Friday, March 29, 2024
HomeIndiaAadhaar Card Update : क्या आपका आधार भी है इतना पुराना? तो...

Aadhaar Card Update : क्या आपका आधार भी है इतना पुराना? तो हो जाएं अलर्ट, UIDAI ने बताया- जल्द करें यह काम, वरना…

Aadhaar Card : बदलते वक्त (Changing Times) के साथ ही Aadhaar Card भारत (India) में एक बेहद

महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट (Important Documents) बन चुका है। (Aadhaar Card Update Process).

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

हर काम के लिए Aadhaar Card है जरूरी:

बता दें की आजकल किसी Government Scheme का लाभ उठाना हो या PAN Card बनवाना हो, यात्रा

करनी हो या जमीन (Property) खरीदना हो, बैंक खाता खुलवाने (Bank Account Opening) से लेकर

Income Tax Return दाखिल करने तक हर काम के लिए Aadhaar Card की आवश्यकता पड़ती है।

बता दें की Aadhaar Card के बिना किसी भी जरूरी काम को करना बहुत मुश्किल है।

2019 में शुरू हुई थी आधार कार्ड योजना:

आपको बता दें की आधार कार्ड योजना (Aadhaar Card Scheme) को भारत यानि India में पहली बार

28 January, 2009 में शुरू किया गया था. ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) को बनवाएं 10

साल से अधिक का वक्त हो गया है तो Aadhaar Card अपडेट करना बहुत जरूरी है।

10 साल पुराने Aadhaar Card को जरूर कराएं अपडेट:

बता दें की Aadhaar Card जारी करने वाली संस्था Unique Identification Authority of India-

UIDAI ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले 10 सालों में Aadhaar Card एक जरूरी आईडी

प्रूफ (ID Proof) के रूप में उभरा है. ऐसे में समय-समय पर इसे अपडेट (Aadhaar Card Update) करना

आवश्यक है. Unique Identification Authority of India- UIDAI ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया

कि Aadhaar Card Update करना ‘अनिवार्य’ नहीं किया गया है, लेकिन अगर आपके Aadhaar Card बने

हुए 10 साल से अधिक का वक्त हो चुका है तो ऐसे में UIDAI आपसे Aadhaar Card को अपडेट करने का

‘अनुरोध (Request)” करता है.नागरिक अपनी जरूरत के अनुसार My Aadhaar Portal या आधार केंद्र में

जाकर आधार अपडेट (Aadhaar Card Update) करवा सकते हैं. वहीं अगर आपको आधार में एड्रेस अपडेट

(Aadhaar Address Card Update) करवाना है तो इसके लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा।

आधार सेंटर में कराएं आधार अपडेट:

बताते चलें की Online माध्यम के अलावा आप अपने नजदीकी Aadhaar Center में भी जाकर आधार

अपडेट (Aadhaar Card Update) करवा सकते हैं. इसके लिए आप Appointment Book करवा सकते हैं.

अगर आपको Aadhaar Center के लिए अपॉइंटमेंट बुक करवाना है तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर

विजिट करें. यहां Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करके अपना सेंटर नाम, Pin Code डालकर

अपने नजदीकी Enrollment Center को चुनें. इसके बाद आपके सामने आधार सेंटर (Aadhaar Kendra)

का रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा. अब आप चाहें तो अपनी जरूरत के हिसाब से Time चुनकर Appointment लें.

बता दें की Appointment लेने पर आपको एक अपॉइंटमेंट नंबर मिलेगा. इस नंबर (Appointment

No.) को Aadhaar Kendra पर दें और पर आपके आधार संबंधित अपडेट को प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

देश के 93% युवाओं को बन चुका है Aadhaar Card:

आपको बताते चलें कि सरकारी आंकड़ों (Official Statistics) के मुताबिक देश (India) के करीब 0 से 5

साल तक के 93% युवाओं का आधार कार्ड (Aadhaar Card) बन चुका है। 31 March, 2022 तक 2.64 करोड़

बच्चों का Baal Aadhaar Card बन चुका है. वहीं जुलाई तक कुल 3.43 करोड़ बच्चों का Baal Aadhaar

Card बन चुका हैं. वहीं देश 93.41% 18 से अधिक युवाओं का आधार कार्ड UIDAI ने जारी कर दिया है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.