Whatsapp Poll Feature : व्हाट्सएप (Whatsapp) दुनिया में सबसे लोकप्रिय Messaging ऐप है।
Whatsapp समय समय पर Add करता रहता है नए फीचर:
यूजर्स के Experience को बेहतर बनाने के लिए Whatsapp समय समय पर इसमें नए फीचर Add
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
करता रहता है। इसी क्रम में अब WhatsApp के कई नए फीचर्स की Testing चल रही है, जिसमें से कुछ फीचर्स
को तो Beta Testers के लिए Roll Out भी कर दिया गया है।
Whatsapp रोल आउट कर रहा है Polls क्रिएट फीचर:
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, Meta के स्वामित्व वाला यह Messaging ऐप, WhatsApp Polls क्रिएट करने की
सुविधा को अब One-to-One Chats में भी Roll Out कर रहा है. हालांकि, यह फीचर फिलहाल कुछ Lucky
Beta Testers के लिए ही आया है. इस फीचर की मदद से WhatsApp यूजर्स एक Poll क्रिएट कर उसे शेयर भी
कर सकते हैं. आज आइये WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं..।
WhatsApp पोल फीचर:
बताते चलें की WhatsApp के Upcoming फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने
अपनी हालिया रिपोर्ट में यह बताया है कि WhatsApp कुछ Beta Testers को One-to-One Chats के
लिए Polls फीचर दे रहा है. इससे पहले WhatsApp के कुछ बीटा टेस्टर्स को Whatsapp Group में Poll
बनाकर उसे Group Members के साथ शेयर करने की सुविधा दी थी. रिपोर्ट के अनुसार, अब Android
2.22.23.12 के WhatsApp beta अपडेट में कुछ यूजर्स One-to-One Chats में भी Polls क्रिएट कर
पा रहे हैं. इस फीचर के बारे में Report में बताया गया है कि इस फीचर की मदद से Poll Create करके यूजर
जल्दी से एक प्रश्न पूछ सकते हैं. Poll में कुछ डिफॉल्ट ऑप्शन (Difficult Option) देकर आप यह जान सकते
हैं कि किस ऑप्शन को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. रिपोर्ट में इसका Screenshot भी दिया गया है.
कैसे काम करेगा यह Poll फीचर?
बता दें की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स One-to-One Chats में भी Poll क्रिएट कर उसे Share कर पा रहे हैं।
इसका Interface ग्रुप जैसा ही है. शुरू में यूजर्स को यह समझ नहीं आ रहा था कि Whatsapp यूजर्स को अपनी
Personal Chat में Poll बनाने की सुविधा क्यों दे रहा था, लेकिन जब आपके पास कुछ पूछने के लिए पहले से
ही अलग-अलग Option हों तो यह कुछ पूछने का एक मजेदार तरीका होगा. फिलहाल One-to-One Chats
में Poll बनाने की सुविधा सिर्फ कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. यूजर्स को Google Play Store से
Android के लिए Whatsapp के लेटेस्ट वर्जन (Latest Version) को डाउनलोड करना पड़ेगा, अगर
इसके बाद भी आपको यह Whatsapp Poll फीचर नहीं मिल रहा है तो इसमें परेशान होने वाली कोई बात नही है।
जल्दी ही इस Whatsapp Poll फीचर को अन्य सभी यूजर्स के लिए भी Roll Out कर दिया जाएगा।