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, राशन कार्डधारक(Ration Card

Holders) को सालाना तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त(3 LPG Gas Cylinder Free) में दिए जाएंगे।

हालांकि इससे उत्तराखंड सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा, लेकिन आम लोगों को फायदा मिलेगा.

इस ऐलान के साथ ही इसमें कुछ Rules & Conditions भी है, जिनका पालन करना जरूरी होगी.

उसके बाद ही आपको सिलेंडर(3 LPG Gas Cylinder Free) मिल सकेंगे।

जानिए किसे मिलेगा इस योजना का लाभ?

● सरकार के Free 3 Gas Cylinder का लाभ के लिए कुछ शर्तों का पूरा होना अनिवार्य है।

● लाभ्र्थी को उत्तराखंड के निवासी होना अनिवार्य है।

● इसके ल‍िए Antyodaya Ration Card धारकों को Gas Connection Card से लिंक होना जरूरी है।

जल्दी से कर लें यह काम:

अगर आप भी इस Free Gas Cylinder योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसी महीने यानी July, 2022 में अपने Antyodaya Ration Card को Link करा लें.

वहीं अगर आप दोनों को आपस में Link नहीं कराते हैं तो आप उत्तराखंड सरकार की Free Gas Cylinder की योजना से वंच‍ित रह जाएंगे।

सरकार ने कर ली पूरी तैयारी:

बता दें की सरकार(Uttrakhand Government) ने Free Gas Cylinder देने की तैयारी पूरी कर ली है।

इसके तहत ज‍िलेवार अंत्योदय उपभोक्ताओं की ल‍िस्‍ट भी स्‍थानीय Gas एजेंस‍ियों को भेज दी गई है और

Antyodaya Card धारकों का Ration Card- Gas Connection से लिंक करने के ल‍िए कहा गया है।

उत्‍तराखंड सरकार के इस न‍िर्णय के बाद प्रदेश के करीब 2 लाख Antyodaya Card धारकों को बड़ा लाभ होगा,

जबकि सरकार पर इस Free Gas Cylinder योजना से कुल 55 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.