Tuesday, March 28, 2023

Voter Card Online Apply : वोटर कार्ड बनाने के लिए नया पोर्टल जारी, घर बैठें फटाफट ऐसे करें अप्लाई, मिलेगी होम डिलीवरी…

New Voter ID Card Apply Online 2023 : भारत सरकार (Government of India) द्वारा प्रतिदिन भारत

के निवासी के लिए खुशियों की सौगात (Gift Of Happiness) भरी हो रही है। जी हाँ दोस्तों !

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

यदि आप भी भारत के मूल निवासी (Native of India) हैं और अभी तक आपने अपना Voter Card नहीं

बनवाया है, तो आपके लिए एक बार फिर नई खुशखबरी आई है। आपको बता दें केंद्र सरकार यानि Central

Government ने एक बार फिर से New Voter ID Card बनाने के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है।

जिसके माध्यम से आप घर बैठे नीचे दिए गए कुछ साधारण स्टेप को फॉलो कर ऑनलाइन के माध्यम से

अपना Voter Card बना सकते हैं। New Voter ID Card Apply Online 2023).

New Voter ID Card Apply Online 2023:

यदि आपकी आयु 18 वर्ष हो चूका है और अब तक आपने Voter ID Card के लिए Online Apply नहीं किया है,

तो बिना देर किए आप घर बैठे भारत सरकार (Govt Of India) द्वारा जारी इस नए पोर्टल के माध्यम से Online

Apply कर बना सकते हैं, क्यूंकि भारत सरकार द्वारा जारी इस नए पोर्टल में बिहार राज्य को भी शामिल किया गया है।

New Voter ID Card 2023 : फायदें

बता दें की भारत सरकार (Government Of India) द्वारा जारी किया गया नए पोर्टल के माध्यम से बनाया जाने

यह भी पढ़े :  SSC Naukri 2023 : सरकारी मंत्रालयों में 5369 पदों पर बंपर बहाली, 10वीं, 12वीं पास जल्द करें अप्लाई, ये रही पूरी डिटेल्स

वाला नए Voter ID Card के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक को इस कार्ड से मिलने वाली फायदें को

भलीं भातीं समझ लेना बेहद जरुरी है। नीचे आपको Voter ID Card के फायदें के बारे में बताया गया है।

● Voter ID Card का उपयोग न सिर्ग Vote डालने के लिए बल्कि अन्य बहुत से कामों में किया जाता है।

● Voter ID Card की जरुरत आपको Vote डालने के समय खास तौर पर पड़ती है।

● यह Voter ID Card भी एक प्रकार का आवश्यक दस्तावेज (Required Document) है।

● Voter ID Card का उपयोग आप अपने पहचान पत्र यानि Identity Proof के रूप में भी कर सकते हैं।

● आपका Voter ID Card कहीं जायब हो गया है और वोटर लिस्ट में आपका नाम नामांकित है, तो आप वोट दे सकते हैं।

● Voter ID Card से यह भी पता चलता है की आप भारत के मूल निवासी/ नागरिक हैं।

New Voter ID Card 2023 : पात्रता

आपको बताते चलें की भारत सरकार (Government Of India) द्वारा जारी किया गया नए पोर्टल के माध्यम से

बनाया जाने वाला नए Voter ID Card के लिए Online Apply करने से पहले आवेदक के पास कौन कौन सी

पात्रता मापदंडो (Eligibility Criteria) का होना अनिवार्य है। नीचे बताई गई है…

● नए Voter ID Card को बनवाने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

● नए Voter ID Card को बनवाने के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना जरुरी है।

यह भी पढ़े :  Post Office : रोजाना इस स्कीम में ₹333 रुपये करें निवेश, मिलेंगे 16 लाख रुपये, जानिए निवेश करने का तरीका

New Voter ID Card 2023 : जरूरी कागजात

बता दें की भारत सरकार द्वारा जारी किया गया नए पोर्टल के माध्यम से बनाया जाने वाला नए Voter ID Card के

लिए Online Apply करने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी। बिना

इन दस्तावेजों का आपका Voter ID Card नहीं आवेदन किया जा सकता है।)

● परमानेंट एड्रेस प्रूफ (Permanent Address Proof)

● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

● 10वीं पास सर्टिफिकेट (10th Pass Certificate)

● राशन कार्ड (Ration Card)

● मोबाइल नंबर (Mobile Number)

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

● ईमेल Id (Email Id)

New Voter ID Card 2023 : Login ID और Password ऐसे प्राप्त करें

● यदि आप भी आप अपना Voter ID Card बनाने के लिए Online Apply करना चाहते हैं, तो उसके लिए इस

नए पोर्टल के माध्यम से Voter ID Card बनाने के लिए आपको एक Login ID & Password की जरुरत होगी।

Login ID और Password को प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले इसके वेबसाइट पर जाना होगा।

(Login ID और Password को प्राप्त करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सामने दिया गया है।) Click Here

● ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Sign In का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।

● क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा,

● जिसमे आपको अपना Mobile Number और दिए गए Captcha डालकर OTP वेरीफाई करना है।

● OTP को Verify करने के बाद आपके सामने एक Registration Form खुलकर सामने आएगा।

यह भी पढ़े :  Teacher Naukri 2023 : कर्मचारी चयन आयोग ने टीचर्स के 3120 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से आवेदन शुरू, होनी चाहिए ये पात्रता

● रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

● Submit पर क्लिक करते हीं आपको Login ID और Password प्राप्त हो जायेगा।

● अब आप इस Login ID और Password की मदद से Voter ID Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।

How To Apply New Voter ID Card 2023 Online:

● सबसे पहले National Voter Service Portal के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

वैसे National Voter Service Portal – NVSP के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक सामने दिया हुआ है। Click Here

● ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Login का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको Click करना होगा।

● Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा,

● जहाँ आपको User ID और Password के माध्यम से Login करना होगा।

● Login करने के बाद आपको Guidelines to Avail Following Facilities का ऑप्शन मिलेगा,

● जहाँ पर आपको Form 6 (Register as a New Elector / Voter) के लिंक पर क्लिक करना होगा।

● लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा,

● जहाँ पर एक आवेदन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● फिर उस Form में पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।

● जानकारी भरने के बाद उसमें मांगे गए आवश्यक Documents को स्कैन कर अपलोड करना होगा।

● दस्तावेज को अपलोड करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को Save कर लेना है।

● अंत में भरे गए Online Application Form का एक प्रिंट निकल कर अपने पास रख लें।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.