Friday, March 29, 2024
HomeIndiaबड़ी खबर : आ रहा है शराब बनाने वाली कंपनी का IPO,...

बड़ी खबर : आ रहा है शराब बनाने वाली कंपनी का IPO, SEBI ने दी हरी झंडी, यहां जानिए कमाई का मौका

Sula Vineyards IPO : अगर आपको भी आईपीओ (Initial Public Offering- IPO) में न‍िवेश यानि

Invest करना फायदे का सौदा लगता है तो आपके ल‍िए एक और मौका (One More Chance) आ गया है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

एक के बाद एक कई कंपन‍ियां ला रही है IPO:

आपको बता दें की इन द‍िनों एक के बाद एक कई कंपन‍ियां फंड एकत्र‍ित (Fund Collected) करने के ल‍िए अपना

आईपीओ (Initial Public Offering- IPO) लेकर आ रही हैं. ऐसे में आपका सतर्कता के साथ न‍िवेश (Invest

With Caution) करना जरूरी होता है. आप इसके ल‍िए क‍िसी Expert की राय भी ले सकते हैं. अब शराब बनाने

वाली कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) का Initial Public Offering– IPO) आने वाला है।

जुलाई में जमा क‍िया IPO के लिए ड्राफ्ट:

बताते चलें की सुला विनयार्ड्स के आईपीओ को (Sula Vineyards IPO) को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति

एवं विनिमय बोर्ड यानि SEBI की तरफ से मंजूरी यानि Approval भी म‍िल चुकी है. Sula Vineyards देश की

प्रमुख शराब प्रोड्यूसर और सेलर कंपनी है. कंपनी ने इस साल July, 2022 में ही पब्लिक इश्यू (Sula

Vineyards IPO) के लिए ड्राफ्ट जमा क‍िया था. यह IPO पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) होगा।

56 प्रकार की शराब का उत्पादन करती है कंपनी:

बता दें की Sula Vineyards के IPO में प्रमोटर्स, निवेशक (Investors) और अन्य शेयर धारक न‍िवेशकों

को 25,546,186 Equity Share की पेशकश करेंगे. आपको बता दें Sula Vineyards कंपनी Red, White

और Sparkling शराब की बिक्री करती है. यह 13 ब्रांड के तहत 56 प्रकार की शराब का उत्पादन करती है।

वर्ष 2022 में कंपनी का लाभ 52.14 करोड़ रुपये पहुंचा:

आपको बता दें की Sula Vineyards की तरफ से बताया गया क‍ि प‍िछले साल कंपनी की उत्‍पादन क्षमता 14.5

मिलियन लीटर शराब की थी. प‍िछले वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का लाभ कई गुना बढ़कर 52.14 करोड़ रुपये पहुंच

गया, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह महज 3.01 करोड़ रुपये था. कंपनी की खुद चार फैक्‍ट्र‍ियां हैं और दो कर्नाटक

व महाराष्‍ट्र (Karnataka and Maharashtra) में लीज पर ली हुई हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.